पटना । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार 15 सितंबर को बिहार के सीमांचल क्षेत्र में पूर्णिया एयरपोर्ट का उद्घाटन करने वाले हैं। इस दौरे को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है।
राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री के दौरे पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री केवल जुमलेबाजी करेंगे और बिहार के वास्तविक मुद्दों पर बात करने से बचेंगे।
तेजस्वी यादव ने कहा, “प्रधानमंत्री पूर्णिया आ रहे हैं, लेकिन वहां के मेडिकल कॉलेज की स्थिति देखने की हिम्मत नहीं करेंगे। मैंने खुद औचक निरीक्षण किया और वहां की बदहाल स्थिति को उजागर किया। पीएम को सलाह है कि वे मेडिकल कॉलेज का दौरा करें और अपने साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी ले जाएं।”
उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि प्रधानमंत्री घुसपैठियों जैसे मुद्दों पर तो बोलेंगे, लेकिन बिहार के विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य, सिंचाई और रोजगार जैसे ज्वलंत मुद्दों पर चुप्पी साध लेंगे।
तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार की तरक्की और गरीबों के जीवन को बेहतर बनाने की बात पीएम के एजेंडे में नहीं होगी। वो किस मुद्दों पर बात करेंगे, प्रदेश की जनता जानती है।
तेजस्वी यादव ने भारत-पाकिस्तान के बीच हो रहे क्रिकेट मैच पर सवाल उठाते हुए केंद्र सरकार को घेरा।
उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी कहते थे कि उनकी रगों में सिंदूर दौड़ता है, इस सवाल का जवाब उन्हें ही देना चाहिए। जिनकी रगों में सिंदूर दौड़ रहा है, वही मैच करा रहे हैं। अपनी सुविधानुसार उनकी रगों में सिंदूर दौड़ता है, कभी युद्ध विराम होता है, कभी भारत-पाकिस्तान के बीच मैच होता है, तो कभी खून और पानी के रिश्ते तोड़ दिए जाते हैं। इस सवाल का जवाब प्रधानमंत्री को ही देना चाहिए।”
वहीं भाजपा का कहना है कि प्रधानमंत्री मोदी का दौरा बिहार के विकास के लिए ऐतिहासिक है। पूर्णिया एयरपोर्ट से सीमांचल क्षेत्र में कनेक्टिविटी और आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा। विपक्ष केवल नकारात्मक राजनीति कर रहा है।
–आईएएनएस