यूपी : बुलंदशहर सड़क हादसे में अब तक 9 की मौत, दो की हालत गंभीर

बुलंदशहर । उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के खुर्जा में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में अब तक 9 लोगों की मौत हो गई है और कई घायल हैं। बुलंदशहर की जिलाधिकारी श्रुति शर्मा ने बताया कि घायलों में दो की हालत गंभीर बनी हुई है, जिन्हें आईसीयू में रखा गया है।

बुलंदशहर की जिलाधिकारी श्रुति शर्मा ने हादसे को लेकर पत्रकारों को बताया, “रविवार-सोमवार देर रात 2 बजे एक ट्रॉली और ट्रक के बीच टक्कर होने की सूचना मिली। जांच में पता चला कि जनपद कासगंज से करीब 60 लोग एक धार्मिक कार्य से राजस्थान जा रहे थे। तभी रास्ते में उनका एक्सीडेंट हो गया। इस हादसे में अब तक कुल 9 लोगों की मौत हो चुकी है। 10 घायलों को एएमयू में भर्ती कराया गया है, जिनका उपचार चल रहा है।”

उन्होंने बताया, “दो लोग आईसीयू में हैं, जिनकी हालत गंभीर बनी हुई है। कई घायलों को उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है।”

सरकार की तरफ से दी जाने वाली सहायता राशि के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा, “मुख्यमंत्री ने घोषणा की है कि हर मृतक के परिवार को 2-2 लाख रुपए की सहायता राशि प्रदान की जाएगी। जो गंभीर रूप से घायल हैं, उन्हें 50,000 रुपए की आर्थिक सहायता राशि दी जाएगी। हादसे में जितने भी घायल हुए हैं, उनका मेडिकल उपचार प्रशासन द्वारा किया जा रहा है।”

इससे पहले बुलंदशहर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) दिनेश कुमार सिंह ने हादसे की जानकारी दी थी। उन्होंने बताया था कि अलीगढ़ के बॉर्डर एनएच 34 पर एक बड़ा हादसा हुआ। एक ट्रैक्टर में करीब 60 लोग कासगंज थाना क्षेत्र के लोग राजस्थान जा रहे थे, तभी पीछे आ रहे टैंकर ने टक्कर मार दी। इस कारण ट्रैक्टर पलट गया और काफी संख्या में लोग घायल हो गए। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया है। 10 अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज भेजे गए।

उन्होंने बताया कि मौके से ट्रैक्टर हटा लिया गया है। जिस ट्रक से हादसा हुआ है, वह पुलिस कस्टडी में है। सभी कार्यवाही की जा रही है। प्राथमिकता घायलों का इलाज है। उसके लिए व्यवस्था की गई है।

बता दें कि मुख्यमंत्री ने घटना का संज्ञान लिया है। इस हादसे में मृतक के परिजनों को दो-दो लाख, जबकि घायलों को 50-50 हजार रुपए देने की घोषणा की है। इसके साथ सभी घायलों के इलाज का खर्च भी सरकार उठाएगी।

मुख्यमंत्री ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है।

–आईएएनएस

यूपी में 1 से 30 सितंबर तक चलेगा ‘नो हेलमेट, नो फ्यूल’ विशेष अभियान

लखनऊ । उत्तर प्रदेश में एक से 30 सितंबर तक ‘नो हेलमेट, नो फ्यूल' विशेष सड़क सुरक्षा अभियान संचालित किया जाएगा। यह अभियान जिलाधिकारी के नेतृत्व तथा जिला सड़क सुरक्षा...

भाजपा को संजय निषाद की धमकी, कहा- हमसे नहीं हो रहा फायदा तो गठबंधन तोड़ दे

लखनऊ । उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री एवं निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. संजय कुमार निषाद ने भारतीय जनता पार्टी को बड़ी धमकी दी है। उन्होंने कहा कि...

लखनऊ में सीबीआई की कार्रवाई, 10 लाख की रिश्वत लेते नारकोटिक्स ब्यूरो के दो इंस्पेक्टर गिरफ्तार

लखनऊ । केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने यूपी की राजधानी लखनऊ में नारकोटिक्स ब्यूरो के दो इंस्पेक्टरों को गिरफ्तार किया है। दोनों इंस्पेक्टरों की गिरफ्तारी 10 लाख रुपए की रिश्वत...

शुभांशु शुक्ला का लखनऊ आगमन पर हुआ भव्य स्वागत

लखनऊ । भारतीय वायु सेना के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला के परिवार के सदस्य और प्रदेश के कई लोग सोमवार को लखनऊ एयरपोर्ट पर एकजुट हुए। वे सभी अंतरिक्ष से...

अवंतीबाई लोधी की जयंती पर बोले अखिलेश यादव, ‘ उनके त्याग की वजह से हम खुली हवा में ले रहे सांस’

लखनऊ । समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने शनिवार को अवंतीबाई लोधी की जयंती पर उन्हें याद किया। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि अवंतीबाई ने आजादी की लड़ाई...

सीएम योगी की तारीफ करना विधायक पूजा पाल को पड़ा भारी, अखिलेश यादव ने पार्टी से किया निष्कासित

लखनऊ । समाजवादी पार्टी (सपा) की विधायक पूजा पाल को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ करना भारी पड़ गया है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पूजा पाल को तत्काल प्रभाव...

सीएम योगी का विपक्ष को जवाब, ‘यूपी में कोई स्कूल बंद नहीं, 40 लाख बच्चे शिक्षा से जुड़े’

लखनऊ । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में विपक्ष के 29,000 स्कूल बंद करने के आरोप को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था पहले से...

मायावती ने पक्ष-विपक्ष से की शांतिपूर्ण ढंग से यूपी विधानसभा सत्र चलाने की अपील

लखनऊ । उत्तर प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र की शुरुआत सोमवार से हो गई। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की सुप्रीमो एवं उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने पक्ष और...

राहुल गांधी के दावे गंभीर, इसकी जांच होनी चाहिए: अबू आजमी

मुंबई । समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता अबू आजमी ने मतदाता सूची में कथित हेरफेर और धार्मिक सम्मान के मुद्दे पर चिंता जताई। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में राहुल गांधी...

राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर उठाए सवाल, विपक्षी सांसद बोले- ‘उनके आरोपों में दम’, भाजपा नेताओं ने दिया जवाब

नई दिल्ली । लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि आयोग भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ मिलकर चुनावों में हेराफेरी...

अखिलेश ने ‘ऑपरेशन महादेव’ पर पूछा सवाल, पीएम मोदी बोले- ‘अंजाम तक पहुंचाए गए पहलगाम के गुनहगार’

नई दिल्ली । लोकसभा में 'ऑपरेशन सिंदूर' पर चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'ऑपरेशन महादेव' का जिक्र करते हुए विपक्ष के सवालों पर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि...

सपा प्रमुख अखिलेश यादव का सवाल, आतंकी हमलों को रोकने के लिए क्या कर रही सरकार?

लखनऊ । समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव ने सोमवार को पहलगाम आतंकी हमले, भारत की विदेश नीति और उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार पर तीखे सवाल उठाए। उन्होंने...

admin

Read Previous

एनसीआर में एक्यूआई अति उत्तम श्रेणी में, बारिश और तेज हवा से मौसम रहेगा एक हफ्ते तक सुहावना

Read Next

टीएमसी विधायक जीवन कृष्ण साहा गिरफ्तार, दीवार कूदकर भागने की कोशिश नाकाम

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com