नई दिल्ली । भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने शुक्रवार को नई दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी के तत्वावधान में जंगलराज फल-फूल रहा है। कानून व्यवस्था ध्वस्त है।
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा, “कल्पना कीजिए एक ऐसे मुख्यमंत्री की जिसने संविधान को बनाए रखने की शपथ ली है। लेकिन संविधान की रक्षा करने के बजाय, ममता बनर्जी भारत के गृह मंत्री अमित शाह को धमकी देती हैं, यह कहते हुए कि अगर वह चाहतीं, तो अमित शाह पश्चिम बंगाल में कदम भी नहीं रख पाते। वह न सिर्फ संविधान के अनुच्छेद 19 की भावना का उल्लंघन कर रही हैं, बल्कि वह खुलेआम भारत के गृह मंत्री को धमकी भी दे रही हैं।”
उन्होंने कहा, “सोचिए, संविधान की मूल भावना, अनुच्छेद 19 कहता है कि हर नागरिक स्वतंत्र है, पूरे भारत में कहीं भी जा सकता है। भारत की एक-एक इंच भूमि पर हक भारतीयों का है। तो ऐसा कैसे हो सकता है कि जिस मुख्यमंत्री ने संविधान की शपथ ली है, वही भारत के गृहमंत्री को धमकी देती हैं। यह किस तरह की धमकी है? क्या आप उनकी सुरक्षा और जान के बारे में बात कर रहे हैं? यह बेहद चिंताजनक और निंदनीय है।”
गौरव भाटिया ने कहा, “जंगलराज, गुंडाराज ऐसा ही होता है। जहां ममता बनर्जी को लगता है कि रोहिंग्या उनका वोट बैंक हैं, उनके साथ ममता बनर्जी रिश्ता बनाए रखना चाहती हैं और गृहमंत्री को धमकी देती हैं, लेकिन जब बात भारत के गृह मंत्री की आती है, तो उन्हें अचानक दिक्कत होने लगती है। ममता बनर्जी ने यह हक खो दिया है कि वह पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री बनी रहें।”
उन्होंने कहा कि यह कहना गलत नहीं होगा कि एक घबराई सी, डरी हुई ममता बनर्जी सांप्रदायिक बयान भी दे रही हैं, और धमकियां भी दे रही हैं, जो उनकी निराशा को साबित करता है।
एसआईआर पर भी भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने ममता बनर्जी को घेरते हुए कहा, “एसआईआर एक संवैधानिक प्रक्रिया है। अधीर रंजन चौधरी ने कहा है कि ममता बनर्जी इसे होने नहीं देंगी और उन्होंने यह भी कहा कि वह बंगाल में खून की नदियां बहा देंगी। यह साफ तौर पर उनकी मानसिकता दिखाता है। अगर कहीं वोट की चोरी या सीधे-सीधे डकैती हो रही है, तो वह ममता बनर्जी के राज में पश्चिम बंगाल में हो रही है।”
गौरव भाटिया ने कहा, “पश्चिम बंगाल में वोट की चोरी, या यूं कहें कि वोट की डकैती हो रही है, और ममता बनर्जी यह कर रही हैं, और जिस तरह से गृह मंत्री और नागरिकों को धमकियां दी जा रही हैं, उससे पता चलता है कि पश्चिम बंगाल में कानून-व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है।”
भाटिया ने जर्मनी में लोकसभा विपक्ष के नेता राहुल गांधी की टिप्पणी पर कहा कि राहुल गांधी को उस जिम्मेदारी का एहसास होना चाहिए जो इस देश के लोगों ने उन्हें सौंपी है। वह भारत विरोधी ताकतों के लिए एक मददगार हैं। जॉर्ज सोरोस के लोगों ने भारत की छवि खराब करने के लिए उनसे मुलाकात की।
उन्होंने कहा कि अभी केएपी एंडलाइन सर्वेक्षण (ज्ञान, दृष्टिकोण और प्रथाएं एंडलाइन सर्वेक्षण) सर्वे प्रकाशित किया गया है, जिसमें कर्नाटक के लोगों का सर्वे किया गया। इस सर्वे में 5,100 लोगों ने हिस्सा लिया और इसमें 102 विधानसभा क्षेत्रों को शामिल किया गया था। कर्नाटक की सरकार की रिपोर्ट कहती है कि करीब 85 प्रतिशत जनता को चुनावी प्रक्रिया पर और निर्वाचन आयोग पर भरोसा है।
–आईएएनएस











