नई दिल्ली 27 जनवरी।सरकार ने मीडिया और मनोरंजन उद्योग को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ावा देने के लिए 20 “वेव्स “अवॉर्ड देने की आज घोषणा की।
सूचना एवम प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आज यहां ‘वेव्स ‘प्लेटफार्म लांच करते हुए यह घोषणा की।
गैर तलब है कि भारत दुनिया में पहली बार विश्व ऑडियो एवम वीडियो सम्मेलन (वेव्स) आयोजित कर रहा है ।यह अवार्ड उस सम्मेलन के मौके पर घोषित किया जा रहा है।
इन पुरस्कारों के लिए नामांकन 15 फरवरी से शुरू हो रहे हैं।
श्री वार्ष्णेय ने बताया कि वेव्स अवार्ड 20 कैटगरी में दिए जाएंगे।इनमें 8 कैटगरी विशेष नामांकन के होंगे।
ये पुरस्कार वर्ष के सर्वश्रेष्ठ वीडियो,एनिमेशन , गेम, फ़िल्म विज्ञापन , पॉडकास्ट तथा संगीत नाट्य नृत्य में सर्वश्रेष्ठ वेब सीरीज़ के लिए दिए जाएंगे।
विशेष नामांकन पुरस्कार आजीवन उपलब्धि ,तकनीकी क्षेत्र में प्रभाव एवम सामाजिक प्रभाव डालनेवाले लोगों को दिए जाएंगे। समाज में बदलाव लाने वाली सामग्री के लिएप्रिंट ऑनलाइन आदि क्षेत्र में ये अवार्ड दिए जाएंगे।
— इंडिया न्यूज स्ट्रीम