नई दिल्ली : सरकार ने राष्ट्रीय शैक्षणिक अनुसंधान परिषद ( एनसीईआरटी) को डीम्ड यूनिवर्सिटी का दर्जा दे दिया है ।
यह घोषणा आज यहां केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने की
श्री प्रधान ने एनसीईआरटी के 63 में स्थापना दिवस पर आयोजित समारोह में यह जानकारी देते हुए बताया कि अब से एनसीईआरटी को डीम्ड यूनिवर्सिटी का दर्जा मिल गया है।
गौरतलब है कि गत 2 दशकों से एनसीईआरटी को डीम्ड यूनिवर्सिटी बनाने का मांग चल रही थी। यह दर्जा मिलने से से अब एनसीआरटी से भी स्नातक स्नातकोत्तर और डॉक्टरेट की डिग्री हासिल की जा सकेगी।
श्री धर्मेंद्र प्रधान ने एनसी आर टी को यह भी निर्देश दिया कि एनसीईआरटी की पाठ्य पुस्तकों में चंद्रयान की सफलता की कहानी को भी छात्रों के बीच पढ़ाया जाय ताकि वे देश के वैज्ञानिक के विकास से तथा चंद्रयान अभियान से मिशन से परिचित हो सके।
उन्होंने शिक्षा में तकनीकी विकास और तकनीकी प्रयोग की आवश्यकता पर भी बोल दिया औरएनसी आर टी की नई प्रयोगशाला का उद्घटान किया।इससे पहले एनसीईआरटी के स्थानीय केंद्र बी एड की डिग्री और पीएचडी की डिग्री स्थानीय विश्वविद्यालयों के साथ मिलकर दे रहे थे अब एनसीईआरटी को डीम्ड विश्वविद्यालय का दर्जा मिलने से वह खुद ही यह डिग्रियां छात्रों को दे सकेंगे।
— इंडिया न्यूज स्ट्रीम