पटना । महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे गुरुवार को पटना स्थित गांधी मैदान में नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता को धन्यवाद करूंगा कि उन्होंने पीएम मोदी और नीतीश कुमार के नेतृत्व पर भरोसा दिखाते हुए ऐतिहासिक जनादेश दिया।
आईएएनएस से बातचीत में डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि बिहार की जनता ने जंगलराज को खत्म कर विकास राज को चुना है। बिहार का ऐतिहासिक दिन है, खुशी का माहौल है। मैं नीतीश कुमार को बधाई देता हूं, क्योंकि बिहार के लोगों ने उन पर भरोसा दिखाया है और जंगलराज का दौर खत्म किया है।
उन्होंने नीतीश कुमार के मंत्रिमंडल में शपथ लेने वाले साथियों को बधाई देते हुए कहा कि बिहार को आगे ले जाने के लिए एनडीए सरकार मजबूती के साथ कार्य करेगी।
बिहार सरकार में मंत्री पद की शपथ लेने के बाद लेसी सिंह ने कहा कि शपथ ग्रहण समारोह में भी महिलाओं की भागीदारी साफ दिखी। हमारे मुख्यमंत्री पहले ही कह चुके हैं कि आधी आबादी, जिसमें महिलाएं हैं, का और विकास और सशक्तीकरण होगा।
भाजपा नेता ऋतुराज सिन्हा ने कहा कि यह बड़ी जीत प्रधानमंत्री मोदी और नीतीश कुमार पर लोगों के अटूट भरोसे की निशानी है। अब, अगला कदम पश्चिम बंगाल के लिए है।
भाजपा नेता मिथिलेश तिवारी ने कहा कि यह बिहार के लिए बहुत गर्व का पल है। लोगों ने पीएम मोदी और नीतीश कुमार पर अपना भरोसा जताया है।
आरएलएम नेता दीपक प्रकाश ने कहा कि हम युवाओं के साथ मिलकर काम करना चाहते हैं और बिहार को आगे बढ़ाना चाहते हैं।
केंद्रीय राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि मैं मुख्यमंत्री और कैबिनेट के सभी मंत्रियों को बधाई देती हूं जिन्होंने आज शपथ ली। मैं एनडीए को भारी बहुमत और शानदार जीत दिलाने के लिए बिहार के लोगों को धन्यवाद देती हूं।
नीतीश कुमार ने बिहार में 10वीं बार सीएम पद की शपथ ली। इस दौरान पीएम मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित एनडीए शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्री-उपमुख्यमंत्री मौजूद रहे।
–आईएएनएस











