नई दिल्ली ।आज़ादी के अमृत महोत्सव के तहत देश की आजादी की लड़ाई के इतिहास को अब एनीमेशन धारावाहिक के जरिए 15 अक्टूबर से दिखाया जाएगा। सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने आज यहां इस एनीमेशन धारावाहिक “भारत हैं हम “को लांच किया जो 12 भारतीय भाषाओं और साथ अंतरराष्ट्रीय भाषाओं में दूरदर्शन तथा ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दिखाया जाएगा।
श्री ठाकुर ने बताया कि देश की नई पीढ़ी विशेष कर बच्चों में आजादी के इतिहास को बताने के लिए एनीमेशन धारावाहिक शुरू किया जा रहा है जो दूरदर्शन के राष्ट्रीय एवं सभी क्षेत्रीय चैनल पर दिखाया जाएगा। साथ ही नेटफ्लिक्स और अमेजॉन प्राइम पर भी दिखाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इस धारावाहिक को रोचक बनाने के लिए इसमें तीन काल्पनिक पात्रों का सहारा लिया है गया है जिनके नाम है कृष बृष और बाल्टी बॉय हैं। इन तीन पत्रों के माध्यम से आजादी की पूरी लड़ाई को एनीमेशन फॉर्म में दिखाया गयाहै।इस एनीमेशन में 30% पत्र महिला किरदार है और इसमें आजादी की लड़ाई में भाग लेने वाले उन विस्मृत स्वतंत्रता सेनानियों को भी दिखाया जाएगा जिनके बारे में लोग कम जानते हैं या नहीं जानते हैं। उन्होंने कहा है कि अब तक आजादी की लड़ाई में भाग लेने वाले कुछ गिने चुने लोगों के बारे में पता था
बहुत सारे अज्ञात लोगों के बारे में नहीं पता है इसलिए इस सीरियल में हम उनको भी दिख रहे हैं।
उन्होंने उपस्थित छात्रों से कई भूले बिसरे स्वतंत्रतासेनानियों के बारे में पूछा और जब छात्रों ने उनमें से कई के बारे में अनभिज्ञता प्रकट की तो उन्होंने कहा कि आपको इसके बारे में नहीं पढ़ाया जाता रहा है, इसलिए आप अब तक उन्हें नहीं जानते रहे हैं।
उन्होंने बताया कि इस धारावाहिक में ,रानी अबक्का, बिरसा मुंडा, तिलका मांझी ,वीर कुंवर सिंह, मंगल पांडे से लेकर श्याम जी कृष्ण वर्मा ,, प्रफुल्ला चंद्र चाकी, पीर अली, जैसे अनेक भूले बिसरे स्वतंत्रता सेनानियों को दिखाया जाएगा ।
इस अवसर पर सूचना प्रसारण सचिव अपूर्व चंद्रा केंद्रीय गुरु ऑफ कम्युनिकेशन के प्रमुख धीरेंद्र नाथ ओझा और प्रसार भारती के अध्यक्ष गौरव द्विवेदी और एनिमेशन जगत के मुंजाल श्रॉफ भी मौजूद थे।
— इंडिया न्यूज स्ट्रीम