पटना । बिहार विधानसभा चुनाव में दरभंगा की अलीनगर सीट सुर्खियों में रही। इस सीट पर पहली बार चुनावी मैदान में उतरीं भोजपुरी लोक गायिका मैथिली ठाकुर ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। इसके साथ ही, महज 25 साल की उम्र में विधायक बनने वाली मैथिली ठाकुर ने सबसे कम उम्र में विधानसभा पहुंचने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।
भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ने वाली मैथिली की उम्मीदवारी ने अलीनगर को बिहार की हॉट सीट में से एक बना दिया था।
अलीनगर सीट पर हुए चुनाव में भाजपा की मैथिली ठाकुर को कुल 84,915 वोट मिले। वहीं, उनके करीबी प्रतिद्वंद्वी महागठबंधन के उम्मीदवार और राजद नेता बिनोद मिश्रा को 73,185 वोट प्राप्त हुए। मैथिली ने इस सीट पर 11,730 वोटों के अंतर से निर्णायक जीत हासिल की।
मालूम हो कि चुनावी माहौल में शुरू से ही इस सीट पर कड़ी टक्कर मानी जा रही थी और अब नतीजों ने यह साफ कर दिया कि मैथिली ठाकुर की लोकप्रियता ने पूरा समीकरण बदल दिया।
मधुबनी जिले के बेनीपट्टी की रहने वाली 25 वर्षीय लोक गायिका मैथिली ठाकुर मिथिलांचल में पहले से ही एक मजबूत प्रशंसक आधार रखती हैं। युवाओं और सांस्कृतिक क्षेत्र से जुड़े लोगों में उनकी व्यापक लोकप्रियता को देखते हुए भाजपा ने उन्हें एक रणनीतिक दांव के रूप में मैदान में उतारा था।
पार्टी का उद्देश्य था कि मिथिला संस्कृति से गहराई से जुड़ी उनकी पहचान और डिजिटल लोकप्रियता को अलीनगर जैसी अहम सीट पर वोटों में बदला जाए और यह दांव सफल भी साबित हुआ।
बता दें कि बिहार चुनाव के लिए मतगणना जारी है। चुनाव आयोग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) बहुमत के आंकड़े से कहीं आगे निकल चुकी है। इन सबके बीच एनडीए नेताओं की ओर से बधाई देने का सिलसिला जारी है।
–आईएएनएस











