इस्तांबुल: तुर्की-सीरिया सीमा क्षेत्र में सोमवार सुबह आए विनाशकारी 7.9 तीव्रता के भूकंप के घंटों बाद तुर्की में कम से कम 912 और सीरिया में 326 लोगों की मौत हो गई। तुर्की में 7.5 तीव्रता का एक और शक्तिशाली भूकंप दर्ज किया गया। दूसरे भूकंप का केंद्र, जिसके बारे में एक तुर्की आपदा और आपातकालीन प्रबंधन प्राधिकरण के अधिकारी ने कहा कि यह ‘कोई आफ्टरशॉक नहीं’ बल्कि ‘स्वतंत्र’ था। सुबह में आए भूकंप का केंद्र कहरानमारस प्रांत के एल्बिस्तान जिले में था, जो गाजियांटेप से लगभग 150 किलोमीटर उत्तर में है।
दूसरा भूकंप दोपहर 1 बजकर 24 मिनट पर आया। स्थानीय समय (भारतीय समयानुसार दोपहर 3.45 बजे)।
फिलहाल हताहतों का विवरण ज्ञात नहीं है।
–आईएएनएस