हिमाचल प्रदेश में ‘मिशन रिपीट’ में जुटी भाजपा

नई दिल्ली, 24 अप्रैल (आईएएनएस)| हिमाचल प्रदेश में इस साल के अंत तक होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने कमर कस ली है। भाजपा आलाकमान तमाम मिथकों को तोड़ते हुए इस पहाड़ी राज्य में मिशन रिपीट को लेकर कितना गंभीर है, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा अप्रैल के महीने में दो बार हिमाचल प्रदेश के दौरे पर जा चुके हैं। हिमाचल प्रदेश में वर्तमान में भाजपा सरकार की कमान वर्तमान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के हाथ में है और उन्ही के नेतृत्व में विधानसभा चुनाव भी लड़ा जाना है लेकिन गृह राज्य होने के कारण नड्डा की प्रतिष्ठा भी इस राज्य में दांव पर लगी है। देश और हिमाचल प्रदेश की मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस अभी राष्ट्रीय अध्यक्ष के चयन, भविष्य में पार्टी की नीति, रणनीति, चेहरे और प्रशांत किशोर की भूमिका के बारे में विचार-विमर्श में उलझी हुई है। इस बीच पंजाब में ऐतिहासिक जीत से उत्साहित आम आदमी पार्टी ने पूरी ताकत के साथ हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव में उतरने का फैसला किया है। नड्डा ने शुक्रवार और शनिवार को हिमाचल प्रदेश के दो दिवसीय दौरे के दौरान कांगड़ा में पहले दिन भव्य रोड शो किया, रैली को संबोधित किया और दूसरे दिन पार्टी नेताओं के साथ बैठक कर चुनाव की तैयारियों का जायजा लिया।

शनिवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने मंडी और कांगड़ा में रैली को संबोधित करते हुए राज्य की भाजपा सरकार के साथ-साथ राज्य की मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। आपको बता दें कि हिमाचल प्रदेश के 12 जिलों की कुल 68 विधानसभा सीटों में से सबसे ज्यादा 15 विधानसभा सीट कांगड़ा जिले से ही आती है और इसलिए यह कहा जाता है कि प्रदेश की सत्ता का रास्ता कांगड़ा जिले से होकर ही जाता है।

राज्य की भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए अरविंद केजरीवाल ने तो यहां तक कह डाला कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर उनके द्वारा दिल्ली में चलाई जा रही योजनाओं की नकल कर रहे हैं लेकिन वे इसमें कभी भी सफल नहीं होंगे। केजरीवाल के बयान पर पलटवार करते हुए जयराम ठाकुर ने उन्हें संयमित भाषा में बात करने की नसीहत देते हुए कहा कि हिमाचल की अपनी संस्कृति और संस्कार है और उनके बयान का समय आने पर जवाब दिया जाएगा।

दरअसल, राज्य में चुनाव को लेकर कांग्रेस की ऊहापोह की स्थिति का पूरा लाभ आम आदमी पार्टी उठाने की कोशिश कर रही है। वर्तमान हालात में भाजपा को भी यह लग रहा है कि उनका मुख्य मुकाबला आप से हो सकता है। यही वजह है कि राज्य में राजनीतिक रूप से आप की कमर तोड़ने के लिए भाजपा ने आप के प्रदेश अध्यक्ष अनूप केसरी समेत कई दिग्गज नेताओं को अपनी पार्टी में शामिल करा लिया।

सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि भाजपा को अपनी सरकार द्वारा चलाई जा रही तमाम जनकल्याणकारी योजनाओं पर भरोसा है कि उनके सहारे मतदाताओं को दिल जीतकर भाजपा दोबारा राज्य में सरकार बनाएगी और हिमाचल प्रदेश में हर पांच साल में सरकार बदलने का रिकार्ड इस बार टूट जाएगा।

दरअसल, दिल्ली के बाद उत्तराखंड, पंजाब और गोवा सहित हर राज्य में मुफ्त बिजली, मुफ्त इलाज और शिक्षा के नाम पर चुनाव लड़ने वाली आम आदमी पार्टी को जयराम ठाकुर सरकार द्वारा चलाई जा रही इन योजनाओं के प्रभाव की बखूबी जानकारी है इसलिए केजरीवाल इन मुद्दों पर चुनावी वादे की बजाय राज्य के मुख्यमंत्री पर नकल करने का आरोप लगा रहे हैं।

ऐसे में यह तय माना जा रहा है कि जैसे-जैसे हिमाचल प्रदेश की चुनावी सरगर्मी बढ़ेगी वैसे-वैसे भाजपा और आप में जनता से जुड़ी कुछ योजनाओं के क्रियान्वयन और उपलब्धि को लेकर भी राजनीतिक बहस तेज होती जाएगी।

बिजली की बात करें तो, राज्य की भाजपा सरकार का यह दावा है कि 25 जनवरी को 52वें पूर्ण राज्योत्सव दिवस पर प्रदेश के ग्रामीण तबके को राहत देते हुए सरकार ने 60 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने की घोषणा की थी। हर महीने 60 यूनिट तक बिजली खपत करने वाले घरेलू उपभोक्ताओं से किसी भी तरह का मीटर रेंट, फिक्सड चार्ज और एनर्जी चार्ज नहीं लिया जाता है। इसके अलावा 125 यूनिट बिजली इस्तेमाल करने पर भी एक रुपया प्रति यूनिट के हिसाब से एनर्जी चार्ज लेने के फैसले का लाभ प्रदेश के 11 लाख घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को सीधा मिल रहा है।

इलाज की बात करें तो राज्य सरकार का यह दावा है कि भारत सरकार के आयुष्मान भारत योजना के तहत नवंबर 2021 तक 1.16 लाख मरीजों का निशुल्क इलाज किया गया, जिस पर 139.16 करोड़ रुपये की राशि खर्च हुई। इसके साथ ही मुख्यमंत्री हेल्थकेयर हिमकेयर योजना के तहत राज्य के 5.13 लाख परिवार पंजीकृत हैं। नंवबर 2021 तक 2.17 लाख मरीजों का 5 लाख रुपये तक मुफ्त इलाज किया गया जिस पर राज्य सरकार ने 196.16 करोड़ रुपये की राशि खर्च की। दोनों योजनाओं के तहत मरीजों के मुफ्त इलाज पर 335 करोड़ रूपए से ज्यादा रुपये खर्च किए जा चुके हैं। इसके साथ ही सरकार ने एक्सरे, अल्ट्रासाउंड सहित 56 तरह के टेस्ट सरकारी अस्पताल में पूरी तरह मुफ्त करने का पैसला किया है। प्रदेश के सभी सरकारी अस्पतालों में लगभग 1374 दवाइंया मुफ्त उपलब्ध करवाई जा रही हैं जिस पर नंवबर 2021 तक लगभग 216 करोड़ रूपए खर्च हो चुके हैं। मुख्यमंत्री सहारा योजना के तहत प्रदेश के 20 हजार से ज्यादा लाभार्थियों के खाते में हर महीने 3 हजार रुपये भेजे जा रहे हैं।

भाजपा को डबल इंजन की सरकार द्वारा चलाए जा रहे दर्जनों योजनाओं के लाभार्थियों पर पूरा भरोसा है कि उनके सहारे भाजपा राज्य में आप और कांग्रेस, दोनों को हरा कर दोबारा सरकार बना सकती है क्योंकि इस बार भाजपा पहले से ही पूरी रणनीति के साथ तैयार है।

–आईएएनएस

कर्नाटक कांग्रेस में जल्द ही भगदड़ देखने को मिलेगी : विजयेंद्र

बेंगलुरु, 15 मई (आईएएनएस)। कर्नाटक भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बी.वाई. विजयेंद्र ने बुधवार को कहा कि लोकसभा चुनाव खत्म होने के बाद कांग्रेस में भगदड़ देखने को मिलेगी। मुख्यमंत्री सिद्दारमैया...

झारखंड में ‘फर्स्ट फेज’ की वोटिंग का इशारा, नक्सलियों की मांद में लोकतंत्र का जश्न-ए-बहारा

रांची । झारखंड की चार लोकसभा सीटों पर जंगल-पहाड़ों से घिरे दुरूह इलाकों में 13 मई को हुई वोटिंग का एक इशारा बिल्कुल साफ है। वह यह कि जिन इलाकों...

राहुल गांधी भारत के पीएम नहीं बन सकते, पाकिस्तान जाकर पूरा कर लें शौक : हिमंता बिस्वा सरमा

गिरिडीह/रामगढ़ । असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने बुधवार को कोडरमा लोकसभा सीट के देवरी में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तीखे वार...

शेयर बाजार की तेजी पर लगा ब्रेक, 117 अंक फिसला सेंसेक्स

मुंबई । भारतीय शेयर बाजार के लिए बुधवार का कारोबारी सत्र नुकसान वाला रहा। बाजार के बड़े सूचकांक लाल निशान में बंद हुए हैं। सेंसेक्स 117 अंक या 0.16 प्रतिशत...

इंडी गठबंधन तय करे राहुल गांधी या केजरीवाल में से कौन होगा पीएम पद का उम्मीदवार : रोहन गुप्ता

नई दिल्ली । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता रोहन गुप्ता ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और विपक्ष पर जमकर प्रहार किया। रोहन गुप्ता का कहना है कि आम...

एच.डी. रेवन्ना जेल से निकले, पुलिस ने जश्‍न मनाते जद(एस) कार्यकर्ताओं को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया

बेंगलुरु । जेल में बंद जद (एस) विधायक एच. डी. रेवन्ना के मंगलवार को बेंगलुरु सेंट्रल जेल से बाहर निकलने के तुरंत बाद पुलिस ने उन पार्टी कार्यकर्ताओं को तितर-बितर...

काशी में पीएम मोदी के स्वागत व अभिनंदन को आतुर दिखा जनमानस : सीएम योगी

वाराणसी । यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि काशी का हर जनमानस अपने सांसद व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत-अभिनंदन के लिए आतुर दिखा। मुख्यमंत्री योगी मंगलवार को...

ईडी ने दिल्ली हाईकोर्ट को बताया, उत्पाद शुल्क नीति मामले में आप को आरोपी बनाया जाएगा

नई दिल्ली । प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के वकील ने मंगलवार को दिल्ली हाईकोर्ट को सूचित किया कि जांच एजेंसी जल्द ही आम आदमी पार्टी (आप) को आरोपी बनाते हुए उत्पाद...

पतंजलि के भ्रामक विज्ञापन : रामदेव व बालकृष्ण के खिलाफ अवमानना मामले में सुप्रीम कोर्ट का फैसला सुरक्षित

नई दिल्ली । सुप्रीम कोर्ट ने आयुर्वेदिक कंपनी पतंजलि द्वारा लगातार भ्रामक विज्ञापन प्रकाशित करने पर बाबा रामदेव और पतंजलि आयुर्वेद के प्रबंध निदेशक आचार्य बालकृष्ण को जारी अवमानना नोटिस...

कौन हैं पीएम मोदी के चार प्रस्तावक, जानिए यहां

वाराणसी । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को वाराणसी लोकसभा क्षेत्र से अपना नामांकन भरने से पहले यहां गंगा नदी के किनारे दशाश्वमेध घाट पर पूजा-अर्चना की। पीएम मोदी के...

इजरायली सेना ने गाजा तक सहायता पहुंचाने के लिए नई क्रॉसिंग खोलने की घोषणा की

यरुशलम । इजरायली सेना ने अकाल प्रभावित गाजा पट्टी में मानवीय सहायता पहुंचाने के लिए एक नया क्रॉसिंग खोला है। समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, सेना ने अमेरिका...

जम्मू-कश्मीर में सेना ने पाकिस्तानी ड्रोन पर फायरिंग की, पीछे हटने पर मजबूर किया

जम्मू । जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में सेना ने शनिवार को भारतीय क्षेत्र में मंडरा रहे एक पाकिस्तानी ड्रोन पर गोलीबारी कर उसे खदेड़ दिया गया। यह जानकारी अधिकारियों ने...

editors

Read Previous

चारा उत्पादन को बढ़ावा देगा हिमाचल

Read Next

पंचायतें भारतीय लोकतंत्र का आधारस्तंभ : मोदी

Leave a Reply

Your email address will not be published.

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com