कोलकाता । प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के निदेशक राहुल नवीन ने शुक्रवार को पश्चिम बंगाल सरकार के उन अधिकारियों और पुलिस अफसरों की जानकारी मांगी, जो ईडी की छापेमारी और तलाशी के दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ दो जगहों पर गए थे। यह छापेमारी इस महीने की शुरुआत में कोयला तस्करी मामले में भारतीय पॉलिटिकल एक्शन कमेटी (आई-पैक) की कथित भूमिका की जांच के तहत की गई थी।
राहुल नवीन गुरुवार शाम से कोलकाता में तीन दिवसीय दौरे पर हैं। उन्होंने शुक्रवार को ईडी के कोलकाता क्षेत्रीय कार्यालय के अधिकारियों के साथ लंबी बैठक की, जिसमें कई हाई-प्रोफाइल वित्तीय अनियमितता मामलों की जांच की समीक्षा की गई।
सूत्रों के अनुसार, बैठक में राहुल नवीन ने उन जांच अधिकारियों से विस्तृत जानकारी मांगी, जिनकी टीमों ने 8 जनवरी को आई-पैक के सॉल्ट लेक कार्यालय और आई-पैक के सह-संस्थापक प्रतीक जैन के लॉडन स्ट्रीट स्थित घर पर छापेमारी की थी। सूत्रों के अनुसार, इस दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी वरिष्ठ अधिकारियों और पुलिस अफसरों के साथ वहां पहुंच गईं और कथित तौर पर छापेमारी में बाधा डाली। उन्होंने कई फाइलें और इलेक्ट्रॉनिक दस्तावेज ले जाने के बाद वहां से चली गईं।
आई-पैक 2020 से तृणमूल कांग्रेस के लिए वोटिंग रणनीति एजेंसी के रूप में काम कर रहा है।
सूत्रों के अनुसार, समीक्षा बैठक में नवीन ने विशेष रूप से उन अधिकारियों से सवाल किए कि छापेमारी और तलाशी के दौरान मुख्यमंत्री के साथ मौजूद अधिकारियों और पुलिस अफसरों का व्यवहार और बॉडी लैंग्वेज कैसी थी।
नवीन ने यह भी पूछा कि मुख्यमंत्री की टीम ने कथित तौर पर किन फाइलों और इलेक्ट्रॉनिक दस्तावेजों को साथ ले लिया। सूत्रों के अनुसार, ईडी निदेशक ने कोलकाता में एजेंसी की कानूनी टीम के साथ भी इस मामले पर चर्चा की।
–आईएएनएस











