राष्ट्रीय बहस के केंद्र में दीपिका की बिकनी

कुछ साल पहले शाहरुख खान की ही एक फिल्म का गीत ‘रंग दे मुझे तू गेरुआ’ काफी लोकप्रिय हुआ था। तब न कोई बवाल हुआ था और न ही शाहरुख खान को लेकर मजहबी टिप्पणी की गई थी। किसी की भावनाएं भी आहत नहीं हुईं थीं। लेकिन ‘पठान’ फिल्म के एक टीजर ने बहुतों की भावनाओं को आहत कर दिया है। फिल्म में एक गीत है ‘बेशर्म रंग’। इसका टीजर सामने आया और देश भर में बवाल मचा है। न जाने कितनों की भावनाएं आहत हो गईं हैं। दक्षिणपंथी संगठन इस गीत के बोल और दीपिका पादुकोण की बिकनी के रंग को लेकर बवाल काट रहे हैं। भाजपा के कई नेता अब तक आहत हो चुके हैं।

कहा जा सकता है कि दीपिका की बिकिनी राष्ट्रीय बहस और सियासत के केंद्र में है। इससे भारतीय संस्कृति की सुरक्षा खतरे में पड़ गई है ! जिन्होंने टीजर नहीं देखा उन्हें यह जानना जरूरी है कि पठान फिल्म के बेशर्म रंग गाने का वह वीडियो तीन मिनट तीन सेकंड का है, दो मिनट पचास सेकंड में दीपिका भगवा रंग की पोशाक में शाहरुख के साथ आती है। उनकी बिकिनी का रंग भी भगवा है। आखिरी में वे दस सेकेंड तक उस पोशाक में शाहरुख के साथ की कोरियोग्राफी में दिखती है। जरा सोचें उस बेशर्म रंग और बिकनी पर लाल, पीले होने वालों ने कितने गौर से और गहराई से दीपिका की बिकिनी को देखा होगा। कमाल की सोच है क्योंकि उस गाने में कई और रंगों का इस्तेमाल भी हुआ है।

दिलचस्प यह है कि इस विवाद के बाद गाने का वह वीडियो खूब देखा जा रहा है। यकीनन दीपिका के लिए यह गर्व करने वाली बात होगी कि उनकी फिल्मों का बायकॉट करने वाले उनके बिकिनी वाले गाने को चोरी छिपे खूब देख रहे हैं। यूं शाहरुख खान की इस फिल्म को लेकर यह कोई पहला विवाद नहीं है। शुरू से ही विवादों में रही है फ़िल्म पठान। इस टीजर ने उस विवाद को और हवा दिया है। सियासत भी खूब हो रही है और चैनलों के एजंडे पर दीपिका की बिकनी खूब बेची और परोसी जा रही है। यानी जितनी लोकप्रियता इस गीत को फिल्म के टीजर ने नहीं दिलाई, भाजपा के नेता-मंत्रियों के साथ-साथ चैनलों ने इसे लोकप्रिय बना डाला। सोशल मीडिया पर पठान, शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण निशाने पर आ गए। मध्यप्रदेश के एक मंत्री हैं नरोत्तम मिश्र उनकी भावनाएं पिछले कई सालों से आहत होती रहीं हैं, फिर हुईं। दक्षिणपंथी संगठनों ने इसे धर्म का अपमान बताया क्योंकि भगवा हिंदुत्व का प्रतीक है और उस पर उनका एकाधिकार है। लेकिन रंगों का कोई धर्म भी होता है क्या, बड़ा सवाल यह है।

भाजपा आईटी सेल और टीएमसी नेता भी ट्वीटर पर भिड़े और दिलचस्प यह है कि भाजपा आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने बंगाल सरकार पर निशाना साधने के लिए शाहरुख खान की फिल्म के गीत को हथियार बनाया तो टीएमसी नेता ने जवाब देते हुए 1998 में स्मृति ईरानी की वह फोटो वायरल कर दी जिसमें वह रैंप पर भगवा लिबास में कैटवाक कर रहीं थीं। यानी विवाद इस हद तक बढ़ा कि निजी हमले भी होने लगे। सीबीआई के पूर्व निदेशक रहे अधिकारी ने तो अमर्यादित ट्वीट कर ओछी मानसिकता को दर्शाया। उन्होंने दीपिका के बहाने रणबीर सिंह की मर्दानगी पर सवाल उठा कर अश्लील टिप्पणी की। लेकिन इस टिप्पणी पर किसी की भावना आहत नहीं हुई। फिर अक्षय कुमार ही नहीं भाजपा सांसद मनोज तिवारी और रवि किशन की फिल्मों में भी नायिकाओं ने कई बार इसी तरह का भगवा लिबास पहना है और तरह-तरह के दृश्य उन पर फिल्माए गए हैं लेकिन तब किसी की भावना आहत नहीं हुई थी। सोशल मीडिया पर भी इसे लेकर बहस छिड़ी हुई है।

शाहरुख ख़ान और दीपिका पादुकोण की फ़िल्म पठान का पहला गाना ‘बेशर्म रंग’ रिलीज़ हुआ और इंटरनेट पर वायरल हुआ। फिर नफरत फैलाने वाले सोशल मीडिया पर सक्रिय हुए। फिल्म के बहिष्कार की मांग की जाने लगी। ऐसा मांग कई फिल्मों को लेकर पिछले कुछ सालों में होती रही है। एक गिरोह है जो इसी काम में लगा है। बिहार के मुजफ्फरपुर में तो किसी ने इस गीत के खिलाफ मुकदमा तक दायर कर डाला है।

गाने में दीपिका पादुकोण और शाहरुख ख़ान हैं और एक जगह दीपिका ने भगवा रंग की बिकिनी पहनी है। कुछ लोगों ने इस गाने को भद्दा और अश्लील बता दिया, तो कुछ ने इसे हिंदुओं की भावनाओं को आहत करने वाला बताया है। लोगों का कहना है कि दीपिका के कपड़ों का रंग भगवा है और जिस गाने का ये सीन है उसके बोल बेशर्म रंग है। भगवा रंग को अक्सर हिंदू धर्म से जोड़ा जाता है। लोगों का मानना है कि पठान फ़िल्म का यह गाना बॉलीवुड में चलाए जा रहे मज़हबी एजेंडे का उदाहरण है। कुछ लोग दीपिका पादुकोण को जेएनयू गैंग का सदस्य बता कर गीत को बेशर्म बता रहे हैं। उनका कहना है कि फ़िल्म पठान, अभिनेत्री जेएनयू गैंग की सदस्य दीपिका पादुकोण और शाहरुख़ ख़ान, दीपिका के कपड़ों का रंग है भगवा और गाने का नाम है बेशर्म रंग। इसीलिए फ़िल्म का बहिष्कार किया जाना चाहिए। दो सल पहले दीपिका पादुकोण वामपंथियों का साथ देने जेएनयू गईं थीं। लोगों का कहना है कि सिनेमा में जानबूझकर हिंदू धर्म के पवित्र रंग का मज़ाक बनाया गया है। दिलचस्प यह है कि सेंसर बोर्ड ने फिल्म को पास कर दिया है लेकिन अब देश में सुपर सेंसर करने वाले दक्षिणपंथी संगठन हैं जो किसी भी फिल्म को अपनी तरफ से रिलीज करने या न करने का आदेश दे रहे हैं। सरकार इस पर चुप्पी साधे है। सूचना-प्रसारण मंत्रालय जिनके पास है वे कभी गोली मारो और देश के गद्दारों को जैसे नारे लगा चुके हैं। हालांकि सरकार को इस पर कदम उठाना चाहिए लेकिन सोशल मीडिया पर लंपटों को तैयार करने वाली सरकार स तरह के तमाम मामलों में लगातार चुप्पी साधे रही है। नतीजा सामने है। फिल्मों के बहिष्कार की एक नई रिवायत शुरू हुई है। खान और पठान ज्यादा निशाने पर हैं लेकिन निशाने पर हर वह फिल्मकार है जो उनकी सोच के खिलाफ खड़ा दिखता है। स्वरा भास्कर से लेकर अनुराग कश्यप तक भगवा ब्रिगेड के निशाने पर रहे हैं। बहरहाल समय आ गया है कि ऐसे लंपटों पर लगाम लगाया जाए और उन्हें बताया जाए कि रंगों का कोई मजहब नहीं होता।

इस विवाद के बीच ही शाहरुख ख़ान ने सोशल मीडिया पर तीखी टिप्पणी की। उन्होंने सोशल मीडिया पर ‘फैली नकारात्मकता’ और विचारों की संकीर्णता पर लोगों को जम कर लताड़ा। उनकी इस टिप्पणी को उनकी फिल्म ‘पठान’ को लेकर किए जारहे विरोध से जोड़ कर देखा जा रहा है। कोलकाता फिल्म फेस्टिवल में शाहरुख ने कहा कि सिनेमा और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म अब मानवीय भावनाओं और अनुभव की सबसे महत्त्वपूर्ण अभिव्यक्ति बन गया है। उन्होंने कहा कि इस यकीन के उलट कि सोशल मीडिया का प्रसार सिनेमा को नकारात्मक रूप ले प्रभावित करेगा। मेरा मानना है कि सिनेमा को अब और भी महत्त्वपूर्ण भूमिका निभानी है। शाहरुख खान ने सिनेमा को आधुनिक समय का सबसे महत्वपूर्ण माध्यम बताते हुए इसके महत्व पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि सिनेमा कहानियों को उनके सबसे सरल रूप में बताकर मानव प्रकृति की भेद्यता को उजागर करता है, जैसा कि वे रहते हैं। यह हमें एक दूसरे को बेहतर तरीके से बताता है। शाहरुख ने कहा कि दुनिया चाहे कुछ भी करे, हम जैसे लोग सकारात्मक रहेंगे। इसी समारोह में अमिताभ बच्चन की टिप्पणी के भी सियासी मतलब निकाले जा रहे हैं। अमिताभ सरकार और नरेंद्र मोदी के समर्थक माने जाते हैं। लेकिन कोलकाता में उन्होंने जो भी कहा उसकी गूंज लंबे समय तक सुनी जा सकती है। उन्होंने कहा कि सिल्वर स्क्रीन तेजी से अलग-अलग राजनीतिक विचारधाराओं का युद्धक्षेत्र बनता जा रहा है। उन्होंने सांप्रदायिकता, सामाजिक एकता, ब्रिटिश सेंसरशिप, अत्याचारियों के खिलाफ आजादी से पहले की फिल्मों की विस्तार से चर्चा की। विवादों से दूर रहने के लिए जाने जाने वाले अमिताभ ने नागरिक स्वतंत्रता और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के राजनीतिक रूप से संवेदनशील मुद्दे पर भी टिप्पणी की। इन बयानों की गूंज भी बिकनी विवाद के बीच सुनाई दे रही है।

(इस लेख में लेखक के विचार अपने है । इंण्डिया न्यू़ज़ स्ट्रीम के टीम का इससे कोई सम्बंध नहीं है)

श्रीगणेश ज्वैलरी हाउस मामला: कोर्ट ने 175 करोड़ रुपए की संपत्तियां वापस करने का दिया आदेश

कोलकाता । कोलकाता की सिटी सेशंस कोर्ट ने बैंक धोखाधड़ी मामले में मेसर्स श्री गणेश ज्वैलरी हाउस (I) लिमिटेड से जुड़ी लगभग 175 करोड़ रुपए की अटैच की गई संपत्तियों...

वाह उस्ताद : दिल्ली घराने की धड़कन, जिनके सुरों में बसी शहर की आत्मा

नई दिल्ली । दिल्ली का नाम आते ही दाग देहलवी, मिर्जा गालिब समेत कई शायरों के साथ ही कवि और लेखक दिमाग में घूमने लगते हैं। इसके समानांतर इकबाल अहमद...

बिहार में तेजस्वी यादव को भविष्य में 5 सीट के लिए भी जूझना होगा : राजीव रंजन

पटना । जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को निशाने पर लेते हुए कहा कि जनता ने इस...

नीतीश कुमार ने संजय सरावगी को बिहार भाजपा चीफ बनने पर दी बधाई

नई दिल्ली । बिहार भाजपा का नया चीफ बनने पर विधायक संजय सरावगी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुभकामनाएं दीं। वहीं भाजपा सांसद रवि किशन ने कहा कि संजय सरावगी...

विशाखापत्तनम जासूसी मामले में एनआईए स्पेशल कोर्ट ने दो और आरोपियों को सुनाई सजा

नई दिल्‍ली । राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की एक स्पेशल कोर्ट ने पाकिस्तान से जुड़े विशाखापत्तनम नेवी जासूसी मामले में सोमवार को दो और आरोपियों को सजा सुनाई है। इसके...

‘ये किस तरह की राजनीति है’, पीएम मोदी के खिलाफ विवादित नारेबाजी का कंगना ने किया कड़ा विरोध

नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर की गई आपत्तिजनक नारेबाजी का मामला अब गरमाता जा रहा है। भाजपा के कई बड़े नेताओं ने घटना की कड़ी निंदा करते...

फरीदाबाद में तेज रफ्तार कार की कंटेनर से टक्कर, दो की मौत, एयर बैग भी नहीं बचा पाए जान

फरीदाबाद । हरियाणा के फरीदाबाद में सोमवार सुबह घनी धुंध के कारण दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर सीकरी के पास कंटेनर और कार में टक्कर हो गई। हादसे में दो लोगों की...

‘इतिहास की अपने फायदे के हिसाब से व्याख्या करना गलत’, अबू आजमी को भाजपा प्रवक्ता का जवाब

रांची । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने समाजवादी पार्टी के नेता अबू आजमी के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी और कहा कि सभी धर्म सम्मान के...

हॉलीवुड के डायरेक्टर-एक्टर रॉब रेनर और पत्नी मिशेल सिंगर घर में पाए गए मृत, पुलिस जांच में जुटी

मुंबई । मशहूर अमेरिकी डायरेक्टर और एक्टर रॉब रेनर और उनकी पत्नी मिशेल को लॉस एंजेलिस स्थित उनके घर में मृत पाया गया। अधिकारियों ने शुरुआती जानकारी देते हुए बताया...

मौसम: उत्तर प्रदेश में ठंड के साथ घने कोहरे ने बढ़ाई लोगों की परेशानी

लखनऊ । उत्तर प्रदेश के अधिकतर इलाकों में लगातार दूसरे दिन की शुरुआत कड़ाके की ठंड और घने कोहरे के साथ हुई। इससे जनजीवन पर असर दिखाई पड़ने लगा है।...

‘कांग्रेस पार्टी दिवालियापन की हालत में’, दिल्ली की रैली पर बोले भाजपा नेता

नई दिल्ली । कांग्रेस पार्टी रविवार को दिल्ली में 'वोट चोरी' के मुद्दे पर बड़ी रैली कर रही है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं ने पलटवार करते हुए कहा...

अगले हफ्ते महंगाई के आंकड़े, अमेरिका व्यापार वार्ता समेत ये अहम फैक्टर तय करेंगे शेयर मार्केट की दिशा

मुंबई । भारतीय शेयर बाजार ने इस हफ्ते अच्छा प्रदर्शन किया और अब अगले हफ्ते बाजार का रुख कुछ अहम घरेलू और वैश्विक कारकों पर निर्भर करेगा। इनमें होलसेल प्राइस...

editors

Read Previous

आईओसी: फ्रांस में अधिकांश रूसी, बेलारूसी तटस्थ एथलीटों का पेरिस 2024 में होगा स्वागत

Read Next

मेट्रो में मंजुलिका और मनी हाइस्ट के कॉस्ट्यूम पहने वीडियो आया सामने

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com