पटना । बिहार के पटना जिले के मसौढ़ी थाना क्षेत्र में शनिवार दोपहर हुए भीषण अग्निकांड में दो नाबालिग बच्चों की जलकर मौत हो गई। इस हृदयविदारक घटना से पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है।
यह दर्दनाक हादसा शनिवार दोपहर करीब 2:30 बजे भगवागंज थाना क्षेत्र के दनादा गांव में हुआ। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, गांव में स्थित एक झोपड़ी/खलिहान में अचानक आग लग गई, जिसमें वहां मौजूद दो मासूम बच्चे बुरी तरह झुलस गए।
मृत बच्चों की पहचान प्रियांशु कुमार (7) और मानसी कुमारी (3) के रूप में हुई है। दोनों बच्चे विकास कुमार के पुत्र और पुत्री थे। घटना के बाद पिता विकास कुमार का रो-रोकर बुरा हाल है।
विकास कुमार ने बताया, “हम लोग खेत की ओर थे और आग लगने का पता नहीं चल सका। जब धुआं उठता देखा तो दौड़कर पहुंचे, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। राख हटाने पर पता चला कि दोनों बच्चे अंदर ही थे। अगर पहले जानकारी मिल जाती तो उन्हें बचा लेते। मैंने अपना बेटा और बेटी दोनों खो दिए।”
उन्होंने बताया कि वह सिर्फ दो दिन पहले ही विक्रम थाना क्षेत्र के चचासी गांव से अपने पैतृक गांव दनादा लौटे थे। बच्चे अपनी बुआ के यहां रहकर पढ़ाई कर रहे थे और आधार कार्ड बनवाने के लिए उन्हें साथ लाए थे।
घटना के समय परिवार के अन्य सदस्य खेत में काम कर रहे थे। आग कैसे लगी, इसका फिलहाल पता नहीं चल सका है।
सूचना मिलते ही भगवागंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। थाना प्रभारी सुजीत कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा, “आग लगने से एक सात वर्षीय बालक और तीन वर्षीय बच्ची की मौत हुई है। दोनों बच्चे झोपड़ी में खेल रहे थे। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।”
पुलिस ने दोनों बच्चों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस दुखद हादसे से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है।
–आईएएनएस











