कांग्रेस के नेता भारतीय सेना का गिरा रहे मनोबल, इस दल का ये चेहरा नहीं मुखौटा है: सुधांशु त्रिवेदी

नई दिल्ली । पहलगाम आतंकी हमले के बाद एक तरफ जहां भारत-पाकिस्तान के बीच टकराव की स्थिति है तो दूसरी ओर देश में सियासत गर्म है। विपक्षी दलों के बयानों पर बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने बड़ा हमला बोला है।

सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि पहलगाम हमले के बाद भारत-पाकिस्तान सीमा पर तनाव है। पाकिस्तान सीमा पर लगातार संघर्ष विराम का उल्लंघन कर रहा है, वहीं कांग्रेस और इंडी गठबंधन के नेता सेना को निशाना बनाकर बयानबाजी कर रहे हैं। एक तरफ कांग्रेस और भारत के नेता कहते हैं कि वे सरकार के साथ हैं, लेकिन दूसरी तरफ उनके नेता देश के खिलाफ बयान देते हैं और सशस्त्र बलों का मनोबल गिराते हैं। यह वैसा ही है जैसा पाकिस्तान करता है लेकिन अपनी भूमिका से इनकार करता है। पाकिस्तान इस मामले में भारत से कहीं ज्यादा मजबूत है कि वहां कोई भी विपक्षी नेता सेना का मनोबल गिराने वाला बयान नहीं दे रहा लेकिन भारत में ऐसे बयानों की झड़ी लगी हुई है।

भाजपा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, “पाकिस्तान में अगर कोई सत्र या सर्वदलीय बैठक बुलाई जा रही है, तो वहां कोई भी राजनीतिक दल सेना या सरकार के खिलाफ नहीं बोल रहा है, न तो प्रत्यक्ष रूप से, न ही अप्रत्यक्ष रूप से, न ही खुलकर और न ही व्यंग्यात्मक रूप से। लेकिन यहां लगातार इस तरह के बयान दिए जा रहे हैं। इसलिए मैं साफ तौर पर कहता हूं कि देश की जनता को यह समझने की जरूरत है और कांग्रेस पार्टी को अपने किए पर गौर करने की जरूरत है। इन चंद नेताओं को पाकिस्तानी सेना के लिए चीयरलीडर की भूमिका निभाना बंद करना चाहिए।”

सुधांशु त्रिवेदी ने आगे कहा कि मैं कांग्रेस पार्टी को बताना चाहता हूं कि यह बिल्कुल सच है। जब राफेल आया तो हमारे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह फ्रांस गए और उस पर स्वास्तिक बनाया। शायद उन्हें पता नहीं है कि भारतीय सेना में धार्मिक शिक्षक नियुक्त हैं। जब सैनिक युद्ध में जाते हैं, तो उनकी धार्मिक भावनाओं का सम्मान किया जाता है और उनकी परंपराओं के अनुसार अनुष्ठान आयोजित किए जाते हैं। मैं कांग्रेस पार्टी से पूछना चाहता हूं कि वे यहां क्या मजाक कर रहे हैं? क्या वे सिर्फ इसलिए हिंदू धार्मिक भावनाओं का मजाक उड़ा रहे हैं क्योंकि राफेल पर स्वास्तिक बनाया गया था? वहीं पाकिस्तानी सेना कलमा पढ़ने की बात करती है और ये लोग हिंदू धार्मिक भावनाओं का मजाक उड़ा रहे हैं। उन्हें पता होना चाहिए कि भारतीय सेना में कई रेजिमेंट हैं और उनके युद्ध के नारे पूरी तरह से धार्मिक भावनाओं पर आधारित हैं।

उन्होंने आगे कहा कि बिलावल भुट्टो ने कहा था कि अगर पानी रोका गया तो खून की नदियां बहेंगी। मैंने यह पहले भी कहा है और मैं इसे दोहराना चाहता हूं, हमारी सरकार अब बहुत स्पष्ट है कि हमारी तरफ से खून और पानी एक साथ नहीं बहेंगे। अब आप तय करें कि आप खून बहाना चाहते हैं या पानी।

यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय के राफेल वाले बयान पर बीजेपी सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष अजय राय राफेल विमान को खिलौना बताकर उसका नींबू मिर्च लगाकर मजाक उड़ा रहे हैं। मैं देश की जनता को बताना चाहता हूं कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि अभी एक दिन पहले ही राफेल ने पूर्वी उत्तर प्रदेश में गंगा एक्सप्रेसवे पर लैंडिंग की और उड़ान भरी। यह पाकिस्तान और हमारे देश के दुश्मनों को सीधा संदेश था। पाकिस्तान की सेना भारत की सेना को डर की नजर से देखती है और कांग्रेस और इंडी गठबंधन उसे बुरी नजर से देख रही हैं। वास्तव में मैं ईमानदारी से कहना चाहता हूं कि भारत की सेना को कांग्रेस और इंडी गठबंधन जैसी विपक्षी पार्टियों की बुरी नजर से बचाने की जरूरत है। सेना के विमान को लेकर कटाक्ष महज टिप्पणी नहीं, विश्वासघात है। मैं विनम्रता और दृढ़ता से कहना चाहता हूं कि मुझे कोई ऐसा समय बताइए, जब युद्ध या युद्ध जैसी स्थिति के दौरान विपक्ष में रहते हुए हमारी पार्टी ने कांग्रेस का मजाक उड़ाया हो या उस पर व्यंग्यात्मक टिप्पणी की हो। इससे साफ पता चलता है कि यह चेहरा नहीं, मुखौटा है।

सुधांशु त्रिवेदी ने आगे कहा कि मैं कांग्रेस से पूछना चाहता हूं कि पाकिस्तान के साथ ये पुरानी दोस्ती कब से चली आ रही है? क्या आप मुशर्रफ के बयानों से सहमत हैं? पाकिस्तान के तत्कालीन प्रधानमंत्री इमरान खान ने नेशनल असेंबली में कहा था कि बालाकोट में भारत ने जो किया वह भयानक था और भारत इससे भी भयानक कुछ कर सकता है। प्रधानमंत्री के तौर पर इमरान खान ने कहा था कि पिछले 73 सालों में किसी भी भारतीय सरकार ने पाकिस्तान को इतना परेशान नहीं किया जितना मोदी सरकार ने किया है। अगर इतना कुछ होने के बाद भी भारत में कोई राजनीतिक दल सबूत मांगता है, तो उन्हें शर्म आनी चाहिए और अपना सिर शर्म से झुका लेना चाहिए, क्योंकि जब कोई मंत्री राष्ट्रीय संसद के पटल पर कोई बयान देता है, तो वह सरकार का आधिकारिक रुख होता है।

–आईएएनएस

‘राफेल’ पर अजय राय का बयान, शर्मनाक और पूरी तरह अनुचित: तरुण चुघ

नई दिल्ली । भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने कहा है कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश मजबूती के साथ खड़ा है। उन्होंने दावा किया कि आतंक और...

ममता बनर्जी के मुर्शिदाबाद दौरे पर दिलीप घोष ने उठाए सवाल, बोले- ‘पहले क्यों नहीं गईं’

कोलकाता । पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के प्रस्तावित मुर्शिदाबाद दौरे को लेकर बीजेपी ने तीखा हमला बोला है। बीजेपी नेता और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने ममता...

पुंछ में सेना को मिली बड़ी सफलता, तलाशी अभियान के दौरान आतंकी ठिकानों से 5 आईईडी बरामद

पुंछ । पहलगाम हमले के बाद से सेना, पुलिस और विशेष अभियान समूह (एसओजी) ने दक्षिण कश्मीर के घने जंगलों और आसपास के इलाकों में चप्पे-चप्पे पर तलाशी शुरू कर...

दुश्मन को उसी की भाषा में मिलेगा जवाब, जैसा आप चाहते हैं, वैसा होकर रहेगा : राजनाथ सिंह

नई दिल्ली । जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले के परिप्रेक्ष्य में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को देश के दुश्मनों को चेतावनी देते हुए...

बीएलए ने क्वेटा-कराची हाईवे को किया बंद, कई सरकारी भवनों में लगाई आग

क्वेटा । पाकिस्तान के बलूच प्रांत में बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (बीएलए) के फतेह स्क्वॉड ने क्वेटा-कराची हाईवे को बंद कर दिया और वाहनों को रोककर तलाशी ली। इनमें यात्री वाहनें...

पानी की स्थिती पर राज्य सरकार रख रही नजर, किल्लत की जाएगी दूर: अजित पवार

छत्रपति संभाजीनगर । महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने रविवार को छत्रपति संभाजीनगर में पत्रकारों से बातचीत के दौरान राज्य में पानी की कमी, पशुओं के चारे और पर्यावरण संरक्षण...

प्रधानमंत्री मोदी ने ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री के रूप में दोबारा चुने जाने पर एंथनी अल्बानीज को बधाई दी

नई दिल्ली । शनिवार को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एंथनी अल्बनीज को ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री के रूप में दोबारा चुने जाने और आम चुनावों में उनकी बड़ी जीत...

‘हमें भागीदारों की तलाश, उपदेशकों की नहीं’, आर्कटिक सर्कल इंडिया फोरम 2025 में विदेश मंत्री एस जयशंकर की दो टूक

नई दिल्ली । आर्कटिक सर्कल इंडिया फोरम 2025 में विदेश मंत्री ने बदलती विश्व व्यवस्था में भारत की स्थिति और सोच के बारे में बात की। उन्होंने स्पष्ट किया कि...

वीजा लेकर भारत आए पाकिस्तानी नागरिकों को भारत से भगाएंगे: शांतनु ठाकुर

बनगांव । पश्चिम बंगाल के बनगांव पहुंचे केंद्रीय राज्य मंत्री शांतनु ठाकुर ने रविवार को दावा किया कि जो भी पाकिस्तानी नागरिक वीजा लेकर भारत आएगा वो यहां से भगा...

पाकिस्तान से तनाव के बीच प्रधानमंत्री मोदी और वायुसेना प्रमुख के बीच हुई महत्वपूर्ण मुलाकात

नई दिल्ली । भारतीय वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। वायुसेना प्रमुख एपी सिंह रविवार दोपहर को प्रधानमंत्री आवास पहुंचे।...

पाकिस्तान की गीदड़ भभकी से भारत डरने वाला नहीं : जीतन राम मांझी

समस्तीपुर । पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ के भारत के पानी रोकने के लिए ढांचा बनाने पर इसे ध्वस्त किए जाने के बयान पर पलटवार करते हुए केंद्रीय एमएसएमई...

‘देवी’ बसों में करोड़ों का घोटाला, आप नेता का दिल्ली सरकार पर ‘मेक इन इंडिया’ शर्तों के उल्लंघन का आरोप

नई दिल्ली । दिल्ली की राजनीति में ‘देवी’ नाम से चलाई जा रही मोहल्ला बसों को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। विपक्षी आम आदमी पार्टी (आप) ने आरोप लगाया...

admin

Read Previous

आईपीएल 2025: सनराइजर्स हैदराबाद के सामने ‘करो या मरो’ वाली स्थिति, दिल्ली से हारे तो सफर खत्म

Read Next

‘भारत स्टार्टअप यात्रा’ में आपका स्वागत है, ‘जहां विचार हाईवे पर चलते हैं और सपने इंजन को ईंधन देते हैं’

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com