नई दिल्ली । लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के बिहार में ‘वोट अधिकार यात्रा’ पर भाजपा सांसद शंभू शरण पटेल ने निशाना साधा।
भाजपा सांसद शंभू शरण पटेल ने कहा, “लोकतांत्रिक देश में किसी को कहीं भी यात्रा करने का अधिकार है। लेकिन राहुल और तेजस्वी को वोट के अधिकार की बात करना शोभा नहीं देता। जब बिहार में एनडीए की सरकार नहीं थी, 90 के दशक में लोग घर में थे और उनका बूथ पर उनका वोट पड़ गया। पहले वोट की चोरी और बूथ की लूट होती थी, एनडीए सरकार में चुनाव आयोग ने इसे समाप्त करने का काम किया है। ऐसे में यह वोट के अधिकार की बात नहीं बल्कि वोट देने की बात है।”
उन्होंने कहा, “अगर किसी का मतदाता सूची में दो-दो जगह पर नाम है, और चुनाव आयोग इसे हटा रहा है, तो इसमें कुछ गलत नहीं है। किसी मृतक का नाम वोटर लिस्ट में कैसे रह सकता है? विपक्ष के पास कोई एजेंडा नहीं बचा है। वे जानते हैं कि आगामी विधानसभा चुनाव में उनकी बड़ी हार होने वाली है, इसलिए जनता को गुमराह करने के लिए ऐसा शिगूफा छोड़ रहे हैं।”
चुनाव आयोग पर सवाल उठाने को लेकर उन्होंने कहा, “चुनाव आयोग एक स्वायत्त संस्था है। यह वह चुनाव आयोग है जिससे वे जीतकर आए हैं। जिसकी बदौलत आज राहुल गांधी सांसद बने हुए हैं। ऐसा आरोप उनकी कमजोरी को दर्शाता है। वो चुनाव के हार से डरे हुए हैं। इसलिए अनर्गल आरोप लगा रहे हैं।”
चीन को लेकर की गई बयानबाजी पर राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट से फटकार लगने को लेकर उन्होंने कहा, “जब हमारे प्रधानमंत्री सदन में बोलते हैं, तो वे 140 करोड़ भारतीयों का नेतृत्व करते हैं। उनकी बात पर भरोसा नहीं करके विपक्ष विदेशी लोगों पर ज्यादा विश्वास करते हैं। ऐसे में सुप्रीम कोर्ट ने जो टिप्पणी की है, वह गलत नहीं है।”
–आईएएनएस