पटना । बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर अब सरगर्मियां और तेज हो गई हैं। इस बीच, महागठबंधन में सीट बंटवारे का मामला अब तक नहीं सुलझने को लेकर केंद्रीय मंत्री और भाजपा के नेता नित्यानंद राय ने तंज कसते हुए कहा कि महागठबंधन वाले हार देखकर यह तय ही नहीं कर पा रहे हैं कि एनडीए उम्मीदवार के खिलाफ कौन प्रत्याशी उतारे।
पटना में मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि महागठबंधन ने अभी तक सीट बंटवारे को अंतिम रूप नहीं दिया है, यह उनका मुद्दा है। लेकिन इस चुनाव में अब जो माहौल बना है, उससे स्पष्ट रूप से पता दिखाई चलता है कि महागठबंधन को करारी हार का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि अपनी हार देखकर वे इतने घबराए हुए हैं कि वे यह तय ही नहीं कर पा रहे हैं कि एनडीए उम्मीदवार के खिलाफ किसे मैदान में उतारा जाए। उनकी हार तय है। बहुत सारे प्रत्याशी तो यह मान रहे हैं कि महागठबंधन में शामिल कोई दल टिकट दे भी दिया तो हार निश्चित है। ऐसी स्थिति हो गई है कि महागठबंधन में अब कोई टिकट लेने के लिए भी तैयार नहीं है।
केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने आगे कहा कि महागठबंधन में हार तय है, इस कारण यह स्थिति हुई है। उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार में देश में विकास की गंगा बह रही है, जिससे देश के लोग लाभान्वित हो रहे हैं। 30 करोड़ से ज्यादा लोगों की गरीबी मिट गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जो ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका प्रयास’ का महामंत्र है, उसे लेकर भाजपा और एनडीए काम कर रही है। 2047 तक देश को विकसित करने को लेकर आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि अब विपक्ष के लिए कुछ भी नहीं बचा है। बिहार विधानसभा चुनाव का पहला चरण 6 नवंबर को और दूसरा चरण 11 नवंबर को होगा। मतगणना 14 नवंबर को होगी।
–आईएएनएस