मध्यप्रदेश: मध्यप्रदेश बोर्ड 10वीं कक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है। विद्यार्थी mpbse.nic.in mpbse.mponline.gov.in और mpresults.nic.in पर छात्र नतीजे चेक कर सकते हैं।
इस साल हाईस्कूल परीक्षा के लिए 916348 रेगुलर और 79188 स्वाध्यायी छात्रों द्वारा परीक्षा फॉर्म भरे गए थे। आज 914079 रेगुलर परीक्षार्थियों के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। इनमें 356582 (39 फीसदी) परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी में 397626 (43.50 फीसदी) द्वितीय श्रेणी में एवं 159871 (17.48 फीसदी) परीक्षार्थी तृतीय श्रेणी में पास हुए। इस प्रकार कुल 914079 परीक्षार्थी परीक्षा में पास हुए हैं
जिनका परीक्षाफल 100 फीसदी रहा है। संपूर्ण विषयों में अनुपस्थित परीक्षार्थियों (कुल 8865) का परीक्षाफल अनुपस्थित दर्शाते हुए तैयार किया गया है। इस बार एमपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट शत-प्रतिशत रहा। कुल 356582 स्टूडेंट्स फर्स्ट डिविजन, 397626 सेकेंड डिविजन और 159871 थर्ड डिविजन से पास हुए।
इस वर्ष 494142 छात्रों और 431071 छात्राओं ने परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था। इनमें से 486984 छात्र और 427095 छात्राओं का रिजल्ट जारी किया गया है। ये सभी पास घोषित किए गए हैं।