किशनगंज । बिहार के सीमा क्षेत्रों में शराब एवं अन्य मादक पदार्थों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत बिहार के किशनगंज जिले स्थित गलगलिया थाना क्षेत्र से पुलिस और एसएसबी की संयुक्त कार्रवाई में 245 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। उसके पास से नेपाली मुद्रा भी बरामद की गई है।
पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि किशनगंज पुलिस को सूचना मिली थी कि गलगलिया थाना के दरभंगिया टोला निवासी सोनू कामती (24) द्वारा घर में मादक पदार्थ ब्राउन शुगर की खरीद-बिक्री की जा रही है। सूचना के बाद अनुमंडल पदाधिकारी 2 मंगलेश कुमार सिंह के नेतृत्व में गलगलिया थाना एवं एसएसबी 41वीं वाहिनी के साथ एक संयुक्त टीम का गठन किया गया। इसके बाद टीम के सदस्यों ने योजनाबद्ध तरीके से मंगलवार को उक्त ठिकाने पर छापेमारी की।
इस दौरान पुलिस के हत्थे सोनू कामती चढ़ गया। पूछताछ में उसने पुलिस के सामने यह स्वीकार किया कि वह ब्राउन शुगर के गोरखधंधे में शामिल है। अनुमंडल पदाधिकारी 2 मंगलेश कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर की निशानदेही पर 245 ग्राम ब्राउन शुगर, 2520 रुपए नेपाली करेंसी, 30 पीस नाइट्राजेपाम टैबलेट और मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। बरामद ब्राउन शुगर की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 10 लाख रुपए आंकी गई है।
उन्होंने बताया कि इस मामले में गलगलिया थाना क्षेत्र में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। इस मामले में अन्य संलिप्त लोगों की गिरफ्तारी के लिए भी छापामारी की जा रही है।
इससे पहले 18 नवंबर को किशनगंज जिला पुलिस और बिहार एसटीएफ ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए कुर्लीकोट थाना क्षेत्र के कौआभीठा वार्ड नंबर 10 स्थित एक घर में छापेमारी कर 390 ग्राम ब्राउन शुगर, कट्टा, गोली और खोखा बरामद किया था। इस मामले में तीन तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया था।
–आईएएनएस











