भाजपा मना रही ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता का जश्न, देश के विभिन्न राज्यों में निकाली गई तिरंगा यात्रा

संबलपुर/कुरुक्षेत्र । ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता और भारतीय सशस्त्र बलों की बहादुरी के सम्मान में शुक्रवार को देश के विभिन्न राज्यों में तिरंगा यात्रा निकाली गई। ओडिशा के संबलपुर में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान मौजूद रहे। विशाल जनसमूह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के निर्णायक नेतृत्व और सैनिकों की बहादुरी का प्रमाण है। वहीं, हरियाणा के कुरुक्षेत्र में सांसद नवीन जिंदल और हिसार में किरण चौधरी ने यात्रा की कमान संभाली।

केंद्रीय मंत्री ने रैली को संबोधित करते हुए कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ऑपरेशन सिंदूर ने दुनिया को भारत की सैन्य ताकत दिखाई है। इस अभियान ने भारत की वैश्विक छवि को और मजबूत किया है। पहली बार पाकिस्तान के कई आतंकी ठिकाने पूरी तरह नष्ट किए गए। यह हमारे सैनिकों की वीरता और एकता का प्रतीक है। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता हमारे सैनिकों की बहादुरी, राष्ट्र की सामूहिक इच्छाशक्ति और हमारे प्रधानमंत्री के निर्णायक नेतृत्व का प्रमाण है। जो लोग इस ऑपरेशन की आलोचना या अस्वीकृति कर रहे हैं, उन्हें अपने रुख पर पुनर्विचार करना चाहिए। उन्हें हमारे सशस्त्र बलों और इस देश के लोगों से माफी मांगनी चाहिए।”

उन्होंने सभी नागरिकों से राजनीतिक मतभेद भुलाकर भारतीय सेना के साथ एकजुटता दिखाने की अपील की। धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, “ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ है, यह केवल रुका है। अगर जरूरत पड़ी तो भविष्य में भी ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी। हमें तिरंगा रैलियों के जरिए सैनिकों का मनोबल बढ़ाने और राष्ट्रीय एकता प्रदर्शित करने के लिए आगे आना चाहिए।”

ओडिशा के उपमुख्यमंत्री कनक वर्धन सिंहदेव ने भी सैनिकों की बहादुरी की सराहना की और कहा कि यह रैली देश की एकता और आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के दृढ़ संकल्प को दर्शाती है।

‘सिटीजन्स फॉर नेशनल सिक्योरिटी’ द्वारा आयोजित इस रैली में हजारों लोग शामिल हुए। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, ओडिशा के उपमुख्यमंत्री केवी सिंह देव और पंचायती राज मंत्री रबीनारायण नाइक ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया।

रैली की शुरुआत स्वतंत्रता सेनानी वीर सुरेंद्र साईं की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करने के साथ हुई। इसके बाद तिरंगा मार्च जेल चौक से शुरू होकर कचेरी चौक के शहीद स्तंभ तक पहुंचा, जहां लोगों ने शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि दी। रैली में राजनीतिक दलों, सामाजिक संगठनों, सांस्कृतिक समूहों और स्वयंसेवकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम’ के नारों से पूरा शहर गूंज उठा।

वहीं हरियाणा के कुरुक्षेत्र में सांसद नवीन जिंदल की अगुवाई में तिरंगा यात्रा का आयोजन हुआ, जिसमें करीब 10,000 लोगों ने हिस्सा लिया। इस दौरान नवीन जिंदल ने कहा कि हम पीएम मोदी का धन्यवाद करना चाहते हैं, क्योंकि उनके नेतृत्व में ऑपरेशन सिंदूर ने ऐतिहासिक सफलता हासिल की है। भारत के लोग बहादुर जाबाज सैनिकों को सलाम करते हैं। भारत ने पाकिस्तान को एक करारा झटका दिया है। जिन आतंकियों ने हमारी बहनों का सिंदूर मिटाने का काम किया था, उन आतंकियों को मिटाने का काम हमारी सेना ने किया है। हम भारतीय सेना को सलाम करते हैं। भारतीय सेना की वीरता और सरकार की नीतियों ने जनता के दिलों में गहरी छाप छोड़ी है। यह यात्रा न केवल सैनिकों के बलिदान को सम्मानित करती है, बल्कि देश की एकता और आतंकवाद के खिलाफ संकल्प को भी मजबूत करती है।

हिसार में आज तिरंगा यात्रा निकाली गई। यह यात्रा आजाद नगर से शुरू होकर लघु सचिवालय तक पहुंची। इस यात्रा में राज्यसभा सांसद किरण चौधरी, कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा समेत तमाम नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए।

इस दौरान सांसद किरण चौधरी ने कहा कि भारतवासी होने के नाते हमें आज गर्व है। हमारे पास आज ऐसा सशक्त नेतृत्व है जिसने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया है। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान को एक सबक सिखाया है। उन्होंने कहा कि देश की सेना ने पाकिस्तान के आतंकी अड्डों को तहस-नहस कर दिया। पाकिस्तान गिड़गिड़ाते हुए अन्य देशों के पास जा रहा है। किरण चौधरी ने कहा कि देश के नेतृत्व ने हमारी सेवा को खुली छूट दी और सेना ने पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी है। अब पाकिस्तान दुस्साहस करने से पहले बीस बार सोचेगा।

–आईएएनएस

पाकिस्तानी खुफिया एजेंट के संपर्क में थी यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा, वित्तीय विवरणों की हो रही जांच

हिसार । हरियाणा के हिसार की 33 वर्षीय यूट्यूबर और ट्रैवल ब्लॉगर ज्योति मल्होत्रा को कथित तौर पर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी (आईएसआई) के लिए जासूसी करने और संवेदनशील जानकारी...

प्रतिनिधिमंडल भेजने के केंद्र सरकार के कदम की सराहना करता हूं : चंपई सोरेन

रांची । झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने केंद्र सरकार द्वारा गठित सांसदों के सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल की सराहना की है। भाजपा नेता चंपई सोरेन ने रविवार को समाचार एजेंसी...

हैदराबाद : चारमीनार के पास लगी भीषण आग में जिंदा जले 17 लोग, पीएम मोदी ने जताया दुख, मुआवजे का ऐलान

नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को हैदराबाद के चारमीनार में भीषण आग हादसे में झुलसे लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। पीएम मोदी ने पीएमएनआरएफ से...

यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा से दोस्ती, जांच के घेरे में पुरी की प्रियंका सेनापति

पुरी । ओडिशा की पुरी की रहने वाली यूट्यूबर प्रियंका सेनापति हाल ही में पाकिस्तान के लिए कथित तौर पर जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा से...

पाकिस्तान चला रहा आतंकवाद की विश्वस्तरीय यूनिवर्सिटी : तरुण चुघ

नई दिल्ली । भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने आतंकवाद के खिलाफ भारत का वैश्विक संदेश पहुंचाने के तहत सात सर्वदलीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल के ऐलान को सराहनीय कदम बताया।...

‘ऑपरेशन सिंदूर’ का नया वीडियो आया सामने, सैनिक बोला ‘ वो गुस्सा नहीं लावा था, अब उनकी पीढ़ियां याद रखेंगी’

नई दिल्‍ली । भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर का नया वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। भारतीय सेना की पश्चिमी कमान की ओर से जारी वीडियो में सेना के...

पार्षदों के इस्तीफे के पीछे भाजपा की साजिश : आम आदमी पार्टी

नई दिल्ली । आम आदमी पार्टी (आप) ने पार्षदों के हालिया इस्तीफों को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उसका कहना है कि दिल्ली में पिछले...

कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई का पाकिस्तान से लिंक, प्रतिनिधिमंडल से हटाया जाए नाम : सीएम सरमा

गुवाहाटी । असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कांग्रेस द्वारा सांसद गौरव गोगोई का नाम विदेश जाने वाले सांसदों के प्रतिनिधिमंडल में शामिल करने के लिए भेजने पर कड़ा...

पाकिस्तान का झूठ लंबे समय तक नहीं चल सकता : प्रियंका चतुर्वेदी

मुंबई । शिवसेना (यूबीटी) की राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने शनिवार को कहा कि पाकिस्तान 'ऑपरेशन सिंदूर' में हुए नुकसान को लंबे समय तक नहीं छिपा सकता। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री...

‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता और आतंकवाद के खिलाफ भारत की जीरो टॉलरेंस नीति का संदेश दुनिया में देगा सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल

नई दिल्ली । पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना की ओर से पीओके और पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक कर 'ऑपरेशन सिंदूर' को सफलतापूर्वक अंजाम दिया...

सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में शामिल होने पर शशि थरूर, सुप्रिया सुले, संजय झा, श्रीकांत शिंदे ने पीएम मोदी का जताया आभार

नई दिल्ली । ऑपरेशन सिंदूर की सफलता और आतंकवाद के खिलाफ भारत की जीरो टॉलरेंस की नीति का संदेश साझा करने के लिए भारत सरकार सात भारतीय सांसदों का एक...

भारत ने आतंकवाद को दिया करारा जवाब, दुनिया को दिया संदेश : उपराष्ट्रपति धनखड़

नई दिल्ली । भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने शुक्रवार को नई दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रहित, सुरक्षा और शिक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण मुद्दों...

admin

Read Previous

‘वन: फोर्स ऑफ द फॉरेस्ट’ की रिलीज डेट बदली, सिद्धार्थ मल्होत्रा ने किया खुलासा

Read Next

दिल्ली-एनसीआर की बिगड़ी हवा : मुंडका में एक्यूआई 400 पार, नोएडा की भी स्थिति खराब

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com