मुंबई, 1 अगस्त (आईएएनएस)| ‘ये तेरी गलियां’, ‘अपना टाइम भी आएगा’ और ‘क्यूं उत्थे दिल छोड़ आए’ जैसे लोकप्रिय शो का हिस्सा रह चुकीं अभिनेत्री रेमन सिंह का कहना है कि टेलीविजन के प्रति प्रतिबद्धता ने उन्हें बॉलीवुड फिल्मों में करियर नहीं बनाने दिया। रेमन ने आईएएनएस को बताया, “मैंने बॉलीवुड प्रोजेक्ट्स को तब छोड़ दिया जब मैं टीवी शो में मुख्य किरदार निभा रही थी। जब आप टेलीविजन की शूटिंग में व्यस्त होते हैं तो आपको उनके साथ शूट करने के लिए ज्यादातर समय उपलब्ध रहने की जरूरत होती है।”
अभिनेत्री ‘आर्मी’ और ‘घायल वन्स अगेन’ जैसी बॉलीवुड फिल्मों का हिस्सा रह चुकी हैं।
हालांकि अब वह बॉलीवुड में वापसी करने की इच्छुक हैं।
अभिनेत्री ने कहा, “अब मैं बॉलीवुड फिल्मों में वापस लौटने की उम्मीद कर रही हूं अगर भूमिका शक्तिशाली और सार्थक है। लेकिन फिर से मैं टीवी छोड़ना नहीं चाहती हूं। मैं सभी माध्यमों का आनंद लेना चाहती हूं, चाहे वह टीवी, बॉलीवुड या ओटीटी हो।”