भोपाल, 1 अगस्त (आईएएनएस)| मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया गया है। सरकारी जमीन पर किए गए निर्माण कार्यो केा भी हटा दिया गया है। अतिक्रमण मुक्त कराई गई जमीन की कीमत लगभग 16 करोड़ रुपए आंकी गई है। बताया गया है कि राजधानी के गोविंदपुरा इलाके के अयोध्या नगर में अतिक्रमण कर बनाए गए प्रतिभा गार्डन को हटाया गया। इसके अतिरिक्त भी भूमि पर बने एक जर्जर भवन, अवैध दुकानें एवं लालवानी पेट्रोल पंप द्वारा बनाई गई अवैध बाउंड्री के भी अतिक्रमण को हटाकर शासकीय भूमि को अतिक्रमण से मुक्त किया गया।
तहसीलदार मनोज श्रीवास्तव ने बताया कि तहसीलदार गोविंदपुरा के न्यायालय में राजस्व प्रकरण लंबित था जिस पर सुनवाई करते हुए अतिक्रमण हटाने के निर्देश जारी हुए थे। आदेश के परिपालन में ग्राम नरेला शंकरी में सरकारी भूमि का अतिक्रमण हटाते हुए मुख्य मार्ग अयोध्या बायपास रोड पर बने प्रतिभा मैरिज गार्डन को हटाया गया। राजस्व अमले के साथ नगर निगम के जोनल अधिकारी, अतिक्रमण प्रभारी, अतिक्रमण दल (नगर निगम ),थाना पिपलानी एवं अयोध्या नगर के थाना प्रभारी एवं पुलिस बल आदि की उपस्थिति में अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई।