नई दिल्ली । भाजपा के वरिष्ठ नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने बिहार विधानसभा चुनाव के बीच फ्रेंडली फाइट को लेकर महागठबंधन पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने फ्रेंडली फाइट को हुड़दंग, हंगामा और हाहाकार का हवा-हवाई तमाशा बताया है।
बिहार विधानसभा चुनाव में कुछ सीटों पर राजद-कांग्रेस ने अपने उम्मीदवार खड़े किए हैं। इसे फ्रेंडली फाइट कहा जा रहा है। इस फ्रेंडली फाइट को लेकर आईएएनएस से बातचीत में भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने महागठबंधन को एक ऐसी छतरी बताया है जो या तो ढह जाएगी या गड्ढे में गिर जाएगी।
उन्होंने कहा कि महागठबंधन के नेता एक-दूसरे से आगे निकलने की होड़ में लगे हैं। यही कारण है कि इस गठबंधन में रणबांकुरों से ज्यादा रणछोड़ बहादुरों का जलवा दिख रहा है।
राजद के टिकट बंटवारे पर तंज कसते हुए नकवी ने कहा कि उन्हें लगता है कि जुगाड़ का जमघट कामयाब हो जाएगा और जनादेश के पनघट तक पहुंच जाएगा, लेकिन यह जुगाड़ विरोधाभासों से भरा है। महागठबंधन में जितने छेद हैं, उससे कहीं ज्यादा महत्वाकांक्षी मतभेद हैं। यह सत्ता-लोलुप गुरुघंटालों का गठजोड़ है, जो एक-दूसरे को गच्चा देने में लगे हैं।
नकवी ने कहा कि महागठबंधन के कार्यालयों पर सन्नाटा पसरा है। इस गठबंधन ने अफरातफरी और काल्पनिक भ्रम का तूफान पैदा किया, जिसका नतीजा यह हुआ कि यह तथाकथित गठबंधन अब फटी हुई छतरी बन गया है। जो लोग हवा-हवाई बड़ी-बड़ी बातें करते थे, वे अब इसी छतरी के सहारे उड़ने की कोशिश करेंगे, लेकिन उड़ने के बजाय या तो धड़ाम से गिरेंगे या गड्ढे में जा पहुंचेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दीपावली जवानों के साथ मनाने की परंपरा पर नकवी ने कहा कि प्रधानमंत्री कई वर्षों से जवानों के बीच जाकर दीपावली मना रहे हैं। यह कोई नई बात नहीं है। यह उनकी इच्छाशक्ति और देश की खुशहाली के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी न केवल जवानों, बल्कि समाज के विभिन्न वर्गों के साथ उत्सव मनाकर देश की एकता को मजबूत करते हैं।
बिहार विधानसभा चुनाव दो चरणों में आयोजित किया जाएगा। मतगणना 14 नवंबर को होगी।
–आईएएनएस