बारबाडोस : एलेक्स कैरी (67) रन की अर्धशतकीय पारी और मिशेल स्टार्क (5/48) की घातक गेंदबाजी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने यहां केंसिंगटन ओवल में खेले गए बारिश से बाधित पहले वनडे मुकाबले में वेस्टइंडीज को डकवर्थ लुइस नियम के तहत 133 रनों से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। बारिश के कारण मैच को 49-49 ओवर कराने का फैसला किया गया और ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर कैरी के 87 गेंदों पर पांच चौकों और दो छक्कों की मदद से 67 रन की पारी के दम पर 49 ओवर में नौ विकेट पर 252 रन बनाए। लेकिन डकवर्थ लुइस नियम के तहत विंडीज को 257 रनों का लक्ष्य मिला।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी विंडीज की टीम 26.2 ओवर में 123 रन पर सिमट गई। विंडीज की ओर से कप्तान कीरोन पोलार्ड 57 गेंदों पर पांच चौकों और तीन छक्कों की मदद से सर्वाधिक 56 रन बनाए।
ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्टार्क के अलावा जोश हेजलवुड ने तीन विकेट लिए जबकि एडम जम्पा और मिशेल मार्श को एक-एक विकेट मिला।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी विंडीज की टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई और उसने अपने छह विकेट महज 27 रन पर ही गंवा दिए थे। विंडीज की पारी में पोलार्ड के अलावा हेडन वाल्श ने 20 और अल्जारी जोसफ ने 17 रन बनाए।
इससे पहले, ऑस्ट्रेलिया की पारी में कैरी के अलावा एश्टन टर्नर ने 49, जोश फिलिप ने 39, बेन मैकडेरमोट ने 28 और मिशेल मार्श ने 20 रनों का योगदान दिया।
विंडीज की ओर से वाल्श ने पांच विकेट लिए जबकि एकील हुसैन और जोसफ ने दो-दो विकेट लिए।
दोनों टीमों के बीच इसी स्थान पर 22 जुलाई को दूसरा वनडे मुकाबला खेला जाएगा।
— आईएएनएस