झारखंडः …और वे लावारिश लाशों के मसीहा कहे जाने लगे

रांची, 28 नवंबर (आईएएनएस)। करीब 20 साल पहले झारखंड के हजारीबाग में हुई एक घटना ने मोहम्मद खालिद की जिंदगी बदलकर रख दी। एक विक्षिप्त महिला ने सड़क के किनारे दम तोड़ दिया। उसकी लाश घंटों वहीं पड़ी रही। उसपर मक्खियां भिनभिनाती रहीं। बेतरह बदबू फैलती रही। लोग सामने से गुजरते रहे। किसी ने परवाह न की। सड़क से गुजरते इन्हीं राहगीरों में एक मो. खालिद भी थे, जो लाश की दुर्गति देखकर बेचैन हो उठे। उन्होंने किसी तरह एक ठेले का जुगाड़ किया। सामने से गुजरते लोगों से गुहार लगायी तो एक ने हिम्मत करते हुए लाश उठाकर ठेले पर रखने में उनकी मदद की। उन्होंने पास की दुकान से कफन और अंतिम संस्कार के सामान खरीदे। लाश को अकेले श्मशान ले जाकर सम्मान के साथ मुखाग्नि दी। इस घटना ने मो. खालिद की जिंदगी का मकसद बदल दिया। उन्होंने संकल्प लिया कि वह ऐसी किसी भी लावारिस लाश की दुर्गति नहीं होने देंगे।

कुछ महीने बाद ही उनकी इस मुहिम में उनके दोस्त हजारीबाग के मशहूर सेंट कोलंबस कॉलेज में डेमोंस्ट्रेटर के रूप में काम करने वाले तापस चक्रवर्ती भी जुड़ गये। कायदे से गिनती तो नहीं की है, लेकिन इन दो दोस्तों की जोड़ी लगभग पांच-छह हजार लाशों को सम्मानपूर्वक अंतिम संस्कार का हक दिला चुकी है। कोरोना संक्रमण के दौर में जब अपने कहे जाने वाले तमाम रिश्ते भी बेगाने हो गये थे, तब मो. खालिद और तापस चक्रवर्ती ने दिन-रात देखे बगैर खुद की जिंदगी खतरे में डालकर हजारीबाग से लेकर रांची तक तकरीबन पांच सौ शवों का अंतिम संस्कार किया। लोग इन दोनों को पूरे झारखंड में लाशों के मसीहा के रूप में जानते हैं।

झारखंड के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स में 2010 में मॉर्चुरी लावारिस लाशों से पूरी तरह भर गयी थी। लाशें सड़ने लगी थीं और बदबू पूरे परिसर में फैलने लगी थी। प्रशासन को भी कोई उपाय नहीं दिख रहा था। यह खबर जब मो. खालिद और तापस चक्रवर्ती तक पहुंची तो दोनों रांची आये और सभी लाशों के सामूहिक अंतिम संस्कार का बीड़ा उठाया। दोनों ने एक साथ लगभग डेढ़ सौ लाशों का अंतिम संस्कार कराया। इसके बाद वर्ष 2016 तक रिम्स में लावारिस लाशों के अंतिम संस्कार का जिम्मा यही दोनों संभालते रहे। इन दोनों को देखकर रांची में कई लोग प्रेरित हुए और मुक्ति नाम की एक संस्था बनी, जिसने 2016 के बाद से यह जिम्मा उठा रखा है।

कोरोना संक्रमण की पहली और दूसरी लहर के समय जब रांची में शवों के अंतिम संस्कार को लेकर चुनौती खड़ी हुई, तब फिर से मसीहा बनकर खड़े हुए मो. खालिद। यहां विद्युत चालित शवदाह गृह की मशीन खराब हो गयी थी और इसे चलाने वाले भाग खड़े हुए थे, तब मो. खालिद ने अकेले दम पर यह कठिन मोर्चा संभाला। उन्होंने 15 दिनों में यहां कोविड से मरनेवाले 96 लोगों का अंतिम संस्कार किया। हजारीबाग और रांची के अलावा चतरा और रामगढ़ तक जाकर उन्होंने कई लावारिस लाशों को उनका आखिरी हक दिलाया है।

मो. खालिद और तापस चक्रवर्ती सिर्फ लावारिस लाशों का अंतिम संस्कार ही नहीं करते, बल्कि अगर मरनेवाला हिंदू हुआ तो उनके अस्थि शेष को साल में एक या दो बार बनारस ले जाकर गंगा में प्रवाहित करते हैं। प्रशासन और स्थानीय दाताओं ने अब इन्हें दो गाड़ियां भी उपलब्ध करायी हैं, जिनसे लाशों को श्मशान-कब्रिस्तान तक ले जाने में सहूलियत होती है। कुछ और लोग हैं, जो अब इस मुहिम में उनके साथ जुड़े हैं। उन्होंने मुर्दा कल्याण समिति नामक एक संस्था बनायी है।

कोरोना काल में जब खून के रिश्ते वाले भी मरने वालों से किनारा कर लेते थे, तब लाशों का अंतिम संस्कार करते हुए क्या आप कभी विचलित नहीं हुए? इस सवाल पर मो. खालिद ने आईएएनएस से कहा कि यह दौर ही ऐसा था, जब हमें दिल पर पत्थर रखकर दिन-रात यह काम करना था। हमने इसे ही अपना सबसा बड़ा धर्म माना। वह बताते हैं कि एक बार उनका कलेजा तब दहल उठा, जब कोरोना संक्रमित एक महिला के निधन के बाद उनके पति स्ट्रेचर को छूना चाहते थे, लेकिन उनके जवान बेटे ने पिता को धमकी दी कि अगर वह ऐसा करते हैं तो उन्हें घर से बाहर निकाल देगा। मो. खालिद कहते हैं कि यह खुदगर्जी थी या उनकी मजबूरी, नहीं जानता लेकिन इस घटना ने उन्हें बहुत बेचैन किया।

मो. खालिद और तापस चक्रवर्ती ने 2015 में हजारीबाग शहर में एक और मुहिम शुरू की। भूखों और जरूरतमंदों को खाना खिलाने का। उन्होंने एक रोटी बैंक बनाया है, जहां लोग अपने घरों से रोटियां और भोजन खुद पहुंचाते हैं। फिर यह खाना भिखारियों, गरीबों की बस्तियों और अस्पताल में मरीजों के जरूरतमंद परिजनों के बीच बांटा जाता है। पिछले छह सालों से यह अभियान निरंतर जारी है। अब लोग शादी-विवाह, जन्मदिन आदि विभिन्न अवसरों पर रोटी बैंक को भोजन उपलब्ध कराते हैं और फिर यह जरूरतमंदों तक पहुंच जाता है। तापस चक्रवर्ती अब कॉलेज से रिटायर हो चुके हैं और मो. खालिद ने अपने पैथोलॉजी सेंटर का काम परिजनों को सौंप दिया है। इन दोनों का पूरा वक्त अब लाशों के सम्मानपूर्वक अंतिम संस्कार और जरूरतमंदों तक रोटी पहुंचाने के अभियान में ही गुजरता है। दोनों की दोस्ती की लोग मिसालें देते हैं।

–आईएएनएस

लोकसभा चुनाव के बाद कांग्रेस का विभाजन, कर्नाटक में उपचुनाव संभव : सीसी पाटिल

गडग । कर्नाटक के पूर्व मंत्री और भाजपा नेता सीसी पाटिल ने कांग्रेस को लेकर एक बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा है कि लोकसभा चुनाव के बाद कांग्रेस पार्टी...

यौन उत्पीड़न की शिकायत : राज्यपाल ने राजभवन के कर्मियों को पुलिस के साथ संपर्क से बचने को कहा

कोलकाता । पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस ने रविवार को कोलकाता में राजभवन के स्टाफ सदस्यों को एक अस्थायी महिला कर्मचारी द्वारा उनके खिलाफ पुलिस में दर्ज कराई...

कांग्रेस को भरूच से चुनाव लड़ना चाहिए था, आप के साथ गठबंधन पार्टी के लिए खतरनाक : रोहन गुप्ता

सूरत । हाल में ही कांग्रेस का दामन छोड़कर भाजपा में शामिल होने वाले रोहन गुप्ता ने अहमद पटेल की बेटी मुमताज पटेल के उस बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी...

पीएम मोदी के लिए अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करना दुखद, राहुल गांधी के बयान पर भाजपा का पलटवार

नई दिल्ली । भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा समुद्र के नीचे जाकर द्वारका का दर्शन करने को लेकर राहुल गांधी द्वारा दिए गए बयान की...

विकसित भारत एंबेसडर: श्री श्री रविशंकर ने बताया कैसे भारत में हो रहा महिलाओं का सशक्तीकरण

वाराणसी । आध्यात्मिक गुरु और आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्री श्री रविशंकर दो दिन के वाराणसी दौरे पर हैं। शनिवार को वो काशी विश्वनाथ धाम के त्र्यंबकेश्वर हाल में...

बंगाल के राज्यपाल पर यौन शोषण का आरोप : कोलकाता पुलिस ने राजभवन से सीसीटीवी फुटेज मांगा

कोलकाता । पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस के खिलाफ यौन उत्पीड़न की शिकायत की जांच के लिए गठित एक विशेष जांच दल ने राजभवन का सीसीटीवी फुटेज मांगा...

अमित शाह फेक वीडियो मामला : तीन दिन की दिल्ली पुलिस रिमांड पर अरुण रेड्डी

नई दिल्ली । दिल्ली की एक अदालत ने शनिवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह फेक वीडियो मामले में आरोपी अरुण रेड्डी को तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेज...

शशि थरूर ने पीएम मोदी को हिंदू हृदय सम्राट बताकर किया कटाक्ष, काशी के विद्वानों ने कांग्रेस नेता को दिखाया आईना

वाराणसी । कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर द्वारा पीएम मोदी को हिंदू हृदय सम्राट बताए जाने पर काशी के विद्वानों ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। गौरतलब है कि...

दमिश्क के बाहरी इलाके में इजरायली हवाई हमले में 8 सैनिक घायल

दमिश्क । इजरायल ने सीरिया की राजधानी दमिश्क के पास एक सैन्य स्थल पर कब्जे वाले गोलान हाइट्स की दिशा से हवाई हमला किया, जिसमें आठ सैनिक घायल हो गए।...

कर्नाटक सेक्स वीडियो मामले में अब एचडी रेवन्ना के खिलाफ एफआईआर

मैसूरु । कर्नाटक सेक्स वीडियो मामले में पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा के बेटे एमएलए एच.डी. रेवन्ना के खिलाफ कर्नाटक पुलिस ने रेप और किडनैपिंग के मामले में एक एफआईआर दर्ज...

‘पाकिस्तान से चुनाव लड़ेंगे तो जीत जाएंगे’, असम के सीएम हिमंता ने कसा राहुल गांधी पर तंज

दिसपुर । असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा शर्मा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तंज कसा है। उन्होंने कहा, “अगर राहुल गांधी पाकिस्तान में चुनाव लड़ते हैं, तो उन्हें वहां...

5 मई को पीएम मोदी का अयोध्या दौरा, रामलला के करेंगे दर्शन

नई दिल्ली । लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को अयोध्या जाएंगे। जहां वह राम मंदिर में रामलला का दर्शन और पूजा-अर्चना भी करेंगे। बताया...

editors

Read Previous

एफपीआई ने अगस्त में अब तक भारतीय इक्विटी में 5,001 करोड़ रुपये का निवेश किया

Read Next

इथेनॉल और हाइड्रोजन उत्पादन में प्रवेश करेगा गेल

Leave a Reply

Your email address will not be published.

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com