मुंबई । अपकमिंग सीरीज ‘शोटाइम’ में किरदार निभाने वाले एक्टर इमरान हाशमी ने शो में अपने को-स्टार राजीव खंडेलवाल के बारे में खुलकर बात की। उन्होंने उनके कमजोर पक्ष के बारेे में बताया।
सीरीज ‘शोटाइम’ में महिमा मकवाना, मौनी रॉय, श्रिया सरन, विशाल वशिष्ठ, नीरज माधव, विजय राज और नसीरुद्दीन शाह भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।
अपने सह-अभिनेता के बारे में बात करते हुए कहा, “राजीव ने वास्तव में सीरीज में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है। वह इसमें एक नामी स्टार की भूमिका निभा रहे हैं, जिनकी फ्लॉप फिल्में भी 100 करोड़ प्लस जैसी होती हैं। उन्होंने अपने जीवन में काफी संघर्ष देखा और वह अपने करियर के बुरे दौर से भी गुजरे।“
उन्होंने कहा, ”राजीव खंडेलवाल ने इस भूमिका को अहंकार से भरे व्यक्ति की तरह निभाया, मगर ऑफ कैमरा उनका कमजोर पक्ष देखा जा सकता है। वह कैमरे के हटते ही लोगों से अलग चले जाते हैं।”
वेब सीरीज ‘शोटाइम’ के ट्रेलर को देखकर लगता है कि इसमें फिल्म इंडस्ट्री की सच्चाई देखने को मिलेगी।
सुमित रॉय द्वारा निर्मित, ‘शोटाइम’ 8 मार्च, 2024 से डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर आएगा।
–आईएएनएस