30 जून, 2021
वैश्विक स्तर पर मुद्राओं में डॉलर की मजबूती के बीच बुधवार को भारतीय रुपये में गिरावट जारी रही। रुपया बुधवार को अपने पिछले बंद से 9 पैसे कमजोर होकर 74.32 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।
एमके ग्लोबल फाइनेंशियल सर्विसेज के अनुसंधान प्रमुख (मुद्रा) राहुल गुप्ता ने कहा, रुपया बढ़त पर है, जिसके लिए अधिक संवेदनशीलता शायद मजबूत अमेरिकी डेटा और मजबूत डॉलर की ओर है।
गुप्ता ने कहा, जब तक यूएसडी (अमेरिकी डॉलर)-आईएनआर (भारतीय रुपया) स्पॉट 73.75-73.80 से ऊपर ट्रेड करता है, तब तक यह 74.50 के आसपास और फिर 74.75 जोन में तत्काल प्रतिरोध के साथ बना रहेगा। प्रमुख समर्थन 73.75-73.50-73.45 के आसपास है।
डॉलर में मजबूती के साथ-साथ कच्चे तेल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी का असर भारतीय मुद्रा पर भी पड़ा है।अंतरमहाद्वीपीय विनिमय में ब्रेंट कच्चे तेल का अगस्त अनुबंध वर्तमान में 75.19 डॉलर पर है, जो इसके पिछले बंद भाव से 0.58 प्रतिशत अधिक है।
इस बीच, भारतीय इक्विटी बाजार सकारात्मक शुरूआत के बाद एक कमजोर नोट पर बंद हुआ। बीएसई सेंसेक्स अपने पिछले बंद से 66.95 अंक या 0.13 प्रतिशत की गिरावट के साथ 52,482.71 पर बंद हुआ।
आईएएनएस