सीएम सोरेन से ईडी ने सात घंटे की पूछताछ, आवास से बाहर निकलकर बोले- ‘हम किसी से डरने वाले नहीं’

रांची । रांची के बड़गाईं अंचल के जमीन घोटाले को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से शनिवार को ईडी की पूछताछ करीब सात घंटे तक चली। शाम 8 बजकर 20 मिनट पर ईडी के अफसरों की टीम सीएम आवास से बाहर निकली। सूत्रों की मानें तो इस मामले के कुछ बिंदुओं पर उनसे दोबारा पूछताछ की जा सकती है।

पूछताछ पूरी होने के बाद सीएम सोरेन अपने आवास से निकले और बाहर जमा समर्थकों से कहा कि हम किसी से डरने वाले नहीं हैं। हर वाजिब सवाल का जवाब दिया जाएगा। उन्होंने समर्थन जताने के लिए कार्यकर्ताओं और समर्थकों का आभार जताया।

इसके पहले ईडी के अफसरों की टीम शनिवार को करीब एक बजे कांके रोड स्थित सीएम आवास पहुंची थी। यहां उनसे बंद कमरे में 7.25 बजे तक पूछताछ हुई। ईडी के अफसर बड़गाईं अंचल में डीएवी बरियातू के पीछे स्थित 8.46 एकड़ जमीन से संबंधित दस्तावेज लेकर पहुंचे थे। इन्हें दिखाकर सीएम से कई सवाल पूछे गए। इसके अलावा सीएम से उनके और उनके परिजनों द्वारा अर्जित संपत्ति के बारे में जानकारी मांगी गई।

बताया जा रहा है कि ईडी ने सीएम से करीब एक दर्जन सवाल पूछे। अफसरों ने सीएम का जो बयान दर्ज किया है, उसका दस्तावेजों के साथ मिलान किया जाएगा। इसके बाद एक बार फिर उनसे पूछताछ हो सकती है।

शनिवार को ईडी की टीम जब सीएम आवास में दाखिल हुई तो वहां से करीब 50 मीटर की दूरी पर झामुमो के कार्यकर्ता और हेमंत सोरेन के समर्थक बड़ी संख्या में इकट्ठा होकर ईडी के खिलाफ नारेबाजी करते रहे। कुछ कार्यकर्ता तीर-धनुष लेकर भी पहुंचे थे। ये लोग ‘सीबीआई-ईडी का दुरुपयोग नहीं चलेगा’, ‘हेमंत हमारा स्वाभिमान हैं’ जैसे नारे लगाते रहे।

हालांकि, इन्हें सीएम आवास के पहले रोक दिया गया। सीएम से जब तक पूछताछ चली, उनके आवास के अंदर और बाहर सीआरपीएफ की कई टुकड़ियां सुरक्षा में तैनात की गई थी।

गौरतलब है कि बड़गाईं अंचल के जमीन घोटाले में ईडी आईएएस छवि रंजन सहित डेढ़ दर्जन लोगों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। इस प्रकरण में हेमंत सोरेन की भूमिका के बारे में जानकारी मिलने के बाद ईडी ने उन्हें एक-एक कर आठ समन भेजे थे। सोरेन इनमें से सात समन पर ईडी के समक्ष हाजिर नहीं हुए।

हालांकि, उन्होंने हर समन के बाद लिखित तौर पर अपना पक्ष भेजा। उन्होंने ईडी को भेजे गए पत्रों में समन को नाजायज बताया था। सोरेन ने ईडी पर मीडिया ट्रायल करने का भी आरोप मढ़ा था। इसके बाद ईडी ने 13 जनवरी को आठवीं बार समन भेजकर 16 से 20 जनवरी के बीच हाजिर होने को कहा था। एजेंसी ने उन्हें कहा था कि वे दो दिनों के भीतर बयान दर्ज कराने के लिए समय और जगह निश्चित कर सूचित करें।

ईडी ने सोरेन से कहा था कि अगर 16 से 20 जनवरी के बीच वे एजेंसी के समक्ष हाजिर नहीं होते हैं तो उसे खुद उनके पास आना पड़ेगा। इसके बाद 16 जनवरी को हेमंत सोरेन ने ईडी को पत्र लिखकर सूचित किया था कि एजेंसी उनसे 20 जनवरी की दोपहर कांके रोड स्थित सीएम हाउस में आकर उनका बयान दर्ज कर ले।

–आईएएनएस

दिल्ली हाईकोर्ट ने पीएम मोदी के खिलाफ कार्रवाई की मांग खारिज की

नई दिल्ली । दिल्ली हाईकोर्ट ने सोमवार को पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ कार्रवाई की मांग वाली याचिका को खारिज कर दिया। याचिका में आरोप लगाया गया था कि पीएम...

इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी उदित राज ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से की मुलाकात

नई दिल्ली । दिल्ली की सातों लोकसभा सीट पर 25 मई को मतदान होने हैं। जिसे लेकर इंडिया गठबंधन और आम आदमी पार्टी (आप) लगातार चुनाव प्रचार कर रही है।...

10 साल में ईडी ने 2200 करोड़ रुपए जब्त किए, चोरों की नींद उड़ गई है : पीएम मोदी

हाजीपुर । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार दौरे पर हैं। हाजीपुर में एक जनसभा में उन्होंने विपक्ष पर जमकर सियासी हमला बोला। उन्होंने विपक्ष को निशाने पर लेते हुए कहा कि...

भाजपा ने कर्नाटक विधानपरिषद चुनाव के लिए पांच उम्मीदवारों की सूची जारी की

नई दिल्ली । भाजपा ने कर्नाटक में होने वाले स्नातक और शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों की विधानपरिषद के द्विवार्षिक चुनाव के लिए शनिवार को अपने पांच उम्मीदवारों की सूची जारी की।...

सरकार बनी तो सीबीआई-ईडी के मामले लिए जाएंगे वापस : खड़गे

पटना । कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए तमाम सियासी मुद्दों पर खुलकर अपनी राय जाहिर की। इस दौरान महागठबंधन में शामिल सभी...

वायरल संदेशखाली वीडियो : भाजपा नेता ने कलकत्ता हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया, याचिका मंजूर

कोलकाता । पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में एक स्थानीय भाजपा नेता गंगाधर कयाल ने शुक्रवार को कलकत्ता हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया। उन्होंने दावा किया कि उनसे जुड़ा एक फर्जी स्टिंग-ऑपरेशन...

केजरीवाल की अंतरिम जमानत पर आतिशी ने कहा, सुप्रीम कोर्ट ने लोकतंत्र को बचाया

दिल्ली । दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को मिली अंतरिम जमानत पर ‘आप’ नेता आतिशी ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा...

‘एआईएफएफ में हम असुरक्षित महसूस करते हैं’, महिला स्टाफ ने फेडरेशन के सीनियर अधिकारियों पर लगाए गंभीर आरोप

नई दिल्ली | सितंबर 2022 में नई कार्यकारी समिति के कार्यभार संभालने के बाद से ही अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) में विवाद पर्याय बन गया है। वित्तीय अनियमितताओं, टेंडर...

ईडी ने हेमंत की ओर से दर्ज एफआईआर की जांच सीबीआई से कराने की मांग की, हाईकोर्ट ने जारी किया नोटिस

रांची । ईडी ने पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की ओर से एसटी-एससी थाने में उसके अफसरों के खिलाफ दर्ज एफआईआर की जांच सीबीआई या किसी अन्य स्वतंत्र एजेंसी से कराने...

सुप्रीम कोर्ट ने सीएम केजरीवाल से अपने कार्यालय या सचिवालय न जाने को कहा

नई दिल्ली । सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अंतरिम जमानत पर बाहर रहते हुए अपने कार्यालय या सचिवालय नहीं जाएंगे। सुप्रीम कोर्ट ने...

केजरीवाल की अंतरिम रिहाई पर सुप्रीम कोर्ट शुक्रवार को सुनाएगा फैसला

नई दिल्ली । सुप्रीम कोर्ट शराब घोटाले में जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अंतरिम जमानत याचिका पर शुक्रवार को फैसला सुना सकता है। बुधवार को जस्टिस...

नगरपालिकाओं के चयनित सदस्यों को लोक सेवक या उनके राजनीतिक आका मनमाने तरीके से नहीं हटा सकते : सुप्रीम कोर्ट

नई दिल्ली । सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि नगरपालिकाओं के चयनित सदस्यों को लोक सेवकों या उनके राजनीतिक आकाओं की मर्जी से सिर्फ इसलिए नहीं हटाया जा सकता कि...

admin

Read Previous

अहमदाबाद में निर्माणाधीन इमारत ढहने से नाबालिग मजदूर की मौत

Read Next

पीएम मोदी ने रामेश्वरम के शिव मंदिर में की पूजा-अर्चना

Leave a Reply

Your email address will not be published.

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com