नई दिल्ली । कांग्रेस पार्टी रविवार को दिल्ली में ‘वोट चोरी’ के मुद्दे पर बड़ी रैली कर रही है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं ने पलटवार करते हुए कहा है कि कांग्रेस पार्टी दिवालियापन की हालत में पहुंच गई है।
भाजपा सांसद जगदंबिका पाल ने लखनऊ में रविवार को समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत करते हुए कहा, “कांग्रेस पार्टी की आज की रैली ‘खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे’ जैसी है। वर्तमान में एसआईआर एक मुद्दा नहीं रहा है।”
उन्होंने कहा कि 90 दिन बिहार में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने एसआईआर के खिलाफ यात्रा की, लेकिन चुनाव के परिणाम उन्हें संकेत देने के लिए काफी थे। ‘चुनाव सुधार’ को लेकर पिछले दिनों संसद में 10 घंटे की चर्चा हुई। इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने विस्तार से विपक्ष के हर सवाल का जवाब देना शुरू किया तो विपक्ष के सांसद सदन छोड़कर भाग गए थे।”
कथित ‘वोट चोरी’ के खिलाफ कांग्रेस के विरोध पर लखनऊ में केंद्रीय राज्य मंत्री बीएल वर्मा ने कहा, “कांग्रेस ‘वोट चोरी’ का नारा लगाते-लगाते आज हाशिए पर आ चुकी है। सौ बार झूठ बोलने से वह सच नहीं हो जाता। जो लोग चोरी और गलत काम करते हैं, वे दूसरों को भी उसी नजर से देखते हैं।”
बीएल वर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भाजपा के कार्यकर्ता परचम लहराने का काम कर रहे हैं। राज्यवार भाजपा मजबूत होकर उभर रही है।
राजस्थान भाजपा के विधायक बालमुकुंद आचार्य ने कांग्रेस में परिवारवाद का जिक्र करते हुए राहुल गांधी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, “कांग्रेस मां, बेटे, दादा और पिता की पार्टी है, जिसके पास कोई विजन नहीं है। इस पार्टी में देश के प्रति कोई संवेदनशीलता नहीं है और भारतीय संस्कृति या मूल्यों के लिए कोई सम्मान नहीं है।”
उन्होंने कहा कि आजादी के बाद से कांग्रेस लूट और घोटालों में शामिल रही है और अब वह अपने ही कामों का नतीजा भुगत रही है। भ्रम पैदा करके और असली मुद्दों से बचकर और जिस तरह की लीडरशिप को वह बढ़ावा देती है, उससे कांग्रेस कई मायनों में अप्रासंगिक हो गई है।
–आईएएनएस











