मध्य प्रदेश को गौरवशाली और आत्मनिर्भर बनाने का अवसर: सीएम मोहन यादव

भोपाल । मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने विधानसभा के 70 वर्ष होने पर विधानसभा के एक दिवसीय विशेष सत्र को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि यह समय मध्य प्रदेश को सुखद, समृद्ध, सांस्कृतिक रूप से गौरवशाली और आत्मनिर्भर बनाने के अपने संकल्प को दोहराने का अवसर है।

मुख्यमंत्री यादव ने मध्य प्रदेश को आत्मनिर्भर, विकसित और समृद्ध बनाने के संकल्प पर विशेष सत्र में चर्चा का प्रस्ताव रखते हुए कहा कि विधानसभा का विशेष सत्र सभी के लिए सौभाग्य का विषय है। लोक कल्याणकारी राज्य के निर्माण के पथ पर अग्रसर व्यवस्था के लिए यह सत्र विशेष महत्व का है। विधानसभा की 70 साल की यात्रा हमारी लोकतांत्रिक यात्रा का प्रमाण है; यह सदन सत्ता का नहीं, जनता के विश्वास का मंदिर रहा है।

मुख्यमंत्री यादव ने कहा कि हमारी सरकार ने हाल ही में दो वर्ष पूर्ण किए हैं। जनता के कष्ट कम कर, उनके जीवन में खुशियों की बाहर लाना हमारी सरकार का प्रयास रहा है। मध्य प्रदेश वर्षों तक बीमारू राज्य के रूप में पहचाना जाता रहा। हमारी पार्टी की सरकारों ने बीमारू की छवि से निकालकर प्रदेश को विकासशील और संभावनाओं से परिपूर्ण राज्य बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। हम ऐसा प्रदेश बनाएंगे जहां चारों ओर हरियाली होगी, उद्योग- धंधों का जाल होगा, जहां बेरोजगारी और गरीबी नहीं होगी, सभी सुखी और संपन्न होंगे।

मुख्यमंत्री यादव ने कहा कि हमारा यह संकल्प पूर्ण होगा, क्योंकि हमारे नेता, नीति और नियत सभी स्पष्ट हैं। मुख्यमंत्री यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में हमने 11 दिसंबर को नक्सलवाद के लाल सलाम को आखिरी सलाम किया है।

मुख्यमंत्री यादव ने कहा कि प्रदेश में दो मेट्रोपॉलिटन क्षेत्र विकसित करने की योजना है। मालवा के साथ-साथ मध्य भारत- चंबल क्षेत्र और महाकौशल में भी सुव्यवस्थित विकास हो, इस उद्देश्य से कार्य योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है। प्रारंभिक रूप से इंदौर और भोपाल को मेट्रोपोलिटन क्षेत्र के लिए प्राथमिकता पर लिया गया है। वर्ष 2026 में ग्वालियर और जबलपुर को भी मेट्रोपॉलिटन सिटी के रूप में विकसित करने की दिशा में कार्य आरंभ होगा।

मुख्यमंत्री यादव ने कहा कि ग्राम विकास के क्षेत्र में भी गत दो वर्ष में गांव की समृद्धि, आत्मनिर्भरता और सुव्यवस्थित विकास के लिए कार्य किए गए। हर ग्राम पंचायत में पीएम किसान समृद्धि केंद्र की स्थापना का निर्णय लिया गया है। प्रत्येक विकासखंड में एक गांव को वृंदावन ग्राम बनाया जा रहा है।

मुख्यमंत्री यादव ने कहा कि शिक्षा जीवन का आधार है। नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के क्रियान्वयन में सबसे पहले मध्य प्रदेश ने पहल की। प्रदेश में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए संदीपनि स्कूल बनाए गए। मुख्यमंत्री यादव ने पूर्व केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री अर्जुन सिंह का स्मरण करते हुए कहा कि उन्होंने ही देश में नवोदय विद्यालय व्यवस्था की शुरुआत की। नवोदय विद्यालय ने देश की शिक्षा व्यवस्था में माइलस्टोन का काम किया। मानव संसाधन मंत्री रहते हुए अर्जुन सिंह ने उज्जैन में संदीपनी वैदिक संस्थान की स्थापना कर वेदों के अध्ययन- अध्यापन को प्रोत्साहित किया। यह हमारे अतीत का गौरवशाली पृष्ठ है। वर्तमान में गुणवत्ता शिक्षा के लिए प्रदेश में 370 संदीपनि स्कूल बनाए गए हैं।

मुख्यमंत्री यादव ने कहा कि पहला सुख निरोगी काया के विचार को प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में क्रियान्वित करते हुए हर जरूरतमंद को आयुष्मान योजना का लाभ उपलब्ध कराया जा रहा है। उज्जैन में प्रदेश की पहली मेडिसिटी और कॉलेज का निर्माण किया जा रहा है। प्रदेश में पीएमश्री एंबुलेंस सेवा के माध्यम से जरूरतमंदों को त्वरित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।

मुख्यमंत्री यादव ने कहा कि हमने लाड़ली बहना योजना की राशि बढ़कर 1500 रुपए कर दी है। लाड़ली बहना योजना की यह राशि महिला सम्मान और आत्मनिर्भरता का माध्यम बनी है। सैनिटेशन और हाइजीन योजना के अंतर्गत 20 लाख से अधिक बालिकाओं के खाते में 61 करोड़ रुपए से अधिक की राशि का अंतरण किया गया।

मुख्यमंत्री यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी द्वारा प्रदेश को दी गई पीएम मित्र पार्क की सौगात से मालवा निमाड़ अंचल में तीन लाख से अधिक लोगों को रोजगार और 6 लाख से ज्यादा कपास उत्पादकों को लाभ होगा।नवकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में मध्य प्रदेश दूसरे राज्यों से बहुत आगे है।

मुख्यमंत्री यादव ने कहा कि विकास और संस्कृति एक दूसरे के विरोधी नहीं एक दूसरे के पूरक हैं। हम अपनी सांस्कृतिक विरासत को नहीं भूल सकते। महाकाल लोक, राम वन गमन पथ, लोक परंपराएं यह सब हमारी पहचान है और यही पहचान हमारी शक्ति भी है। अपने ऐतिहासिक नायकों का सम्मान हमें हमारी विरासत से जोड़ता है। इसलिए सम्राट विक्रमादित्य, राजाभोज सहित 9 महापुरूषों के नाम पर राजधानी भोपाल में 9 द्वार स्थापित किए जाएंगे।

ओंकारेश्वर में 2195 करोड़ रुपए की लागत से हम आचार्य शंकर संग्रहालय अद्वैत लोकष् का निर्माण करा रहे हैं। श्री कृष्ण लीलाओं से जुड़े सभी तीर्थ स्थलों सांदीपनि आश्रम, नारायणा गांव, इंदौर का जानापाव और धार के अमझेरा को जोड़ कर श्री कृष्ण पाथेय के निमार्ण के लिए हमने श्रीकृष्ण पाथेय न्यास के गठन को स्वीकृति दी। मां क्षिप्रा के शुद्धिकरण के लिए 599 करोड़ की लागत से बनने वाली कान्ह क्लोज डक्ट परियोजना का भूमिपूजन किया गया है।

क्षिप्रा नदी पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 29 किमी घाट निर्माण कार्य जारी है। मुख्यमंत्री यादव ने कहा कि पर्यटन के क्षेत्र में मध्य प्रदेश ने अभूतपूर्व प्रगति की है। स्थिति यह है कि पहले कभी एक साल में जितने पर्यटक आते थे, उतने तो अब एक सप्ताह में आ रहे हैं। वर्ष 2024 में साढ़े 13 करोड़ रिकॉर्ड पर्यटक मध्य प्रदेश आए। हम अपने धार्मिक नगरों की पवित्रता के प्रति सजग हैं। इसलिए धार्मिक नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में शराब बिक्री पर प्रतिबंध लगाया गया है।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि सिंचाई, पेयजल और उद्योगों के लिए जल की उपलब्धता बढ़े, इसके लिए हमने उत्तर प्रदेश सरकार के साथ केन-बेतवा लिंक परियोजना का भूमि पूजन किया। राजस्थान सरकार के साथ पार्वती-कालीसिंध-चंबल लिंक परियोजना का कार्य प्रारंभ किया और तापी बेसिन मेगा रिचार्ज परियोजना के लिए महाराष्ट्र के साथ एमओयू किया। वर्ष 2024 को गौ संरक्षण एवं संवर्धन वर्ष घोषित किया गया। वर्ष 2025 को उद्योग और रोजगार वर्ष घोषित किया गया। वर्ष 2026 को कृषि वर्ष घोषित किया जा रहा है। हम प्रदेश के भविष्य को दृष्टिगत रखते हुए कार्य योजना बना रहे हैं।

–आईएएनएस

हिन्दुस्तान के साथ गद्दारी कर रही है कांग्रेस: संबित पात्रा

नई दिल्ली । भाजपा सांसद संबित पात्रा ने कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण के ऑपरेशन सिंदूर पर दिए बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस हिन्दुस्तान के साथ गद्दारी कर...

पीएम मोदी ने एआई इम्पैक्ट और ब्रिक्स समिट में शामिल होने के लिए इथियोपियाई प्रधानमंत्री को किया आमंत्रित

अदीस अबाबा । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने इथियोपियाई समकक्ष, अबी अहमद अली को एआई इम्पैक्ट समिट और ब्रिक्स समिट में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है। विदेश मंत्रालय...

इथियोपिया में प्रधानमंत्री मोदी को मिला सर्वोच्च सम्मान गर्व की बात: प्रतुल शाह देव

रांची । भाजपा प्रवक्ता प्रतुल शाह देव ने इथियोपिया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिले सर्वोच्च सम्मान की तारीफ की। उन्होंने कहा कि यह बदलते भारत की तस्वीर है, जिस...

‘सेना का अपमान बर्दाश्त नहीं’, कांग्रेस नेता के बयान पर राजकुमार चाहर की तीखी प्रतिक्रिया

नई दिल्ली । कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण द्वारा 'ऑपरेशन सिंदूर' को लेकर दिए गए बयान पर राजकुमार चाहर ने कड़ी आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि इस तरह के बयान भारतीय...

आतंकवाद के खिलाफ कड़े कदम उठाने से देश में शांति स्थापित होगी : पूर्व मंत्री उषा ठाकुर

भोपाल । मध्य प्रदेश की पूर्व मंत्री उषा ठाकुर ने ऑस्ट्रेलिया के बोंडी बीच पर हमले को लेकर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि यह दुर्भाग्य की बात है कि...

कश्मीर: पुलिस ने आतंकी नेटवर्क का किया भंडाफोड़, भारी मात्रा में फोन और सिम कार्ड जब्त

श्रीनगर । जम्मू-कश्मीर पुलिस की काउंटर इंटेलिजेंस कश्मीर (सीआईके) ने सोशल एक्टिविज्म की आड़ में छिपे एक आतंकी नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है। जम्मू-कश्मीर पुलिस के अनुसार, इस ऑपरेशन के...

सांसद राघव चड्ढा ने वित्त मंत्री को दिए तीन सुझाव, कर-मुक्त सीमा बढ़ाने की पैरवी

नई दिल्ली । आप राज्यसभा सांसद ने मंगलवार को संसद में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को तीन सुझाव दिए हैं। ये सुझाव भारतीय अर्थव्यवस्था को प्रोत्साहित करने और घरेलू...

मनरेगा विवाद पर बोले इमरान प्रतापगढ़ी, गांधी के नाम से क्या तकलीफ है?

नई दिल्ली । महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) का नाम बदलकर 'विकसित भारत-जी राम जी योजना' करने के प्रस्ताव को लेकर सियासत तेज हो गई है। इस...

प्रधानमंत्री मोदी की जॉर्डन यात्रा से दोनों देशों के आर्थिक रिश्तों को मिली नई दिशा, 5 महत्वपूर्ण समझौते हुए

नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जॉर्डन यात्रा ने भारत और जॉर्डन के रिश्तों को और मजबूत किया है। इस यात्रा के दौरान 5 महत्वपूर्ण समझौतों (एमओयू) पर हस्ताक्षर...

कार से म्यूजियम फिर एयरपोर्ट तक छोड़ने पहुंचे क्राउन प्रिंस, पीएम मोदी इथियोपिया के लिए रवाना

अम्मान । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मिडिल ईस्ट के देश जॉर्डन से अफ्रीकी देश इथियोपिया के लिए रवाना हो गए। यहां भी उनको क्राउन प्रिंस अल हुसैन बिन अब्दुल्ला द्वितीय छोड़ने...

कांग्रेस अपने काम से मतलब रखे, हर चीज में टांग न अड़ाए: संजय निषाद

लखनऊ । उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री संजय निषाद ने यमुना एक्सप्रेस हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के प्रति दुख जाहिर किया। साथ ही उन्होंने सड़क हादसों में कमी...

मुंबई एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग की बड़ी कार्रवाई, 33.42 किलो हाइड्रोपोनिक वीड जब्त

मुंबई । मुंबई एयरपोर्ट कस्टम्स ने 11 से 15 दिसंबर के दरमियानी बैंकॉक से आए 11 यात्रियों से 33.42 किलोग्राम हाइड्रोपोनिक वीड जब्त किया। पहले से मिली सूचना के आधार...

admin

Read Previous

ऑस्कर के लिए शॉर्टलिस्ट होने पर खुशी से झूमी ‘होमबाउंड’ की स्टारकास्ट

Read Next

हिन्दुस्तान के साथ गद्दारी कर रही है कांग्रेस: संबित पात्रा

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com