पटना । विशेष गहन पुनरीक्षण यानी एसआईआर को लेकर राजनीति धमने का नाम नहीं ले रही है। जेडीयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि राहुल गांधी और विपक्ष के लोग जानबूझकर शोर मचा रहे हैं।
जेडीयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए कहा, “एसआईआर पर कहीं से कोई दिक्कत नहीं है। बिहार में यह पूरी तरह से सफल रहा था। बिहार की जनता ने एसआईआर और एनडीए पर विश्वास जताया है। इसका परिणाम सभी ने बिहार विधानसभा चुनाव में देख लिया है।”
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए राजीव रंजन ने कहा कि एसआईआर को लेकर राहुल गांधी बेवजह बढ़ा-चढ़ाकर बता रहे हैं क्योंकि उनके पास करने के लिए और कुछ नहीं है। कांग्रेस पार्टी में नेता और कार्यकर्ता दोनों असहज हो गए हैं और इसके साथ ही इन लोगों के पास कोई और मुद्दा नहीं बचा है, जिससे वह जनता को गुमराह कर सकें।
उन्होंने कहा कि आने वाले समय में विपक्ष की समस्या और बढ़ने वाली है क्योंकि जनता को सच्चाई पता चल गई है और वह इनको नकारने लगी है। इसलिए ये लोग और परेशान हो गए हैं।
चुनाव आयोग देश में दूसरे चरण का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण (एसआईआर) करा रहा है। दूसरे चरण में देश के 12 राज्यों को एसआईआर के अंदर कवर किया गया है। दूसरे चरण के अंतर्गत पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु, राजस्थान, पुडुचेरी, मध्य प्रदेश, लक्षद्वीप, केरल, गुजरात, गोवा और छत्तीसगढ़ के अलावा अंडमान और निकोबार में एसआईआर प्रस्तावित है।
जेडीयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा, “कई देशों में बंटवारे खत्म हो गए हैं, जैसे बर्लिन की दीवार गिरने से पूर्व और पश्चिमी जर्मनी एक हो गए। इसी तरह, सिंध हमारा हिस्सा था। पाकिस्तान की हरकत की वजह से पीओके और बलूचिस्तान जैसे इलाकों में लोग पाकिस्तान की सरकार से नाखुश हैं, अगर पाकिस्तान अपनी दुश्मनी भरी हरकतें जारी रखता है, तो वे भारत के साथ फिर से एक होने की मांग कर सकते हैं। आने वाला समय अच्छा हो सकता है।”
–आईएएनएस











