देहरादून । उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी विधानसभा में 2 बजे के बाद समान नागरिकता कानून 2024 को रखेंगे। पारित होने पर विधयेक को राज्यपाल के पास हस्ताक्षर के लिए भेजा जाएगा। राज्यपाल की मंजूरी के बाद इसे कानून के रूप में उत्तराखंड राज्य में लागू कर दिया जाएगा।
सरकार जहाँ एक तरफ यूसीसी को राज्य में लागू कर देश के सामने एक नजीर पेश करना चाहती है, वहीं विपक्ष सरकार की इस ड्राफ्ट को जल्दबाजी में लागू करने की वजह पूछ रहा है।
दूसरी तरफ, यूसीसी के प्रदेश में लागू होने की बात पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा, यूसीसी का समर्थन करने वाले विधायकों का पार्टी सम्मान करेगी।
प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने बताया कि जो विधायक यूसीसी का समर्थन करेंगे उनका मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सम्मान करेंगे।
इतना ही नहीं ये सम्मान कार्यक्रम एक दो दिन यानी आज या कल में ही आयोजित होगा।
–आईएएनएस