मुंबई ।अभिनेत्री जेनेलिया देशमुख ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज़ पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उनके पति रितेश देशमुख अपने भतीजे अवान को चियर कर रहे हैं।
अभिनेत्री जेनेलिया डिसूजा ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “कल रात इस छोटे लड़के ने हमारा दिल जीत लिया.. अवान, तुमने हमें बहुत गौरवांवित किया। दिल की गहराइयों से मैं चाहती हूं कि तुम वही करो जो तुम्हारा दिल चाहता है और मैं वादा करती हूं, तुम्हारे माता-पिता अदिति देशमुख और अमित देशमुख के बाद यायी हमेशा तुम्हारी सबसे बड़ी चीयरलीडर होगी। बधाई हो भैया भाभी, आप लोग अच्छे माता-पिता के खूबसूरत उदाहरण हैं।”
अवान रितेश देशमुख के भाई अमित देशमुख के बेटे हैं, जो लातूर से विधायक हैं और महाराष्ट्र विधान सभा के तीन बार सदस्य रह चुके हैं। वे अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव भी हैं।
बता दें, जेनेलिया अपनी आगामी फिल्म ‘सितारे ज़मीन पर’ की तैयारी कर रही हैं, जिसमें वे बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान और दर्शील सफारी के साथ नजर आएंगी। उनके पॉकेट में तेलुगु फिल्म ‘जूनियर’ भी है।
जेनेलिया और रितेश ने लंबे समय की डेटिंग के बाद 3 फरवरी 2012 को शादी की थी। उन्होंने मराठी और ईसाई परंपराओं के अनुसार शादी की थी। दोनों के दो बेटे हैं – रियान और राहिल। हाल ही में, रितेश को हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘काकुडा’ में देखा गया था। इसके अलावा वह अपनी आगामी फिल्म ‘रेड 2’ लेकर चर्चा में हैं।
–आईएएनएस