लोगों को देखना चाहिए पाकिस्तान का दम किस तरह से निकला है : शहजाद पूनावाल

नई दिल्ली । भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने शुक्रवार को कहा कि जिन लोगों को भारत के डीजीएमओ, विदेश मंत्रालय और प्रधानमंत्री पर कम भरोसा है, उन लोगों को यह देखना चाहिए कि किस तरह से पाकिस्तान का दम निकला।

भाजपा नेता ये बातें ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर सवाल उठाने वाले लोगों को आड़े हाथों लेते हुए कहा। उन्होंने कहा कि जो लोग भी ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर सवाल उठा रहे हैं या प्रधानमंत्री की भूमिका को शक की नजर देख रहे हैं। ऐसे लोगों एक बार जरा पाकिस्तान का सूरते हाल भी देख लेना चाहिए कि मौजूदा समय में उनकी क्या स्थिति हो चुकी है।

शहजाद पूनावाला ने कहा कि पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने खुद इस बात को स्वीकार किया है कि भारतीय सेना ने हमारे यहां पर तबाही मचा दी है। हमारी हालत पस्त कर दी है।

उन्होंने कहा कि भारतीय सेना की कार्रवाई से बदहाल हो चुका पाकिस्तान मदद के लिए ना सिर्फ अमेरिका गया, बल्कि सऊदी अरब भी गया, लेकिन उसे वहां भी निराशा हाथ लगी। यहां एक बात गौर करने वाली है कि जिस तरह से उसने अमेरिका से मदद की गुहार लगाई, उससे एक बात जाहिर है कि इस मामले में अमेरिका की कोई भी भूमिका नहीं थी। अगर होती, तो आज वो अमेरिका के पास नहीं जाता और अमेरिका उसे मना नहीं करता। दूसरी बात, पाकिस्तान ने खुद वैश्विक मंच पर गुहार लगाई थी कि कोई तो भारत को रोक ले। इसके बाद पाकिस्तान के डीजीएमओ ने भारत के डीजीएमओ को फोन किया। इसका मतलब साफ है कि हमने ना ही सीजफायर किया, ना ही सरेंडर और ना ही इस मामले में किसी तीसरे मुल्क की कोई भूमिका रही। इसके बावजूद भी कुछ लोग अपने राजनीतिक फायदे लिए इस पूरे मामले में तरह-तरह की अवधारणाओं को जन्म दे रहे हैं।

उन्होंने कहा कि ऐसा करके कुछ एलओपी की भूमिका को भी बदलने की कोशिश कर रहे हैं। अब लोग इसे ‘लीडर ऑफ पाकिस्तान’ की भूमिका में तब्दील करने की कोशिश कर रहे हैं, जिसे हम लोग किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं कर सकते हैं। जब पाकिस्तानी विदेश मंत्री खुद सामने आकर यह स्वीकार कर रहे हैं कि हिंदुस्तानी सेना ने हमारे यहां पर तबाई मचाई है।

शहजाद पूनावाला ने कांग्रेस पर भी निशाना साधा। कहा कि यह कहने में कोई गुरेज नहीं होना चाहिए कि कांग्रेस आधुनिक समय की मुस्लिम लीग है। जिसे राष्ट्रहित से कोई सरोकार नहीं है। जिन्ना जैसा विभाजनकारी सोच लेकर चलता था, वैसे ही कांग्रेस लेकर चल रही है। कांग्रेस ने यहां तक कहा था कि इस देश के संसाधनों पर पहला हक मुस्लिमों का है। कांग्रेस ने मुस्लिमों के लिए बजट आवंटित कर दिया। कांग्रेस ने सिविल कॉन्ट्रेक्ट में भी मुस्लिमों को आरक्षण दिया। ओबीसी और एससी, एसटी का आरक्षण काटकर मुस्लिमों को दिया गया।

वहीं, उन्होंने चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर मची भगदड़ को लेकर कहा कि कर्नाटक की कांग्रेस सरकार अपनी जवाबदेही स्वीकार करने से बच रही है। कभी यह सरकार भीड़ पर आरोप लगा रही है, तो कभी पुलिस तो कभी मैनेजेमेंट पर। कुल मिलाकर इससे यह साफ हो चुका है कि कर्नाटक की कांग्रेस सरकार को जनता के हितों से कोई लेना-देना नहीं है। अगर होता, तो आज उसका रवैया ऐसा नहीं होता। कांग्रेस ने ऐसा करके एक बार फिर से यह साबित कर दिया है कि उसे हमेशा से ही राजनीति प्यारी है और आगे भी रहेगी।

उन्होंने सवाल उठाया कि आखिर पुलिस के मना करने पर भी चिन्नास्वामी स्टेडियम में इतनी बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हुए। इस पूरी व्यवस्था को करने की इजाजत किसने और क्यों दी। सिद्धारमैया और शिवकुमार अपनी जवाबदेही से क्यों बच रहे हैं?

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी को वो व्यक्ति पसंद नहीं है, जो परिवार से ज्यादा देश को तवज्जो दे।

उन्होंने कहा कि शशि थरूर ने जब राजनीति से ज्यादा देश को तवज्जो दी, तो उन्हें उदित राज से गाली पड़वा दी। उन्हें अपमानित किया गया। कांग्रेस ने ऐसा व्यवहार सिर्फ शशि थरूर के साथ ही नहीं, बल्कि उन सभी लोगों के साथ किया, जिन्होंने राजनीति से ज्यादा देश नीति को तवज्जो दी।

इसके अलावा, भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू प्रसाद यादव और कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर बाबासाहेब आंबेडकर और संविधान के अपमान का गंभीर आरोप लगाया।

उन्होंने कहा कि हाल ही में लालू यादव के कार्यकर्ताओं द्वारा बाबा साहेब की तस्वीर को उनके पैरों तले रखने का वीडियो सामने आया, जो आरजेडी की मानसिकता को दर्शाता है।

पूनावाला ने दावा किया कि आरजेडी और कांग्रेस का इतिहास आंबेडकर और संविधान के प्रति असम्मान का रहा है। उन्होंने कहा, “लालू जी के एक कार्यक्रम में बाबा साहेब की तस्वीर को अपमानजनक तरीके से रखा गया। राहुल गांधी के एक पुराने कार्यक्रम में भी ऐसा ही हुआ था। कांग्रेस ने बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर को दो बार चुनाव में हराया और भारत रत्न से वंचित रखा।”

उन्होंने आरजेडी और कांग्रेस पर सामंतवादी और जंगल राज को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए कहा कि ये दल संविधान के बजाय परिवारवाद को प्राथमिकता देते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि आरजेडी और कांग्रेस धर्म के आधार पर मुस्लिम आरक्षण की वकालत करते हैं, जो संविधान के खिलाफ है।

पूनावाला ने तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि सामाजिक न्याय की बात करने वाले इस मामले में चुप क्यों हैं? एससी आयोग ने इस मुद्दे पर सख्त रुख अपनाया है और जांच शुरू कर दी है।

पूनावाला ने प्रधानमंत्री मोदी के बिहार दौरे का जिक्र करते हुए कहा कि बिहार को जंगल राज से सुशासन की ओर ले जाने में पीएम मोदी का योगदान अहम है। बिहार केवल एक प्रदेश नहीं, बल्कि देश को दिशा देने वाला राज्य है। पीएम मोदी बार-बार बिहार आकर विकास का संदेश दे रहे हैं, लेकिन परिवारवादी और जंगल राज के समर्थकों को यह पसंद नहीं।

–आईएएनएस

लखनऊ: लूलू मॉल का सुपरवाइजर गिरफ्तार, युवती से दुष्कर्म और मारपीट करने के आरोप

लखनऊ । राजधानी लखनऊ का लूलू मॉल एक बार फिर विवादों में है। मॉल के सुपरवाइजर मोहम्मद फरहाज पर एक युवती के साथ कथित तौर पर दुष्कर्म करने और धर्म...

बिहार में मतदाता पुनरीक्षण के विरोध में सड़कों पर उतरे बंद समर्थक

बेगूसराय/पूर्णिया । चुनाव आयोग के मतदाता पुनरीक्षण के विरोध में बुधवार को महागठबंधन के बिहार बंद को लेकर जगह-जगह बंद समर्थक झंडा और बैनर के साथ सड़कों पर उतरे। लोगों...

यूएई सरकार ने नए लाइफटाइम गोल्डन वीजा की रिपोर्ट्स को बताया फर्जी

दुबई | फेडरल अथॉरिटी फॉर आइडेंटिटी, सिटीजनशिप, कस्टम और पोर्ट सिक्योरिटी (आईसीपी) ने कुछ स्थानीय और विदेशी मीडिया एवं वेबसाइटों में प्रकाशित उन रिपोर्टों को खारिज कर दिया है, जिसमें...

अफगानिस्तान में मादक पदार्थ तस्करी नाकाम, 43 किलो अफीम जब्त, दो गिरफ्तार

काबुल । अफगानिस्तान के वारदक प्रांत में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 43 किलोग्राम अवैध अफीम टाइप मादक पदार्थों की तस्करी की कोशिश को नाकाम कर दिया है। इस...

बिहार : 7.89 करोड़ मतदाताओं की सूची का पुनरीक्षण शुरू, घर-घर जाकर 97 प्रतिशत फॉर्म वितरित

पटना । बिहार में मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण के तहत एक व्यापक अभियान चलाया जा रहा है, जिसकी निगरानी भारत निर्वाचन आयोग द्वारा की जा रही है। 24 जून...

नोएडा में अवैध निर्माण पर बुलडोजर एक्शन, 18 करोड़ की जमीन अतिक्रमण मुक्त

नोएडा । नोएडा प्राधिकरण ने अवैध निर्माण के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए वर्क सर्किल-6 की टीम के नेतृत्व में सोरखा जाहिदाबाद गांव में 18 करोड़ रुपए मूल्य की जमीन...

बिहार मंत्रिमंडल की बैठक में 43 प्रस्तावों को दी गई मंजूरी, प्रदेश की महिला अभ्यर्थियों को 35 प्रतिशत आरक्षण

पटना । बिहार मंत्रिमंडल की मंगलवार को हुई बैठक में युवा आयोग के गठन सहित कुल 43 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई इस...

अखिलेश यादव का सरकार पर निशाना, कहा- भाजपा जाए, तो कानून-व्यवस्था आए

लखनऊ । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर कानून व्यवस्था को लेकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि भाजपा जाए, तो...

पुणे में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर हमला मामला, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बोले- ये साजिश

मुंबई । महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष हर्षवर्धन वसंतराव सपकाल ने पुणे के रेलवे स्टेशन के सामने महात्मा गांधी की प्रतिमा क्षतिग्रस्त करने को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर...

उद्धव ठाकरे के भाषण में मुख्यमंत्री पद से हटाए जाने का दुख था : संजय निरुपम

मुंबई । महाराष्ट्र में भाषा विवाद को लेकर राजनीति लगातार जारी है। इसी बीच, शनिवार को ठाकरे बंधुओं (राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे) की संयुक्त सभा ने प्रदेश में राजनीतिक...

अब यूपी के हर गांव का बच्चा ‘शुभांशु शुक्ला’ बनेगा, योगी सरकार अंतरिक्ष वैज्ञानिकों की पौध कर रही तैयार

लखनऊ । योगी सरकार ने प्रदेश के हर ब्लॉक के बच्चों को अंतरिक्ष वैज्ञानिक बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। योगी सरकार प्रदेश में अंतरिक्ष वैज्ञानिकों की पौध...

परिवार ने रचा मौत का खेल: पत्नी और बेटी ने प्रेमियों के साथ मिलकर कराई मेरठ में सुभाष की हत्या

मेरठ । मेरठ के एक और हत्याकांड ने सबको हैरान कर दिया है। कुछ दिन पहले ही मेरठ की मुस्कान ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी...

admin

Read Previous

बाटला हाउस डिमोलिशन केस : डीडीए को हाईकोर्ट का नोटिस, कार्रवाई पर अंतरिम रोक

Read Next

महाराष्ट्र : नाना पटोले ने केंद्र सरकार और चुनाव आयोग पर ‘कुछ छिपाने’ का लगाया आरोप

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com