क्या उपचुनाव में गैरहाजिर रहकर मैनपुरी में भी कमल खिलाएंगी मायावती?

प्रदेश की मैनपुरी लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए चुनावी दंगल शुरू हो
चुका है। मुलायम सिंह की विरासत को बचाने के लिए अखिलेश यादव ने अपनी
पत्नी डिंपल यादव को चुनाव मैदान में उतारा है। वहीं बीजेपी की सीट पर
आजमगढ़ और रामपुर की तरह कमल खिलाने की पुरजोर कोशिश कर रही है। इस चुनाव
में अखिलेश यादव के सामने कई बड़ी चुनौतियां हैं. एक तरफ जहां माना जा
रहा है कि चाचा शिवपाल की मदद के बगैर अखिलेश अपनी पत्नी डिंपल को नहीं
जीत पाएंगे वहीं चुनावी दंगल में बीएसपी की गैरमौजूदगी मुकाबले को रोचक
बना रही है. सवाल उठ रहा है कि क्या बीएसपी की गैरमौजूदगी सपा को नुकसान
पहुंचा कर बीजेपी को कमल खिलाने में मदद करेगी?

मैनपुरी में कितनी मजबूत है बसपा?
मोनपुरी के उपचुनाव में बसपा की गैरमौजूदगी में उसका वोट किस तरफ जाएगा,
इसका नतीजों पर गहरा असर पड़ेगा। इस लोकसभा सीट पर बीएसपी कभी जीत नहीं
पाई लेकिन अलग-अलग लोकसभा चुनाव में उसे 14 से 31% वोट मिले हैं। यह माना
जाए कि इस सीट पर बीएसपी का करीब 15% वोट पक्का है। लोकसभा के उपचुनाव
में इतने वोट नतीजों को निश्चित रूप से प्रभावित करेंगे। गौरतलब है कि
2019 में सपा-बसपा गठबंधन में मैनपुरी सीट मुलायम सिंह यादव सिर्फ 95
हजार वोटों से जीते थे। उन्हें पिछली बार के मुकाबले करीब 11% कम वोट
मिले थे। गठबंधन के बावजूद बीजेपी के उम्मीदवार प्रेम सिंह शाक्य ने
उन्हें पूरे लोकसभा क्षेत्र में कड़ी टक्कर दी थी. 2019 में मुलायम सिंह
को 524,926 और प्रेम सिंह शाक्य को 4,30,537 वोट मिले थे। मुलायम सिंह को
53.75% और प्रेम सिंह शाक्य को 44.09% मिले थे।

मायावती ने की बीजेपी की मदद?
मायावती पर आरोप है कि उत्तर प्रदेश के विधानसभा के चुनाव के बाद हुए दो
लोकसभा उपचुनाव में उन्होंने सपा को नुकसान पहुंचा कर बीजेपी को जिताने
में मदद की है। गौरतलब है कि आजमगढ़ में दो बार के विधायक रहे अपने
पुराने भरोसेमंद नेता गुड्डू जमाली को लोकसभा उपचुनाव में उतारा था।
उन्हें करीब ढाई लाख वोट मिले और समाजवादी पार्टी अपनी सबसे मजबूत समझी
जाने वाली ये लोकसभा सीट हार गई। रामपुर में मायावती ने अपना उम्मीदवार
नहीं उतारा था। उपचुनाव में यह सीट भी समाजवादी पार्टी हार गई. राजनीतिक
हलकों में यह धारणा बन चुकी है कि आजमगढ़ में मायावती ने उम्मीदवार
उतारकर बीजेपी की
मदद की तो रायपुर में उम्मीदवार नहीं उतार कर। इसी तरह हाल ही में
लखीमपुर खीरी की गोला गोकर्णनाथ सीट पर हुए विधानसभा चुनाव में भी
मायावती ने उम्मीदवार नहीं उतारा था. यहां भी समाजवादी पार्टी बुरी तरह
हारी है।

क्या संदेश दे रहीं हैं मायावती?
राजनीति में सारा खेल संदेशों का है। राजनेता अपने फैसलों से राजनीतिक
संदेश देते हैं। सवाल उठता है कि आखिर मायावती उपचुनाव में कहीं उम्मीदवार
उतारती हैं और कहीं नहीं। माना जाता है कि उनके हर कदम से बीजेपी को
फायदा होता है और समाजवादी पार्टी को नुकसान ना फिर मायावती संदेश क्या
कहना चाहती हैं इसे समझने के लिए उनके हाल ही में दिए गए एक बयान को
देखना होगा। गोला गोकर्णनाथ विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में हार के बाद
मायावती ने समाजवादी पार्टी पर हमला बोला था. मायावती ने ट्वीट करके कहा,
‘यूपी के खीरी का गोला गोकर्णनाथ विधानसभा उपचुनाव भाजपा की जीत से
ज्यादा सपा की 34,298 वोटों से करारी हार के लिए काफी चर्चाओं में है।
बीएसपी जब अधिकांशतः उपचुनाव नहीं लड़ती
है और यहां भी चुनाव मैदान में नहीं थी, तो अब सपा अपनी इस हार के लिए
कौन सा नया बहाना बनाएगी?’

मैनपुरी के लिए क्या है मायावती के मन में?
मैनपुरी में मायावती क्या चाहती हैं, इसे समझने के लिए उनके दूसरे ट्वीट
को देखना होगा। अपने अगले ट्वीट में मायावती ने कहा, ‘अब अगले महीने
मैनपुरी लोकसभा व रामपुर विधानसभा के लिए उपचुनाव में, आजमगढ़ की तरह ही,
सपा के सामने अपनी इन पुरानी सीटों को बचाने की चुनौती है। देखना होगा कि
क्या सपा ये सीटें भाजपा को हराकर पुनः जीत पाएगी या फिर वह भाजपा को
हराने में सक्षम नहीं है, यह पुनः साबित होगाऑ।’ जाहिर है कि मायावती यही
संदेश देना चाहती है कि अखिलेश यादव की अगुवाई में समाजवादी पार्टी
बीजेपी से मुकाबला करने में सक्षम नहीं हैऑ। ऐसा करके वो भविष्य में अपने
पुराने जिताऊ दलित-मुस्लिम गठजोड़ को फिर से मजबूत करना चाहती है।
मायावती ने जिस, बैठक में मैनपुरी के उपचुनाव में उम्मीदवार नहीं उतारने
का फैसला किया था। उसमें उन्होंने अपने नेताओं से यह भी कहा था कि वो
अगले संदेश का इंतजार करें।

क्या होगा बसपा कार्यकर्ताओं को मायावती की अगला संदेश?
बसपा के कार्यकर्तआं को मायावती का अगला संदेश क्या होगा, इसे लेकर कई
तरह के कयास हैं। गौरतलब है कि बीएसपी के पास अपना मजबूत वोट बैंक है।
मायावती जब चाहे इस वोट बैंक को किसी दूसरी पार्टी में ट्रांसफर कराने की
क्षमता रखती हैं। कयास लग रहे हैं कि मायावती बीजेपी को अपना वोट
ट्रांसफर कराने का संदेश दे सकती हैं।
अगर ऐसा होता है तो यहां डिंपल की हार सुनिश्चित हो जाएगी। मायावती पहले
कई बार सार्वजनिक रूप से अपना वोट बीजेपी को ट्रांसफर करने की बात कहती
रही है। 2006 में हुए स्थानीय निकाय के चुनाव में मायावती ने कहा था कि
बीएसपी की मौजूदगी की वजह से कट्टरपंथी मुसलमान जीत जाते हैं। मुसलमान न
जीते, इसलिए बसपा कार्यकर्ता बीजेपी को वोट दें। से लेकर मायावती की तीखी
आलोचना भी हुई थी। विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद मायावती अपने
पुराने दलित मुस्लिम गठजोड़ को जिंदा करने की पुरजोर कोशिश कर रही है।
इसके लिए वह समाजवादी पार्टी को नकारा साबित करने में तुली हुई है।

मैनपुरी में कितना है बसपा का असर?
1996 से लेकर 2014 तक हुए लोकसभा के सभी चुनाव और उपचुनाव में बीएसपी को
14 से लेकर 31% तक वोट मिला है। साल 1996 में बीएसपी के भगवत दास शाक्य
को 16% वोट मिले थे। वह तीसरे स्थान पर आए थे। लेकिन 2004 में बीएसपी के
अशोक शाक्य ने मुलायम सिंह को टक्कर दी थी। मुलायम सिंह यादव को जहां
63.6% वोट मिले थे वहीं बीएसपी के अशोक शाक्य को 17.03% वोट हासिल करके
उनसे हारे थे। बीजेपी के बलराम सिंह यादव तीसरे स्थान पर रह थे। उसी साल
हुए उपचुनाव में बीएसपी के अशोक शाक्य ने सपा के धर्मेंद्र यादव को टक्कर
दी थी। धर्मेंद्र यादव को 62.64% वोट मिले थे तो अशोक शाक्य को 30.39%
वोट मिले थे। इस चुनाव में बीजेपी के रामबाबू कुशवाहा 14,540 वोटों पर
सिमट कर रह गए थे।

बसपा को 2009 में मिले से सबसे ज्यादा वोट
साल 2009 के लोकसभा चुनाव में बीएसपी को मैनपुरी में सबसे ज्यादा वोट
मिले थे।. बीएसपी के विनय शाक्य को मुलायम सिंह के खिलाफ 31.5% वोट मिले
थेऑ। मुलायम सिंह यादव 56.4% वोट लेकर जीते थे। 2014 में बीएसपी का ग्राफ
गिरा था। तब बीएसपी के उम्मीदवार संघमित्रा मौर्य को सिर्फ 14.29% वोट
मिले थे। जबकि 59.63% बीजेपी के सिंह चौहान को 23.14% वोट मिले थे। उसी
साल हुए उपचुनाव में बीएसपी ने अपना उम्मीदवार नहीं उतारा था। इसका फायदा
समाजवादी पार्टी के तेजप्रताप सिंह यादव को हुआ था. उन्हें उपचुनाव में
मुलायम सिंह से भी ज्यादा 66.646% वोट मिले थे। 2019 में सपा-बसपा गठबंधन
से मुलायम सिंह यादव चुनाव जीते थे। लेकिन तब उन्हें 2014 के मुकाबले
करीब 70 हजार कम वोट मिले थे। वोट प्रतिशत की बात करें तो मुलायम सिंह को
लगभग 11% वोट कम मिले थे। कुछ राजनीतिक विश्लेषकों का मानना था कि अगर
बसपा से गठबंधन न होता तो मुलायम सिंह मैनपुरी से हार जाते।

मैनपुरी लोकसभा सीट पर पिछले दो दशकों के चुनावी आंकड़े बताते हैं कि
बसपा यहां कमजोर नहीं है। उसकी गैरमौजूदगी चुनावी नतीजों को प्रभावित
करेगी। अगर मायावती समाजवादी पार्टी को नुकसान पहुंचाने पर उतर आए तो
उनके एक इशारे से मैनपुरी में डिंपल यादव चुनाव हार सकती है। इससे अखिलेश
यादव की प्रतिष्ठा धूल में मिल सकती है। इससे मायावती ये साबित करने में
कामयाब हो सकती हैं कि अखिलेश यादव अपने पिता मुलायम सिंह की राजनीतिक
विरासत संभालने के लायक नहीं है। सबकी निगाहे इस पर टिकी हैं कि चुनाव
में मायावता किया रुऱ अपनाती हैं।

दमिश्क के बाहरी इलाके में इजरायली हवाई हमले में 8 सैनिक घायल

दमिश्क । इजरायल ने सीरिया की राजधानी दमिश्क के पास एक सैन्य स्थल पर कब्जे वाले गोलान हाइट्स की दिशा से हवाई हमला किया, जिसमें आठ सैनिक घायल हो गए।...

कर्नाटक सेक्स वीडियो मामले में अब एचडी रेवन्ना के खिलाफ एफआईआर

मैसूरु । कर्नाटक सेक्स वीडियो मामले में पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा के बेटे एमएलए एच.डी. रेवन्ना के खिलाफ कर्नाटक पुलिस ने रेप और किडनैपिंग के मामले में एक एफआईआर दर्ज...

‘पाकिस्तान से चुनाव लड़ेंगे तो जीत जाएंगे’, असम के सीएम हिमंता ने कसा राहुल गांधी पर तंज

दिसपुर । असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा शर्मा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तंज कसा है। उन्होंने कहा, “अगर राहुल गांधी पाकिस्तान में चुनाव लड़ते हैं, तो उन्हें वहां...

5 मई को पीएम मोदी का अयोध्या दौरा, रामलला के करेंगे दर्शन

नई दिल्ली । लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को अयोध्या जाएंगे। जहां वह राम मंदिर में रामलला का दर्शन और पूजा-अर्चना भी करेंगे। बताया...

मध्य प्रदेश में वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए भाजपा ने कार्यकर्ताओं को दिया टास्क

भोपाल । मध्य प्रदेश में पहले दो चरणों में मतदान का प्रतिशत साल 2019 के चुनाव के मुकाबले काफी कम रहा है। अगले चरणों में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के...

हेमंत सोरेन की जमानत याचिका पर सुनवाई के बाद पीएमएलए कोर्ट ने सुरक्षित रखा फैसला

रांची । जमीन घोटाले में जेल में बंद झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की जमानत याचिका पर बुधवार को पीएमएलए के स्पेशल कोर्ट में सुनवाई हुई। बहस सुनने के...

‘चलिए कांग्रेस ने किसी को तो उतारा’, गुरुग्राम सीट पर राज बब्बर को उतारे जाने पर बोले राव इंद्रजीत सिंह

गुरुग्राम । गुरुग्राम लोकसभा सीट से कांग्रेस ने अभिनेता राज बब्बर को चुनावी मैदान में उतारा है। यहां से बीजेपी प्रत्याशी राव इंद्रजीत सिंह ने इस पर तंज कसा है।...

आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस को खत्म किया, आज हमारी पार्टी उसकी गोद में जाकर बैठ गई : नसीब सिंह

नई दिल्ली । लोकसभा चुनाव के बीच कांग्रेस के पूर्व विधायक नसीब सिंह ने बुधवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने दिल्ली में आम आदमी पार्टी (आप) के साथ...

अतुल वर्मा हिमाचल प्रदेश के नए डीजीपी बने

शिमला । अपराध जांच विभाग (सीआईडी) के महानिदेशक के पद पर तैनात 1991 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी अतुल वर्मा को बुधवार को हिमाचल प्रदेश का नया पुलिस...

बाराबंकी भाजपा प्रत्याशी राजरानी रावत ने नामांकन के दिन किया शक्ति प्रदर्शन

बाराबंकी । धूम-धाम के साथ बीजेपी प्रत्याशी राजरानी रावत सोमवार को नामांकन दाखिल करने पहुंचीं। इस मौके पर भाजपा प्रत्याशी के साथ जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, राज्य मंत्री...

कोटा में नीट की तैयारी कर रहे एक और छात्र ने लगाई फांसी, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

कोटा । पिछले एक साल से कोटा में रहकर नीट एग्जाम की तैयारी कर रहे एक और छात्र ने आत्महत्या कर ली है। पांच मई को उसका एग्जाम था। परिजनों...

कर्नाटक में चुनाव प्रचार के बीच फल विक्रेता मोहिनी से पीएम मोदी ने की मुलाकात, फोटो वायरल

नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन के कर्नाटक दौरे पर हैं। जहां वह लोकसभा चुनाव प्रचार के मद्देनजर लगातार रैलियां कर रहे हैं। इसी बीच पीएम मोदी की...

editors

Read Previous

कर्नाटक में हिंदू युवक का जबरन धर्म परिवर्तन, 11 के खिलाफ केस दर्ज

Read Next

‘बिग बॉस’ 16 के प्रोमो के लिए सलमान खान बने गब्बर सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published.

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com