टोक्यो: भारत की महिला टेबल टेनिस खिलाड़ी सुतिर्था मुखर्जी को टोक्यो ओलंपिक के महिला एकल मुकाबलों के दूसरे दौर में हार का सामना करना पड़ा है। पहले राउंड के मैच में शानदार जीत हासिल करने वाली सुतिर्था को दूसरे राउंड में पुर्तगाल की फू यू के हाथों 0-4 से हार मिली।
फू यू ने यह मैच 11-3, 11-3, 11-5, 11-5 से जीता। यह मैच 23 मिनट चला।
सुतिर्था ने अपने पहले दौर के मैच में स्वीडन की लिंडा बी. को 4-3 से हराया था। वह एक शानदार मैच था, जिसमें 1-3 से पीछे होने के बावजूद सुतिर्था ने एक बेहतरीन जीत दर्ज की थी।
सुतिर्था का सफर बेशक समाप्त हो गया है लेकिन महिला एकल में मनिका बत्रा तीसरे दौर में पहुंच गई हैं। इसके अलावा पुरुष एकल में अचंता शरथ कमल ने भी तीसरे दौर में जगह बना ली है।
–आईएएनएस