लखनऊ । समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने नेपाल में हिंसक प्रदर्शन का जिक्र करते हुए बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि वोट की डकैती होगी, तो पड़ोसी देश की तरह जनता यहां भी सड़क पर दिखाई दे सकती है।
सपा मुख्यालय में प्रेस वार्ता के दौरान शुक्रवार को अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार और चुनाव आयोग पर वोट चोरी का आरोप लगाया और कहा कि चुनाव आयोग को ये सुनिश्चित करना चाहिए कि वोट चोरी कहीं ना हो, नहीं तो जो पड़ोस में जनता करती दिख रही है, हो सकता है कि वह यहां भी सड़कों पर करती दिखाई देगी।
अखिलेश यादव ने कहा कि एसआईआर पर चुनाव आयोग सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर काम करेगा। चुनाव आयोग भाजपा का जुगाड़ आयोग नहीं बनेगा।
उन्होंने कहा कि देश की पहली प्राथमिकता पड़ोसी देशों और हमारे बॉर्डर पर शांति होनी चाहिए। भारत सरकार अपनी विदेश नीति में फेल हुई है। वहां की आंतरिक राजनीति में क्या हुआ, उस पर बहुत सारी स्टोरीज आ रही हैं क्योंकि सोशल मीडिया के समय में कोई सीमा नहीं है। नेपाल के संदर्भ में सिर्फ एक पहलू को देखकर हम कोई निर्णय नहीं ले सकते हैं।
सपा मुखिया ने कहा कि वहां और भी कई सवाल थे, जैसे- गरीबी, बेरोजगारी, महंगाई आदि। साथ ही, जिस पीढ़ी के बारे में बात कर रहे हैं, वो लोग भी सोशल मीडिया पर कुछ चीजें बता रहे हैं।
अखिलेश यादव ने कहा कि करप्शन, किडनैप और डिजिटल अरेस्ट में यूपी सबसे आगे है। सबसे ज्यादा लोग सीएम आवास के बाहर जहर खाकर मर रहे हैं। पंचायती राज में 60 प्रतिशत कमीशन चल रहा है। भाजपा के नेताओं के पास कोई काम नहीं है, वे खोखले हैं।
इस दौरान अखिलेश ने यह भी कहा कि सिख समाज की बहादुरी के चर्चे बहुत पुराने हैं। अपनी मेहनत से उन्होंने अपना स्थान बनाया है।
–आईएएनएस