अखिलेश यादव के निर्देश पर सपा सांसदों की बुलाई गई बैठक, छोटेलाल खरवार बोले- यूपी से भाजपा को हटाना हमारा लक्ष्य

लखनऊ । समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रमुख अखिलेश यादव ने मंगलवार को लखनऊ में पार्टी के सभी सांसदों की एक अहम बैठक बुलाई है। इस बैठक का मकसद आने वाले राजनीतिक कदमों, 2027 के विधानसभा चुनाव और मौजूदा मुद्दों पर साझा रणनीति तैयार करना है। बैठक से पहले सपा के कई सांसदों ने अपने-अपने विचार रखे।

सांसद छोटेलाल खरवार ने अखिलेश यादव को ‘पीडीए का मसीहा’ बताते हुए कहा कि वह आम लोगों, शोषितों और वंचितों की आवाज सुनते हैं।

उन्होंने आईएएनएस से कहा, “अखिलेश यादव बड़े स्तर पर पीडीए के नेता के रूप में उभरे हैं। वह हर तरीके से पीडीए को जगाने का काम कर रहे हैं, ताकि भारतीय जनता पार्टी को हराया जा सके।”

एसआईआर को लेकर भी चर्चा की बात सामने आई। छोटेलाल खरवार ने कहा, “बैठक में एसआईआर, पंचायत चुनाव और पीडीए से जुड़े सभी मुद्दों पर चर्चा होगी। हर उस विषय पर बात की जाएगी, जिससे भाजपा को हराया जा सके।”

उन्होंने आगे कहा, “हमारा मिशन 2027 है और उत्तर प्रदेश से भाजपा को हटाना है। भाजपा भ्रष्टाचार में डूबी हुई है, कहीं सुनवाई नहीं हो रही और लोग हर जगह परेशान हैं। इसलिए हम भाजपा को हटाने की रणनीति बना रहे हैं और पीडीए पर चर्चा होगी।”

सपा सांसद जिया उर रहमान बर्क ने कहा, “यह बैठक हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुलाई है। बैठक के बाद जो भी रणनीति तय होगी और जो बातें साझा करना उचित होगा, वह जरूर बताई जाएंगी।”

सांसद चौधरी राम शिरोमणि वर्मा ने कहा, “हम राष्ट्रीय अध्यक्ष और अपने नेता अखिलेश यादव के निर्देश पर इस बैठक में शामिल हो रहे हैं। जो भी फैसले लिए जाएंगे, उन्हें बैठक के बाद सार्वजनिक किया जाएगा।”

सपा सांसद नरेश उत्तम पटेल ने बताया कि यह बैठक सभी सांसदों की है। उन्होंने कहा, “आज अखिलेश यादव ने सभी सांसदों की बैठक बुलाई है। बैठक खत्म होने के बाद पार्टी की ओर से निर्णयों की जानकारी दी जाएगी।”

सांसद रामाशंकर राजभर ने 2027 के लक्ष्य को साफ शब्दों में रखा। उन्होंने कहा, “हम चुनाव इंडिया ब्लॉक के साथ लड़ रहे हैं और उत्तर प्रदेश की जनता ने अखिलेश यादव पर भरोसा जताया है।”

रामाशंकर राजभर ने यह भी कहा कि समाजवादी पार्टी कोई गलती नहीं करना चाहती। हम 2027 में उत्तर प्रदेश को बचाने की सोच के साथ चुनाव लड़ रहे हैं। हम हर चीज पर नजर रख रहे हैं और सभी के लिए सरकार बनाना चाहते हैं। सभी के लिए सरकार का मतलब है पीडीए सरकार और अखिलेश यादव की सरकार।

सपा सांसद राम भुआल निषाद ने भी पार्टी का लक्ष्य बताया। उन्होंने कहा, “2027 का मकसद अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाना है। हम पूरी मेहनत से काम करेंगे और राष्ट्रीय अध्यक्ष से जो भी मार्गदर्शन मिलेगा, उसी के अनुसार आगे बढ़ेंगे।”

इस बैठक को सपा के लिए बेहद अहम माना जा रहा है। पार्टी नेताओं का कहना है कि 2027 की तैयारी अभी से शुरू हो चुकी है और इस बैठक से भविष्य की दिशा तय होगी।

–आईएएनएस

विवादित पोस्ट मामले में नेहा सिंह राठौर लखनऊ के हजरतगंज थाने पहुंचीं, बोलीं-जांच में सहयोग दूंगी

मुंबई । लखनऊ के हजरतगंज पुलिस स्टेशन में सोमवार को लोक गायिका नेहा सिंह राठौर अपने खिलाफ दर्ज एफआईआर के सिलसिले में पुलिस के सामने पेश हुईं। सुप्रीम कोर्ट ने...

राहुल गांधी का लक बिल्कुल ठीक चल रहा है : अजय राय

मऊ (उत्तर प्रदेश) । उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय ने महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार के उस बयान पर आपत्ति जताई, जिसमें उन्होंने कहा था कि कांग्रेस...

सेकुलरिज्म का ठेका चलाने वालों के मुंह पर चिपक गया फेविकोल: सीएम योगी

प्रयागराज । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को माघ मेले में आयोजित जगद्गुरु रामानंदाचार्य जी के 726वें प्राकट्य महोत्सव में शिरकत की और अपने विचार रखे। गोरक्षपीठाधीश्वर और सीएम योगी...

एसआईआर के जरिए वोट से ज्यादा नागरिकता के मामलों में छेड़छाड़ की कोशिश: सपा प्रवक्ता

लखनऊ । समाजवादी पार्टी की प्रवक्ता सुमैया राणा ने महाराष्ट्र के मंत्री नितेश राणे के बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि भाजपा नेताओं की तरफ से 'वोट जिहाद'...

उत्तर प्रदेश में 20 आईपीएस के तबादले, डॉ. संजीव गुप्ता बने एडीजी लखनऊ

लखनऊ । उत्तर प्रदेश में बुधवार को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है। यहां 20 आईपीएस अफसरों के तबादले किए गए हैं। इस फेरबदल में एडीजी, आईजी और डीआईजी स्तर के...

एसआईआर पर अखिलेश यादव का बयान तथ्यहीन : मंत्री जयवीर सिंह

लखनऊ । उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री जयवीर सिंह ने मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) की प्रक्रिया पर समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव के बयान को तथ्यहीन...

यूपी : प्रयागराज में जमीनी विवाद को लेकर एक परिवार के तीन लोगों की हत्या

प्रयागराज । उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या कर दी गई। घर के बड़े बेटे मुकेश पटेल ने जमीनी विवाद को लेकर अपने...

शाहरुख खान के खिलाफ टिप्पणी पर सपा प्रवक्ता ने दिया नंद किशोर गुर्जर को करारा जवाब

लखनऊ । समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता आशुतोष वर्मा ने अभिनेता शाहरुख खान के खिलाफ भाजपा विधायक नंद किशोर गुर्जर की टिप्पणी पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि कोई भी...

उत्तराखंड: नैनीताल के धारी में तेंदुए ने महिला को मार डाला, क्षेत्र में दहशत

नैनीताल । उत्तराखंड के नैनीताल जिले के धारी ब्लॉक में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। क्षेत्र में तेंदुए का आतंक लगातार बढ़ रहा है। शुक्रवार सुबह एक तेंदुए ने...

वो दिन दूर नहीं, जब यूपी का डिफेंस कॉरिडोर दुनिया भर में जाना जाएगा: पीएम मोदी

लखनऊ । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को राष्ट्र प्रेरणा स्थल के लोकार्पण समारोह में कहा कि वो दिन दूर नहीं, जब यूपी का डिफेंस कॉरिडोर दुनिया भर में जाना...

बिहार चुनाव का परिणाम देखकर बिगड़ गया है अखिलेश यादव का मानसिक संतुलन: केशव प्रसाद मौर्य

लखनऊ । उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने एसआईआर के मुद्दे पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा...

उत्तराखंड का युवा नौकरी ढूंढने वाला नहीं, बल्कि देने वाला बने : सीएम धामी

देहरादून । उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत 3848 लाभार्थियों के बैंक खातों में 33.22 करोड़ रुपए की धनराशि का सीएम आवास...

admin

Read Previous

ट्रंप ने उठाया चागोस द्वीप का मुद्दा, यूके के एक फैसले को बताया ‘बेवकूफी भरा’

Read Next

ट्रंप बोले ‘ग्रीनलैंड पर पीछे हटने का सवाल नहीं’, मैक्रों और नाटो चीफ से बातचीत के स्क्रीनशॉट्स किए शेयर

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com