नई दिल्ली । केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आज मणिपुर की राजधानी आइजल में देश के 500 वें सामुदायिक रेडियो केंद्र का उद्घाटन किया।
श्री वैष्णव ने भारतीय जनसंचार संस्थान ,आइजल केंद्र में अपना रेडियो 90.एफएम रेडियो का उद्घाटन किया।उन्होंने चार श्रेणियों में 12 सामुदायिक रेडियो स्टेशन को पुरस्कार प्रदान किये। यह दसवां पुरस्कार है।पहला पुरस्कार एक लाख रूपये का दूसरा 75 हज़ार रुपए का तथा तीसरा 50 हज़ार रुपये का है।
इस अवसर पर सूचना प्रसारण राज्य मंत्री एल मुरुगन तथा मणिपुर के मुख्य मंत्री लालदुहोमा और सचिव सूचना प्रसारण मंत्रालय तथा भारतीय जनसंचार संस्थान की कुलपति अनुपमा भटनागर भी मौजूद थीं।
श्री वैष्णव ने कहा कि इस रेडियो स्टेशन के खुलने से पूर्वोत्तर भारत को मुख्य धारा से जोड़ने की नीति औऱ सार्थक हुई है।हमारी सरकार पूर्वोत्तर भारत के विकास को लेकर कटिबद्ध है और इस बार बजट में इस इलाके में रेलवे के विकास के लिए रिकार्ड आवंटन किये गए हैं।
श्री मुरुगन ने कहा कि ये रेडियो व्यायवसायिक रेडियों की तरह नहीं हैं बल्कि आम जनता के लिए बने हैं और प्राकृतिक आपदाओं की भी जानकारी देते हैं।
मुख्यमंत्री लालदुहोमा ने कहा कि मणिपुर कृषि प्रधान राज्य है।इस रेडियो के खुलने से किसानों को खेती मौसम आदि की जानकारी मिल सकेगी और इससे उन्हें लाभ मिल सकेगा।
श्री संजय जाजू ने कहा कि सामुदायिक रेडियो से गरीब किसानों को सरकार की योजनाओं से जुड़ी हर तरह की जानकारी मिल सकेगी