डॉ. सुम्बुल वारसीः फर्ज और ईमानदारी से समझौता नहीं

नईं दिल्बुली: बुधवार, 21 जुलाई को सुखदेव विहार के उस घर में काफी लोग जा-आ रहे थे, जहां महीनेभर पहले कोई नहीं रहता था. दरअसल, करीब एक पखवाड़े पहले से वहां ऐसी शख्सियत रहने लगी जो डॉक्टरों की बिरादरी में काफी मकबूल है.

सुबह साढ़े नौ बजे से लोग आने लगे और रात बारह बजे तक मिलने-मिलाने का सिलसिला चलता रहा. उनमें ज्यादातर होली फैमिली हॉस्पिटल के डॉक्टर-नर्स और नौकरशाह तथा पत्रकार थे. दरअसल, वे सब पीडियाट्रिशियन और होली फैमिली हॉस्पिटल की पूर्व मेडिकल सुप्रिंटेंडेंट डॉ. सुम्बुल वारसी से ईद के मौके पर मिलने पहुंचे थे. एक-चौथाई सदी से भी ज्यादा अरसे तक डॉ. वारसी अस्पताल के सीनियर डॉक्टर्स रेजिडेंस में रहीं और उनके सारे दोस्त-अहबाब हर खुशी-गम के मौके पर उनके पास पहुंचते थे. सब उनके घर को ‘हेडक्वार्टर’ कहते थे. इस साल जून के आखिर में अस्पताल से रिटायर होने के बाद डॉ. वारसी ने ओखला के सुखदेव विहार में रहने का फैसला किया और एक तरह से वह ‘हेडक्वार्टर’ अस्पताल से सुखदेव विहार की कोठी में पहुंच गया.

होली फैमिली अस्पताल में सेवा के साढ़े तीन दशक
डॉ. सुम्बुल वारसी करीब 35 साल तक होली फैमिली अस्पताल में प्रैक्टिस करने के बाद जून के आखिर में रिटायर हो गईं. वे मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज से 1976 में एमबीबीएस करने के बाद आगे की पढ़ाई करने के‌ लिए ब्रिटेन चली गईं. वहां पोस्टग्रेजुएशन किया और वहीं नेशनल हेल्थ सर्विस की नौकरी मिल गई. डॉ. वारसी ने वहां विभिन्न अस्पतालों में काम किया और वहां नागरिकता की हकदार हो गईं. लेकिन उनके वालिद अबु सालिम साहब संयुक्त राष्ट्र संगठन (यूएनओ) की सर्विस से रिटायर होने के बाद दिल्ली के जाकिर नगर इलाके में अपनी अहल्या हमीदा सालिम के साथ रह रहे थे. तब तक डॉ. वारसी, डॉ. सुम्बुल सालिम या डॉ. एस. सालिम (जैसा कि पच्चीस साल पहले होली फैमिली में उनके रूम के बाहर लिखा था) के नाम से जानी जाती थीं. अपने वालदैन के साथ रहने के लिए वे 1986 में भारत लौट आईं और उसी साल फरवरी में होली फैमिली हॉस्पिटल जॉइन कर लिया. ब्रिटेन में पढ़ाई और नौकरी करने के बाद उनके पास दिल्ली के कई अस्पतालों से बढ़िया ऑफर थे, लेकिन उन्होंने मेडिकल मिशन सिस्टर्स के सेवाभाव से शुरू किए गए इस अस्पताल में इलाके के लोगों की खिदमत के इरादे से नौकरी शुरू की.

प्राइवेट प्रैक्टिस से इनकार
तब अस्पताल का नियम था कि कोई डॉक्टर दस साल नौकरी के बाद चाहे तो प्राइवेट प्रैक्टिस भी कर सकता है. 1996 में तत्कालीन एमएस ने उन्हें प्राइवेट प्रैक्टिस करने की छूट दे दी, लेकिन सिर्फ सेवाभाव से इस पेशे को चुनने वाली डॉ. वारसी ने होली फैमिली हॉस्पिटल में रहते हुए कभी इसके बारे में नहीं सोचा. यही नहीं, उदारीकरण के बाद दिल्ली में कई बड़े अस्पताल उभरे और उन्हें यहां के मुकाबले पांच गुना ज्यादा वेतन पर बुलाया गया, लेकिन उन्होंने साफ इनकार कर दिया.

इस बीच वे 1994 में जाकिर नगर की कोठी छोड़कर अस्पताल के पीछे बने सीनियर डॉक्टर्स रेजिडेंस में अपने वालदैन और शौहर नवाब अली वारसी तथा बेटे साहिल वारसी के साथ रहने लगीं. अस्पताल परिसर में उनका घर, खासकर शनिवाार की शाम को शहर के जाने-माने लोगों के मिलने-जुलने का ठिकाना बन गया. ब्यूरोक्रेट, डिप्लोमैट, पत्रकार, डॉक्टर और समाज के विभिन्न वर्गों के मशहूर लोग उनके वालदैन और शौहर से मिलने आते थे.

डॉ. वारसी के अब्बा, जिन्हें वे ‘बा’ कहती थीं, पढ़ने-पढ़ाने के पेशे से जुड़े थे. उन्होंने पहले अलीगढ़ यूनिवर्सिटी में पढ़ाया, नेशनल काउंसिल ऑफ एप्लाइड इकोनॉमिक रिसर्च में काम किया और फिर यूएनओ के फूड ऐंड एग्रीकल्चरल ऑर्गेनाइजेशन (एफएओ) से जुड़कर अफ्रीका में काम किया. दिल्ली में तब भी वे ओखला में ही रहते थे. डॉ. वारसी की अम्मी हमीदा सालिम तब जामिया मिल्लिया इस्लामिया में अर्थशास्त्र पढ़ाती थीं.

मामू मजाज ने रखा था नाम सुम्बुल
हमीदा सालिम उर्दू शायरी के जॉन कीट्स करार दिए गए असरारुल हक़ मजाज या मजाज लखनवी की छोटी बहन थीं. उनके ‘जग्गन भइया’ यानी मजाज साहब ने अपनी दो बहनों—सफिया अख्तर और हमीदा सालिम—को एएमयू में तालीम दिलाई और उनकी शादी भी कराई. सफिया अख्तर की शादी जांनिसार असख्तर से हुई और उनके दो बेटों—जावेद अख्तर और डॉ. सलमान अख्तर को आज दुनिया जानती है. सफिया अख्तर के इंतकाल के बाद दोनों भाई काफी समय तक अलीगढ़ में अपनी खाला हमीदा सालिम के साथ रहे. हमीदा सालिम के दो बच्चे—इरफान सालिम और सुम्बुल सालिम कजिन के साथ रहते थे. इरफान सालिम टेक्नोलॉजी बिजनेस में अमेरिका में जाने-माने व्यक्ति हैं. बहरहाल, चूंकि वे घर में सबसे छोटी थीं, सब उन्हें मुन्नी कहते थे, और आज तक डॉ. वारसी अपने घर में इसी नाम से जानी जाती हैं. इस मुन्नी का नाम नाम सुम्बुल उनके मामू मजाज ने रखा था और एएमयू में पढ़ चुके लोग इस शब्द और इसके मानी से वाकिफ होंगे क्योंकि उन्होंने अपनी यूनिवर्सिटी के तराने ‘सर शार-ए-निगाह-ए-नरगिस हूं, पाबस्ता-ए-गेसू-ए-सुम्बुल हूं’ को जरूर गाया-गुनगुनाया होगा. घर पर जानी-मानी हस्तियों के आने-जाने से अस्पताल को अपनी तरह का लाभ हुआ.

डॉक्टर हूं, दवा कंपनी की एजेंट नहीं
बहरहाल, डॉ. वारसी ने सीनियर कंसल्टेंट पीडियाट्रिशियन की हैसियत से लंबे अरसे तक होली फैमिली हॉस्पिटल में काम किया. उनकी प्रैक्टिस का तरीका देखकर वे लोग आज अपने बच्चों को उन्हीं से दिखाना चाहते हैं, जो कभी खुद बचपन उनके पेशेंट थे. वे बच्चों को ज्यादा दवा न देने के पक्ष में रहती हैं, न ही उनका बेजा टेस्ट करवाना चाहती हैं. यहां एक घटना से उनके काम का तरीका साफ हो जाएगा. अब से कोई आठ साल पहले गफ्फार मंजिल के एक शख्स अपने बच्चे को दिखाने के लिए उनके पास पहुंचे. डॉ. वारसी ने बच्चे को एग्जामिन किया और फिर उससे पूछा कि तुम दुकान का सामान खाते हो. उसके वालिद ने कहा कि यह चिप्स और टॉफियां ही खाता है, घर का खाना नहीं खाता. डॉ. वारसी ने बच्चे से कहा कि यह सब खाना बंद करो, वरना सुई लगा देंगे. वालिद को समझाया कि घर का खाना खिलाएं. उन्होंने कोई दवाई नहीं लिखी, बस यही सलाह लिख डाली. न कोई टेस्ट, न दवा. उन्होंने किसी से इसके बारे में बताया. यह बात डॉ. वारसी को मालूम हुई और उन्होंने कहाः ‘‘मैं कोई दवा कंपनी की एजेंट नहीं हूं. बच्चे को कुछ नहीं है, पैकेज्ड फूड में एडिटिव्ज की वजह से बच्चे का व्यवहार नॉर्मल नहीं था. इसके लिए कोई डॉक्टर दर्जन भर टेस्ट और दवा लिख देगा, लेकिन मैं ऐसा नहीं कर सकती.’’ बच्चा उनकी सलाह पर चला और अब बिल्कुल ठीक है.

जच्चा-बच्चा केंद्र से सुपरस्पेशिएलिटी अस्पताल की ओर
उनके प्रोफेशनलिज्म को देखते हुए उन्हें दस साल पहले होली फैमिली हॉस्पिटल की मेडिकल सुप्रिंटेंडेंट बना दिया गया. लंबे अरसे तक अस्पताल से जुड़े होने की वजह से उन्हें मालूम था कि क्या-क्या करने की जरूरत है. जच्चा-बच्चा अस्पताल से इसे मल्टीस्पेशिएलिटी हॉस्पिटल की तरफ ले जाना था. विभिन्न मेडिकल फील्ड में विशेषज्ञता रखने वाले डॉक्टरों को जोड़ा और धीरे-धीरे अस्पताल में एमआरआइ, सीटीस्कैन और एकमो जैसी मशीनें लग गईं. मशहूर कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. मोहन नायर और उनकी टीम को बुलाकर कार्डियोलॉजी सेंटर खोला. हार्ट सर्जरी शुरू हो गई और किडनी ट्रांसप्लांट भी होने लगा. अस्पताल के डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ के आगे वे किसी भी नहीं सुनती थीं, जिससे वे हर डॉक्टर और नर्स की चहेती बन गईं. यही नहीं, कोविड के दौरान उन्होंने अस्पताल को पीपीई किट्स, दूसरे सामान और आरटी-पीसीआर टेस्ट के लिए मशीनें भी दिलाई. अलबत्ता अस्पताल ने इन मशीनों का अभी तक इस्तेमाल शुरू नहीं किया है. उन्होंने इस दौरान करीब से देखा कि किस तरह डॉक्टर कई बार बेजा जांच पर जांच लिखते हैं, कई बार नर्सिंग सेंटर और छोटे-मोटे अस्पताल के प्रमुख अपने यहां से जांच के बदले कमिशन तय करने आते थे, जिससे डॉ. वारसी साफ इनकार कर देती थीं. उनका कहना था कि आखिर, यह पैसा तो पेशेंट को ही भरना होगा. इसी तरह अपने पेशेंट पर किसी दवा के ट्रायल के सख्त खिलाफ थीं और दवा कंपियों की ओर से इसकी सिफारिश करने वाले लोग उनके सामने आने की हिम्मत नहीं करते थे.

एमएस रहते हुए डॉ. वारसी ने अस्पताल में हर चीज के लिए सिस्टम तैयार किया. रोगी एक बार अस्पताल आ जाए तो उसे इलाज और दूसरी सुविधाओं के लिए किसी तरह की पैरवी की जरूरत नहीं पड़ती थी. यह सिस्टम इतना कारगर था कि अस्पताल और रोगी, दोनों संतुष्ट थे. सिस्टम ही किसी संस्थान को आगे बढ़ाता है और ऐसा ही हुआ. होली फैमिली हॉस्पिटल अपने काम की वजह से सुर्खियों में रहने लगा

ओखला से खास लगाव
पिछले साल के आखिर तक एमएस के तौर पर उनके काम को अस्पताल का हर कर्मचारी याद करता है और हर डॉक्टर और नर्स उनका बेहद सम्मान करता है. पीडियाट्रिशियन के तौर पर वे जून में रिटायर हो गईं और अस्पताल कैंपस में करीब 27 साल रहने के बाद वहां से निकल गईं. उनके पास शहर के एक पॉश इलाके में अपने घर में रहने का विकल्प था लेकिन उन्होंने इसी इलाके में रहने का फैसला किया. दरअसल, वे बचपन में भी इस इलाके में रह चुकी हैं. बचपन में गुलमोहर एवेन्यू में रहती थीं और कुछ साल जामिया स्कूल में पढ़ चु जकी हैं. तब आज के गफ्फार मंजिल और नूरनगर की तरफ सन्नाटा हुआ करता था, और प्रोफेसर मुशीरुल हक (जामिया बारात घर के सामने की कोठी) की बिटिया और अपनी सहेली से मिलने जाती थीं तब उनके वालदैन साथ में खानसामे को भेजती थीं, क्योंकि तब यह इलाका सुनसान था. ताज्जुब नहीं कि यहां के लोगों से उन्हें खास लगाव है. जामिया से जुड़े काफी लोग उन्हें और उनके खानदान से वाकिफ हैं. इसके अलावा, वे इसी इलाके में अपनी सेवाएं देना चाहती हैं.

शिफ्ट होने के बाद वे अमेरिका में अपने बेटे साहिल और बहू मेग से मिलने जाना चाहती थीं, लेकिन हवाई सेवाएं बाधित होने की वजह से इंतजार कर रही हैं. जल्दी ही वे इलाके में फिर से बच्चों को देखना शुरू कर देंगी.

इंडिया न्यूज़ स्ट्रीम

सीरिया में सरकार समर्थक 28 लड़ाके मारे गए

बेरूत । सीरिया में इस्लामिक स्टेट आतंकवादियों के संदिग्ध हमलों में सरकार समर्थक कम से कम 28 लड़ाके मारे गए। ब्रिटेन स्थित सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने शुक्रवार को...

कर्नाटक में छात्रा की हत्या का मामला : हिंदुओं के गुस्से से बचने की कोशिश कर रहे हैं सीएम

बेंगलुरु । कर्नाटक भाजपा ने एक कांग्रेस पार्षद की बेटी की गुरुवार को हुई हत्या के मामले में मुख्यमंत्री सिद्दारमैया के बयान को लेकर उन्हें घेरते हुए आरोप लगाया है...

‘हर पांच में से एक व्यक्ति फैटी लिवर से प्रभावित’

हैदराबाद । डॉक्टरों का कहना है कि सेडेंटरी लाइफस्टाइल और शराब पीने की आदतों के कारण फैटी लीवर के मामले बढ़ रहे हैं। हर पांच में से लगभग एक व्यक्ति...

14वां पेइचिंग अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव उद्घाटित

बीजिंग । 14वां पेइचिंग अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव गुरुवार की शाम को पेइचिंग अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शनी केंद्र में उद्घाटित हुआ। चीनी और विदेशी फिल्म निर्माता फिल्म विकास और फिल्म सांस्कृतिक आदान-प्रदान को...

रूसी टीयू-22एम3 सैन्य विमान दुर्घटनाग्रस्त, चालक दल के एक सदस्य की मौत

मॉस्को । रूसी टीयू-22एम3 सैन्य बमवर्षक विमान के एक चालक दल के सदस्य की उस समय मौत हो गई जब विमान स्टावरोपोल क्षेत्र के क्रास्नोग्वर्डेस्की जिले में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।...

ओडिशा के झारसुगुड़ा में महानदी में नाव पलटने से 7 की मौत, कई लापता

भुवनेश्वर । ओडिशा के झारसुगुड़ा में महानदी में एक बड़ा हादसा हुआ है। पत्‍थर सेनी मंदिर के पास महानदी में नाव पलटने से 7 लोगों की डूब कर मौत हो...

स्पॉट फिक्सिंग, पोर्नोग्राफी के बाद अब बिटकॉइन स्कैम ने बढ़ा दी राज कुंद्रा की मुश्किलें

नई दिल्ली । बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति बिजनेसमैन रिपु सूदन कुंद्रा उर्फ राज कुंद्रा एक बार फिर मुसीबत में घिर गए हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कुंद्रा की...

रामनवमी पर मुर्शिदाबाद में हुई झड़प के लिए ममता ने चुनाव आयोग को ठहराया जिम्मेदार

कोलकाता । पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मुर्शिदाबाद में रामनवमी जुलूस के दौरान बुधवार शाम को हुई झड़पों की छिटपुट घटनाओं के लिए चुनाव आयोग (ईसी) को जिम्मेदार...

दिल्ली वक्फ बोर्ड मामला : पूछताछ के लिए ईडी के सामने पेश हुए अमानतुल्ला खान

नई दिल्ली । दिल्ली वक्फ बोर्ड से जुड़े धन शोधन मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्ला खान से पूछताछ कर रहा है। सुप्रीम कोर्ट ने...

ईरान के खिलाफ इजरायल का ‘राजनयिक आक्रमण’

तेल अवीव । ईरान ने हाल ही में इजरायल पर बड़ा हमला किया। इसके बाद इजरायल के विदेश मंत्री इजरायल काट्ज ने ईरान के खिलाफ 'राजनयिक आक्रामक' शुरू कर दिया।...

गाजा में 10,000 फ़िलिस्तीनी महिलाओं को गंवानी पड़ी अपनी जान : यूएन

न्यूयॉर्क । संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट में मंगलवार को कहा गया है कि छह महीने के युद्ध में गाजा में 10,000 फिलिस्तीनी महिलाएं मारी गईं, जिनमें अनुमानित 6,000 माताएं...

शी चिनफिंग और जर्मन चांसलर के बीच मुलाकात

बीजिंग । चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने मंगलवार सुबह पेइचिंग में जर्मन चांसलर ओलाफ़ स्कोल्ज़ के साथ मुलाकात की। इस मौके पर शी चिनफिंग ने कहा कि इस साल चीन...

admin

Read Previous

प्रणब मुखर्जी के बेटे अभिजीत मुखर्जी तृणमूल में शामिल

Read Next

ब्रिटेन की एम्मा राडुकानू बनीं यूएस ओपन महिला चैंपियन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com