नई दिल्ली, 10 नवंबर (आईएएनएस)| शील वर्धन सिंह केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के अगले महानिदेशक होंगे। मंगलवार को यहां एक आधिकारिक अधिसूचना में यह जानकारी दी गई। मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक, मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने गृह मंत्रालय के आईबी में विशेष निदेशक शील वर्धन सिंह को डीजी, सीआईएसजी के पद पर नियुक्ति की तिथि से वेतन मेट्रिक्स के स्तर 17 में नियुक्ति के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। वह पद ग्रहण की तिथि से सेवानिवृत्ति की तारीख 31.08.2023 तक या अगले आदेश तक काम करेंगे।
1986 बैच के बिहार कैडर के आईपीएस अधिकारी सिंह इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) में विशेष निदेशक के रूप में कार्यरत थे।
राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) के डीजी एमए गणपति फिलहाल सीआईएसएफ का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे थे। पूर्व डीजी सुबोध कुमार जायसवाल को मई 2021 में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के निदेशक के रूप में नियुक्त किए जाने के बाद डीजी का पद खाली हो गया था।
–आईएएनएस