नई दिल्ली, 28 अक्टूबर (आईएएनएस)| दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर महात्मा गांधी के साथ-साथ भगवान गणेश और देवी लक्ष्मी की तस्वीरों वाले नोटों को जारी करने का आग्रह किया। उन्होंने पत्र में लिखा कि देश के एक सौ तीस करोड़ लोग चाहते हैं कि भारतीय मुद्रा के एक तरफ गांधी जी और दूसरी तरफ श्री गणेश जी व लक्ष्मी जी की तस्वीर हो।
पत्र में आगे कहा गया है कि देश की अर्थव्यवस्था बहुत बुरे दौर से गुजर रही है। केजरीवाल ने पूछा, आजादी के 75 साल बाद भी भारत की गिनती विकासशील और गरीब देशों में क्यों होती है। हमारे देश में आज भी इतने गरीबी क्यों है।
केजरीवाल ने कहा कि देशवासियों को कड़ी मेहनत के साथ भगवान के आशीर्वाद की भी जरूरत है। सही नीति, कड़ी मेहनत और भगवान का आशीर्वाद ही देश को आगे बढ़ाएगा।
केजरीवाल ने कहा कि उनकी इस मांग का आम जनता का भी समर्थन मिल रहा है, हर कोई चाहता है कि इसे तुरंत लागू किया जाए।
— आईएएनएस