उदयपुर । दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनके पंजाब समकक्ष भगवंत मान आम आदमी पार्टी (आप) नेता राघव चड्ढा की बारात का हिस्सा बने।
वीडियो में बोट बारातियों से भरी नजर आ रही है, जिसमें ढोल की थाप पर बाराती नाचते दिख रहे हैं। पहली नाव पर बैंड बाजा बज रहा है, दूसरी नाव पर ‘आप’ के टॉप लीडर्स केजरीवाल, मान और संजय सिंह हैं। नाव पर्दों से कवर है।
इससे पहले, एक वीडियो में राघव को अपने परिवार के साथ उदयपुर के लीला पैलेस से ताज लेक पैलेस तक बोट राइड करते हुए देखा गया है।
शादी के लिए तमाम तरह की सिक्योरिटीज का इंतजाम किया गया है। समारोहों की फोटोज और वीडियोज लीक न हो इसके लिए कैमरों पर टेप लगाया गया है।
यह शादी “डिवाइन प्रॉमिस: ए पर्ल व्हाइट इंडियन वेडिंग” थीम पर लीला पैलेस में हो रही है। रविवार दोपहर 1 बजे ताज लेक पैलेस में राघव की सेहराबंदी हुई।
— आईएएनएस