मऊ (उत्तर प्रदेश) । उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय ने महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार के उस बयान पर आपत्ति जताई, जिसमें उन्होंने कहा था कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी का लक ठीक नहीं चल रहा है।
उन्होंने सोमवार को समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में कहा कि अजित पवार के लिए ठीक रहेगा कि वो अपने परिवार की स्थिति को देखें। अपनी राजनीतिक स्थिति को देखें। उनके ऊपर सिंचाई मंत्री रहते हुए 30 हजार करोड़ रुपए के घोटाले के आरोप हैं। उनकी वजह से पूरे महाराष्ट्र में सूखे जैसी स्थिति पैदा हुई। ऐसे में बेहतर रहेगा कि वो अपने राजनीतिक हित के बारे में सोचें और राहुल गांधी के बारे में सोच विचार करना बंद करें। राहुल गांधी का सबकुछ ठीक चल रहा है। निसंदेह आगामी दिनों में वे बेहतर करेंगे।
इसके अलावा, उन्होंने अपने मऊ दौरे के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मैं स्वतंत्रता सेनानी पांडेय जी की पुण्यतिथि पर आया था। इस दौरान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पांडेय जी ने इस देश की आजादी में अपना सहयोग दिया। वे विधायक भी रहे। आज मैं उनकी पुण्यतिथि में शामिल होने के लिए यहां आया। वहीं, आज हमारे जिलाध्यक्ष के चाचा जी का भी स्वर्गवास हो गया। उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित करने आया। निश्चित तौर पर इस परिवार को ताकत मिले। इसके लिए मैंने बाबा विश्वनाथ से प्रार्थना की।
साथ ही, उन्होंने चिराग पासवान के बयान पर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि चिराग पासवान अच्छे परिवार से आते हैं। उनके परिवार का बहुत बड़ा नाम रहा है। लेकिन, जिस तरह से चिराग पासवान को उनके ही परिवार में बेदखल कर दिया गया, वो दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति रही।
वहीं, उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार कुछ नहीं कर रही है। वो सिर्फ कांग्रेस की ओर से शुरू की गई योजनाओं का नाम बदलकर जनता को गुमराह कर रही है, जिसे किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं किया जा सकता है।
इस दौरान, उन्होंने मनरेगा का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि बेवजह ही केंद्र सरकार की ओर से मनरेगा के नाम में बदलाव किया गया। लंबे समय से श्रमिकों को मानदेय नहीं मिला है, लेकिन सरकार का इस पर कोई ध्यान नहीं है। लेकिन, सरकार की तरफ से बेवजह ही योजनाओं का नाम बदला जा रहा है। यह सबकुछ राजनीतिक दुर्भावना से ग्रसित होकर किया जा रहा है, जिसका कोई औचित्य नहीं है।
वहीं, दालमंडी में बुलडोजर की कार्रवाई पर भी अजय राय ने दावा किया। उन्होंने कहा कि 2027 के बाद उत्तर प्रदेश में बुलडोजर की दिशा बदल जाएगी। मौजूदा समय में जहां कहीं भी भाजपा की सरकार है, वहां पर बुलडोजर की कार्रवाई की जा रही है।
साथ ही, उन्होंने कांग्रेस के 100 दिन के रोडमैप पर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि प्रदेशभर में हमारी 30 से ज्यादा रैलियां होने जा रही हैं, जिसके तहत हम प्रमुख रूप से मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण और मनरेगा योजना में किए गए बदलाव के मुद्दे को लेकर जनता के बीच में जाएंगे। प्रदेश में विभिन्न जिलों में कांग्रेस की ओर से रैलियों का आयोजन किया जाएगा। इस रैली का समापन विधिवत रूप से रमाबाई मैदान में करेंगे। मुझे लगता है कि पंचायत के चुनाव से यह सरकार भाग रही है। मुझे लगता है कि यह सरकार पंचायत चुनाव नहीं कराएगी।
उन्होंने राज ठाकरे की ओर से उत्तर प्रदेश और बिहार के लोगों के संदर्भ में दिए बयान का भी प्रतिकार किया। उन्होंने कहा कि राज ठाकरे का बयान पूरी तरह से अर्थविहीन है, जिसे किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं किया जा सकता है। उत्तर प्रदेश और बिहार के लोग मेहनती होते हैं। राज ठाकरे को यह बात समझनी होगी कि अगर उत्तर प्रदेश और बिहार के लोगों ने महाराष्ट्र से हाथ उठा दिया, तो उन लोगों को ना ही दूध नसीब होगा और ना ही सब्जी।
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश और बिहार के लोग मेहनती होते हैं और इनके बिना महाराष्ट्र पूरी तरह से अधूरा है। इन राज्यों के लोगों के योगदान के बिना महाराष्ट्र कभी-भी विकास के पथ पर अग्रसर नहीं हो सकता है।
उन्होंने तेज प्रताप यादव की ओर से लालू प्रसाद यादव को भारत रत्न देने की मांग का भी समर्थन किया। उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर लालू प्रसाद यादव ने इस देश के लिए काम किया है। वे भारत रत्न के हकदार हैं।
–आईएएनएस











