दिल्ली: उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर में विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा हो गई है। भारत निर्वाचन आयोग के चुनाव कार्यक्रम की घोषणा करते हुए आदर्श आचार संहिता को लागू कर दिया है। इन राज्यों में मतदान 10 फरवरी से शुरू होंगे और 10 मार्च को नतीजे आएंगे। पंजाब, उत्तराखंड, गोवा, मणिपुर में भी सियासी तापमान बढ़ चुका है। चुनाव तारीख की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। इस बार उम्मीदवार ऑनलाइन नामांकन भी कर सकेंगे।
मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चन्द्र ने 5 राज्यों की 690 विधनसभा सीटों पर चुनाव तारीखों की घोषणा की। उत्तरप्रदेश में पहला चरण 10 फरवरी दूसरा चरण 14 फरवरी तीसरा 20 फरवरी चौथा 23 फरवरी पांचवा 27 फरवरी तथा छठा 3 मार्च और अंतिम चरण 7 मार्च को होगा। 80 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिक, दिव्यांग व्यक्ति और कोविड-19 पॉजिटिव व्यक्ति पोस्टल बैलेट से मतदान कर सकते हैं।
मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चन्द्र ने यह भी बताया कि कोरोना महामारी की वजह से पिछले दो साल से देश बड़ी चुनौती से जूझ रहा है। इसी को देखते हुए इन चुनावों में भीकोरोना गाइडलाइंस का पालन कराते हुए मतदान करवाया जाएगा। इस दौरान मतदाताओं की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जाएगा। इसके लिए नए प्रोटोकॉल लागू किए जाएंगे।
कोरोना के चलते पोलिंग बूथों की संख्या भी 16 प्रतिशत बढ़ाई गई है। दो लाख से ज्यादा पोलिंग बूथों पर मतदान की व्यवस्थाा की गई है। इस बात का खास ध्यान रखा गया है कि सभी पोलिंग बूथ ग्राउंड फ्लोर पर ही हों। चंद्रा ने इस दौरान बताया कि 15 जनवरी के बाद प्रचार किस तरह से होगा, इसको लेकर स्थिति की समीक्षा की जाएगी और बाद में नए निर्देश जारी किए जाएंगे। आयोग ने कहा है कि राजनीतिक दल अपने प्रचार वर्चुअली ज्यादा करें। मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि सभी चुनाव अधिकारियों और कर्मचारियों को फ्रंटलाइन वर्कर माना और सभी पात्र अधिकारियों को प्रीकोशनरी वैक्सीन डोज लगाई जाएगी।
पंजाब, उत्तराखंड और गोवा में 14 फरवरी को सिंगल फेज में वोटिंग, मणिपुर में 27 फरवरी और 3 मार्च को दो चरणों में वोटिंग, 10 मार्च को नतीजे
यूपी में 10 फरवरी, 14 फरवरी, 22 फरवरी, 23 फरवरी, 27 फरवरी, 3 मार्च और 7 मार्च को मतदान होगा। 10 मार्च को नतीजे आएंगे।
यूपी में 7 चरण में वोटिंग होगी। 10 फरवरी को पहले चरण की वोटिंग होगी, पंजाब, उत्तराखंड और गोवा में 14 फरवरी को एक ही चरण में वोटिंग, 10 मार्च को नतीजे
चुनाव प्रचार के दौरान कोरोना गाइडलाइंस का पालन करते हुए ही रैली की जा सकेंगी। इसमें शामिल होने वाले लोगों के लिए मास्क और सैनिटाइजर की व्यवस्था राजनीतिक पार्टियां करेंगी- चुनाव आयोग
पांचों राज्यों में वोटिंग के लिए अतिरिक्त 1 घंटे का समय बढ़ाया गया है
योगी ने किया स्वागत————
उत्तर प्रदेश में चुनाव की तारीखों की घोषणा का यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने स्वागत किया है। सीएम योगी ने ट्वीट कर कहा है कि लोकतंत्र के महापर्व में प्रदेश के चुनाव की तिथियों की घोषणा का स्वागत। भारतीय जनता पार्टी डबल इंजन की सरकार की उपलब्धियों के आधार पर जनता जनार्दन के आशीर्वाद से प्रचंड बहुमत की सरकार बनाने में सफल होगी।
अखिलेश ने भी किया स्वागत—————-
समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग द्वारा चुनाव तारीखों की घोषणा का स्वागत किया है। अखिलेश ने कहा है कि चुनाव आयोग के निर्देशों का पालन होगा। वहीं समाजवादी पार्टी ने कहा है कि किसानों के हित के लिए कोई फैसला नहीं लिया इसलिए 10 मार्च को भाजपा का साफ होना तय है। 10 तारीख के बाद सपा ने जो संकल्प लिया है, यहां के लोगों को 300 यूनिट बिजली के लिए कोई बिल नहीं आएगा, बिल शून्य होगा।
रैली, रोड शो और पदयात्रा पर रोक
डिजिटल, वर्चुअल तरीके से चुनाव प्रचार करें चुनाव पार्टियां। 15 जनवरी तक किसी तरह की रैली, रोड शो और पदयात्रा नहीं होगी। नुक्कड़ सभा, बाइक रैली पर भी रोक। कैंपेन में कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना जरूरी। घर-घर जाकर पांच लोगों को प्रचार करने की अनुमति। जीत के बाद विजय जुलूस पर रोक रहेगी।
——–इंडिया न्यूज़ स्ट्रीम