एक हैं बाबार आज़म

पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आज़म सुर्खियों में हैं. वे हर दिन रेकार्ड के नए पहाड़ पर चढ़ रहे हैं. कुछ दिन पहले तक उनकी तुलना भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली से की जाती थी. बहुत सारे लोग उन्हें पाकिस्तान का विराट कोहली भी कहते थे. यूं भी वे विराट कोहली के बड़े प्रशंसक हैं लेकिन बाबर आजम अब उनसे कई मामलों में आगे निकल गए हैं. जिस तरह की वे बल्लेबाजी वे लगातार कर रहे हैं और जिस तरह की उनकी फार्म चल रही है तो आने वाले समय में वे और भी नए कीर्तिमान बनाएंगे. वे लय में हैं और बल्ले से लगातार रनों का प्रवाह हो रहा है. आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई हालिया टेस्ट और वनडे सीरीज में उनका बल्ला बोलता रहा और बाबर चले तो टीम भी चली. पाकिस्तान ने अस्ट्रेलिया को वनडे सीरीज में 2-1 से धोया. हालांकि टेस्ट सीरीज 0-1 से गंवा डाला. पहला वनडे गंवाने के बाद बाबार की अगुआई वाली टीम ने शानदार वापसी की. दूसरे वनडे में तो पाकिस्तान ने सबसे ज्यादा रनों के लक्ष्य का पीछा किया और जीत दर्ज की.

बाबर ने तीसरे और आखिरी वनडे में शतक ठोका और नाबाद रहे. बाबर का वनडे करियर में यह सोलहवां शतक था. उन्होंने ओपनर इमाम उल हक के साथ दूसरे विकेट के लिए 190 रनों की साझेदारी की. बाबर और इमाम के बीच हुई इस मैराथन साझेदारी की वजह से पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को नौ विकेट से हराकर सीरीज जीती. बाबर वनडे में सबसे तेज 16 सेंचुरी उड़ाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं.

बाबर अभी सत्ताइस साल के हैं. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी बल्लेबाजी से उन्होंने एक बड़ी लकीर खींची है. बाबर ने अपनी सोलहवीं सेंचुरी 84 पारियों में पूरी की. उन्होंने इस दौरान दक्षिण अफ्रीकी ओपनर हाशिम अमला का रेकॉर्ड तोड़ा. अमला ने 94 पारियों में अपने वनडे अंतरराष्ट्रीय करियर का सोलहवां शतक जमाया था. इससे पहले, बाबर वनडे में सबसे तेज सातवां, तेरहवां, चोदहवां और पंद्रहवां शतक जड़ने का विश्व कीर्तिमान अपने नाम कर चुके हैं. बाबर ने इससे पहले दूसरे वनडे में भी शतक लगाया था. सीरीज में यह उनका लगातार दूसरा शतक है.

पहले वनडे में बाबर ने हाफ सेंचुरी बनाई थी. इस दौरान उन्होंने वनडे में अपने चार हजार रन भी पूरे किए. बाबर ने यह उपलब्धि 82वीं पारी में पूरी की. हाशिम अमला ने चार हजार रन 81 पारी में पूरी किए थे. बाबर ने इस उपलब्धि को हासिल करने के क्रम में सर विवियन रिचर्ड्स, विराट कोहली (93), सचिन तेंदुलकर (105) और सौरभ गांगुली (112) को पीछे छोड़ा. इनके अलावा डेविड वार्नर, ब्रायन लारा, एबी डिविलियर्स, स्टीव स्मिथ और रिकी पोंटिंग को भी बाबर ने इस मामले में मात दी, जिन्होंने वनडे में चार हजार रन पूरे करने के लिए सौ से ज्यादा पारियां खेलीं थीं.

तीसरे वनडे में 115 गेंदों पर नाबाद 105 रन बनाने वाले बाबर आजम ने अपनी पारी में 12 चौके लगाए जबकि इमाम उल हक ने सौ गेंदों पर नाबाद 89 रन की पारी खेली. सीरीज के पहले वनडे में दोनों ने 96 जबकि दूसरे वनडे में 111 रन की साझेदारी निभाई थी. बाबर का वनडे में बल्लेबाजी औसत 59 से ज्यादा का है.

बाबर को अब रन मशीन के नाम से पुकारा जाने लगा है. बाबर आजम वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पाकिस्तान की ओर से सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं. उनके नाम अब 84 पारियों में 16 शतक हैं. इस दौरान उन्होंने दिग्गज मोहम्मद यूसुफ को पीछे छोड़ा, जिन्होंने 267 पारियों में 15 वनडे शतक लगाए थे. इस सूची में पूर्व ओपनर सईद अनवर पहले नंबर पर हैं. अनवर के नाम 244 पारियों में 20 वनडे शतक दर्ज हैं.

आस्ट्रेलिया के साथ खेली गई सीरीज में बाबर ने जमकर रन बनाए. टेस्ट सीरीज में भी उनका बल्ला बोला. उनके बल्ले से तीन टेस्ट में 390 रन निकले जिसमें दूसरे टेस्ट में खेली गई 196 रन की पारी भी शामिल थी. इस प्रदर्शन के आधार पर बाबर ने आईसीसी रैंकिंग में अपनी जगह और मजबूत कर ली. आईसीसी बल्लेबाजी रैंकिंग में सबसे ज्यादा अंक हासिल करने वाली सर्वकालिक सूची में अब बाबर सचिन के उपर निकल गए हैं. सचिन 887 अंक के साथ इस सूची में 15वें नंबर पर थे. बाबर ने 891 अंक लेकर उन्हें पीछे धकेल दिया है. इस सूची में पहले स्थान पर वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज विव रिचर्ड्स हैं. उनको नाम 935 अंक हासिल करने का रेकार्ड है.

चीन ने इंडोनेशिया को 3-0 से हराकर 16वीं बार जीता उबेर कप

बीजिंग । उबेर कप बैडमिंटन-2024 के फाइनल में, चीनी टीम ने इंडोनेशिया को 3-0 से हराकर चैंपियनशिप अपने नाम की। इस फाइनल के पहले महिला एकल मैच में चीनी महिला...

हम सीएसके मुकाबले के लिए विजयी संयोजन पर कायम रहेंगे : सुनील जोशी

धर्मशाला | विशेषज्ञों ने हमेशा विजेता संयोजन को नहीं बदलने की राय दी है और पंजाब किंग्स इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 के मैच 53 में गत चैंपियन चेन्नई सुपर...

हार्दिक पांड्या दबाव में दिखाई दे रहे थे :ग्रीम स्मिथ

मुंबई | दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ ने कहा है कि मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 में पांच बार के चैंपियन की...

टीम इंडिया बनी वनडे-टी20 में नंबर वन

दुबई । अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) द्वारा शुक्रवार को जारी वार्षिक अपडेट के बाद भारत ने पुरुषों की वनडे और टी20 रैंकिंग में अपना शीर्ष स्थान बरकरार रखा है। टेस्ट...

पाकिस्तानी टीम के अंदर कुछ तनाव था, आर्मी कैंप खिलाड़ियों को जोड़ने के लिए था: राशिद लतीफ़

नई दिल्ली | पूर्व क्रिकेटर राशिद लतीफ सीनियर पुरुष टीम को सेना शिविर में प्रशिक्षण के लिए भेजने के पीछे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की सोच के समर्थन में सामने आए...

शिवम दुबे ने रोहित की बात पर अमल किया

नई दिल्ली | मध्य क्रम के बल्लेबाज शिवम दुबे ने स्वीकार किया कि भारत की टी20 विश्व कप टीम की घोषणा से पहले उनकी रातों की नींद उड़ गई थी।...

रिंकू को विश्व कप टीम में न चुने जाने पर रायुडू निराश

नई दिल्ली | पूर्व भारतीय क्रिकेटर अंबाती रायुडू ने भारत की टी20 विश्व कप 2024 टीम से रिंकू सिंह को न चुने जाने पर असंतोष व्यक्त किया है, क्योंकि इसके...

पाकिस्तान के नए टेस्ट कोच गिलेस्पी ने कहा, ‘वह बनने की कोशिश मत करो जो तुम नहीं हो’

नई दिल्ली | ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज जेसन गिलेस्पी ने कहा कि पाकिस्तान के नए टेस्ट कोच के रूप में उनका सिद्धांत यह होगा कि कुछ ऐसा बनने की...

रिंकू का नाम 15 सदस्यीय टी20 विश्व कप टीम में होना चाहिए : श्रीकांत

नई दिल्ली । भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज और मुख्य चयनकर्ता रहे कृष्णमाचारी श्रीकांत ने कहा कि बाएं हाथ के आक्रामक बल्लेबाज रिंकू सिंह को आगामी पुरुष टी20 विश्व कप...

तीरंदाजी विश्व कप: भारतीय पुरुष रिकर्व टीम फाइनल में

शंघाई (चीन) | लगातार तीन जीत के साथ, धीरज बोम्मदेवरा, तरुणदीप राय और प्रवीण रमेश जाधव की भारतीय पुरुष रिकर्व टीम ने गुरुवार को यहां तीरंदाजी विश्व कप के फाइनल...

भारत में पहली बार नेशनल वीमेंस हॉकी लीग, 30 अप्रैल से 9 मई तक रांची में आयोजन

रांची । भारत में पहली बार नेशनल वीमेंस हॉकी लीग (एनडब्ल्यूएचएल) आगामी 30 अप्रैल से 9 मई तक रांची में आयोजित की जाएगी। हॉकी इंडिया के महासचिव भोलानाथ सिंह ने...

महिला वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में शीर्ष पर श्रीलंकाई कप्तान अथापथु

नई दिल्ली । दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे में नाबाद 195 रन की पारी के बाद श्रीलंका की कप्तान चमारी अथापथु मंगलवार को जारी नई आईसीसी महिला वनडे बल्लेबाजी...

editors

Read Previous

भाजपा के एजंडे पर नीतीश कुमार

Read Next

मंदाकिनी से होगा नर्मदा नदी का मिलन : शिवराज

Leave a Reply

Your email address will not be published.

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com