नयी दिल्ली । देश की सबसे बड़ी नाट्य संस्था राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय(एनएसडी) अब अपना रेडियो स्टेशन ओटी टी पलटफॉर्म और पॉडकास्ट भी शुरू करेगा।यह घोषणा आज यहाँ भारतीय रंगमहोत्सव के अवसर पर आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में एनएसडी के निदेशक चितरंजन त्रिपाठी ने की।
उन्होंने एक प्रश्न के उत्तर में बताया कि 27 जनवरी से शुरू हो रहे भारंगम में आपको रेडियो घर भी मिलेगा जिसमें आप हमारे नाटकों के ऑडियो संस्करण सुन सकेंगे।
उन्होंने कहा कि एनएसडी के पास उसके नाटकों का जखीरा है।हम उसे डिजिटल कर रहे हैं और जल्द ही आपको ओटीटी पलटफॉर्म पर उसे देख सकेंगे।
उन्होंने कहा कि एनएसडी सोशल मीडिया का भरपूर इस्तेमाल कर लोगों तक पहुंचना चाहता है और टेक्नोलॉजी का फायदा उठाना चाहता है ताकि लोग घर बैठकर पुराने नाटकों को सुन और देख सकें।
उन्होंने कहा कि इन माध्यमों से हम दुनिया के कोने कोने में पहुंच सकते हैं और यही हमारा मकसद है कि लोग अपने देश की समृद्ध और समावेशी नाट्य परम्परा को जान सकें।
गौरतलब है कि एनएसडी के पास उसके कई दिग्गज कलाकारों द्वारा निर्देशित और अभिनीत नाटकों के फुटेज और ऑडियो मौजूद हैं जो ऐतिहासिक महत्व के हैं और नई पीढ़िन ने उन्हें देखा नहीं केवल उनके बारे में सुना है।
— इंडिया न्यूज स्ट्रीम











