पटना । अकसर लोगों की शिकायत होती है कि उनकी बात जनप्रतिनिधियों तक नहीं पहुंच पाती है और स्थानीय स्तर पर जो समस्याएं होती हैं, उनका हल नहीं हो पाता है। लोगों की समस्या को दूर करने के लिए लोजपा (रामविलास) ने तय किया है कि उनके विधायक और सांसद अपने कार्यालय में जनता दरबार लगाएंगे। इस कड़ी में मंगलवार को समस्तीपुर में सांसद शांभवी चौधरी के नेतृत्व में जनता दरबार लगाया गया।
समस्तीपुर लोकसभा क्षेत्र की जनता ने सांसद को अपनी समस्याएं बताईं। इस दौरान काफी संख्या में लोग पानी, सड़क और बिजली से संबंधित समस्याएं लेकर पहुंचे।
आईएएनएस से बातचीत में समस्तीपुर में लोजपा (रामविलास) की सांसद शांभवी चौधरी ने बताया कि अकसर देखा गया है कि ग्रामीण इलाकों के लोग अपने जनप्रतिनिधियों तक नहीं पहुंच पाते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए लोक जनशक्ति पार्टी के कार्यालय में जनता दरबार लगाया जा रहा है, जहां लोग अपनी अर्जी लेकर आ सकते हैं। अगर अर्जी लिखी हुई नहीं भी है, तो भी अपनी शिकायतें मौखिक रूप से बता सकते हैं।
सांसद शांभवी चौधरी ने बताया कि विधानसभा चुनाव में एनडीए को भारी बहुमत मिला है। एनडीए की सरकार बिहार में विकास कार्य को तेजी से आगे बढ़ा रही है। जनता ने हमारी पार्टी को भी बहुत प्यार दिया है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को का निर्देश दिया था कि जनता की समस्याओं को हल करने के लिए जनता दरबार लगाएं। इसीलिए वरिष्ठ नेता, सांसद, विधायक हर सप्ताह अपने कार्यालय में जनता दरबार लगाएंगे, ताकि जनता के साथ सीधा संवाद हो सके। जनता ने जो भरोसा हमारी पार्टी पर दिखाया है, हम उस पर खरे उतरेंगे।
लोजपा (रामविलास) के द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया गया। पोस्ट में लिखा कि समस्तीपुर लोकसभा क्षेत्र की सांसद शांभवी चौधरी ने जनता दरबार कार्यक्रम के तहत बिहार प्रदेश कार्यालय में राज्य के विभिन्न हिस्सों से आए लोगों की समस्याएं सुनीं और संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के लिए निर्देशित किया। इस मौके पर विधानमंडल एवं संसदीय दल के संयोजक वेद प्रकाश एवं कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष जनाब अशरफ अंसारी मौजूद थे।
–आईएएनएस











