एक थीं कुमकुम

कुमकुम को जानने के लिए शेखपुरा का होना जरूरी नहीं है. लेकिन कुमकुम को जानने के लिए यह जानना जरूरी है कि वे बिहार के शेखपुरा जिले की थीं. यानी वह ज़िला जहां से मेरा भी ताल्लुक है.

फ़िल्म देखने का शौक था. गांव में यह मुमकिन नहीं था. शेखपुरा में इकलौता सिनेमा हाल था. लेकिन पहले की तरह आज की दुनिया कहां थी. फ़िल्म देखना तो दूर, गाने वैगरह सुनने पर भी पाबंदी थी. गांव-देहात में इसे लेकर कहा जाता था कि फिल्मी गीत बच्चों को बिगाड़ देते हैं. यह अलग बात है कि आज गीतों और खास कर लोकगीतों के नाम पर परोसे जारहे भोजपुरी गीत समाज में जिस तरह की अश्लीलता परोस रहे हैं उस पर घर वाले भी चुप रहते हैं और समाज भी. लेकिन तब ऐसा नहीं था. तब समाज में भी फिल्मी गीतों को लेकर एक अलग तरह का नजरिया था और यह नजरिया अच्छा तो नहीं ही था. इसलिए सिनेमा देखने की इजाजत नहीं ही मिलती थी. लड़का खराब हो जाएगा, बिगड़ जाएगा जैसे प्रचलित जुमले सुनने को मिलते रहते थे.

इसलिए उम्र के उस दौर में भी सिनेमा के हीरो-हिरोइनों को बहुत पहचान नहीं पाता था. आज की बात अलग है. इसलिए कुमकुम को भी बहुत नहीं जानता था. घर से चोरी-छुपे फिल्में जरूर देख लेता था लेकिन डर के साये में. गांव से निकलना कम होता था. मुंगेर साल में जाना होता था. इजहारुल हक यानी मुंगेर वाले चचा के यहां तो फिर हम लोगों की ईद ही होती थी. वहां फिल्में देखने की छूट थी. चाच वकील थे. मुंगेर में तीन सिनेमा हाल था और चचा की जान-पहचान उनके मालिकान से थी. हम लोगों की टोली यानी शिबली भाई, क़ादरी, सोहैल भाई या मुमताज भाई हफ्ते में एकाध फिल्म देख ही आते थे. अब्बू भी तब कुछ नहीं कहते थे. थोड़ी बहुत शनासाई सिनेमा से मुंगेर से हुई और हम कुछ-कुछ हीरो-हिरोइन को पहचानने लगे.

मुझे याद है कि अब्बू ने पहली बार पटना में फिल्म देखने के लिए न सिर्फ इजाजत दी थी बल्कि पैसा भी दिया था टिकट का. मैट्रिक के इम्ताहन पास करने के बाद उनके साथ पटना आना हुआ था. पटना में फिल्म लोफर अब्बू की इजाजत और पैसे से देखी थी. तब तक सिनेमा के लोगों को पहचानने लगा था. यह याद नहीं कि कुमकुम की कौन सी पहली फिल्म देखी थी लेकिन बाद में पता चला था कि वे शेखपुरा से ही हैं तो अच्छा लगा था.

हुसैनाबाद के नवाब साहब की वे बेटी थीं. मुंबई क्यों और कैसे गईं यह कोई नहीं जानता और जहां तक मेरी याददाश्त काम करती है उसके मुताबिक कुमकुम एकाध बार ही हुसैनाबाद आईं थीं. फिर उनकी शादी हुई तो फिर घर की ही होकर रह गईं. उनकी शादी निर्देशक जाहिद अबरार से हुई थी. मूलतः जाहिद रांची के रहने वाले हैं. कुमकुम एक बेटे और बेटी की मां थीं. बेटे हादी अली अब्रार भी सिनेमा से जुड़े हैं.

तो कुमकुम को जानने के लिए शेखपुरा का जानना जरूरी है क्योंकि एक रिश्ता उन्हें शेखपुरा से जोड़ता है और यह रिश्ता बेहद भावनात्मक है. जैबुननिसा यानी कुमकुम को फ़िल्मों में मौक़ा दिया निर्माता, निर्देशक, अभिनेता गुरुदत्त ने. उन दिनों वे अपनी फ़िल्म आर-पार (1954) के एक गीत के लिए हास्य अभिनेता जगदीप के साथ एक नई अभिनेत्री की तलाश में थे. जगदीप के साथ एक गीत फिल्माना था उन्हें. गीत था –‘कभी आर कभी पार, लागा तीरे नजर, सैंया घायल किया तूने मेरा जिगर.’यह गीत काफी हिट भी रहा था. गुरुदत ने उन्हें फिल्म के लिए साइन कर लिया. लेकिन पहले वे जंची नहीं तो उन्होंने कुमकुम को फिल्म में लेने का इरादा त्याग दिया. लेकिन कुमकुम का सफर तो गुरुदत्त के साथ ही शुरू होना था और वह भी आरपार से ही होना था, इसलिए फिल्म से निकालने के बाद फिर उन्होंने कुछ वजहों से कुमकुम को फिर फिल्म में लिया और जगदीप के साथ उन पर गाना फिल्माया. यह भी इत्तफ़ाक ही है कि जगदीप भी अब नहीं रहे और कुमकुम भी चलीं गईं.

फिर गुरुदत्त ने 1956 की सुपरहिट फ़िल्म सीआईडी में जॉनी वॉकर के साथ कुमकुम ने अभिनय किया. उन पर बेहतरीन गीत – ऐ दिल है मुश्किल जीना यहां, जरा हट के जरा बच के ये है बॉंबे मेरी जां फिल्माया गया, यह गीत मुहम्मद रफ़ी और गीता दत्त ने गाया था. 1957 में गुरुदत्त ने फ़िल्म प्यासा में भी कुमकुम को एक छोटा सा रोल दिया. दो साल बाद 1959 में कुमकुम को शम्मी कपूर के साथ चार दिल चार राहें में मुख्य भूमिका में नजर आईं. कुमकुम ने 1963 में भोजपुरी फ़िल्म गंगा मैया तोहे पियरी चढ़इवो में नायिका का किरदार निभाया. इस फिल्म के साथ ही एक इतिहास बना था क्योंकि भोजपुरी की यह पहली फिल्म थी. जो आज भी मील का एक पत्थर है.

कुमकुम ने अपने जीवन में करीब 115 फ़िल्मों में अभिनय किया. मदर इंडिया, कोहिनूर, सन ऑफ़ इंडिया, उजाला, नया दौर, श्रीमान फ़ंटूश, एक सपेरा एक लुटेरा, राजा और रंक, ललकार, गीत, गंगा की लहरें और एक कुंवारा एक कुंवारी उनकी कुछ बेहतरीन फिल्में थीं. ललकार में वे धर्मेंद्र की नायिका थीं. कुमकुम ने दिलीप कुमार, राजकपूर, देव आनंद, फ़ीरोज ख़ान, धर्मेंद्र, शम्मी कपूर, राजेंद्र कुमार, गुरुदत्त वगैरह के साथ काम किया. किशोर कुमार के साथ उनकी कुछ फिल्मों को काफी पसंद किया गया था. राजेंद्र कुमार और धर्मेंद्र के साथ भी उन्होंने कई बेहतरीन फिल्मों में अभिनय किया.

कुमकुम ने पंडित शंभू महाराज से कथक की तालीम ली थी. उन्होंने दिलीप कुमार के साथ फिल्म कोहिनूर (1960) में अपनी नृत्य प्रतिभा से लोगों को कायल किया था. मधुबन में राधिका नाचे रे और हाय जादुगर क़ातिल, हाज़िर है मेरा दिल में अपने नृत्य से फिल्म को नई ऊंचाई दी. कुमकुम ने किशोर कुमार के साथ श्रीमान फंटूश, हाय मेरा दिल और मिस्टर एक्स इन बॉंबे जैसी फिल्मों में अभिनय किया. कुमकुम रामानंद सागर की पसंदीदा कलाकार रही हैं. रामानंद सागर ने 1968 की सुपरहिट फिल्म आंखें में धर्मेंद्र की बहन के रूप में कुमकुम को लेने का फ़ैसला किया. 1970 में गीत में कुमकुम ने राजेंद्र कुमार की बहन की भूमिका निभाई. लेकिन ललकार (1972) में उन्हें धर्मेंद्र के साथ भूमिका दी गई, जबकि राजेंद्र कुमार की जोड़ी माला सिन्हा के साथ बनाई गयी थी. कुमकुम को किरण कुमार के साथ जलते बदन (1973) में नायिका का रोल मिला. यह फिल्म भी रामानंद सागर ने ही बनाई थी.

1973 में फिल्म धमकी में विनोद खन्ना की नायिका थीं और उन पर व विनोद खन्ना पर फिल्माया गीत चांद का टुकड़ा है दर्पण काफी लोकप्रिय हुआ था. प्रकाश मेहरा की कॉमेडी फिल्म ‘एक कुंवारा एक कुंवारी’ में प्राण के साथ नजर आईं थीं और यह फिल्म भी काफी पसंद की गई थी. यह फिल्म उनकी अंतिम फिल्म भी थी. बहरहाल यह तय है कि कुमकुम को याद किया जाएगा तो शेखपुरा को भी याद किया जाएगा और शेखपुरा की बात चलेगी तो कुमकुम का जिक्र भी होगा. कुमकुम अब नहीं हैं लेकिन उन्हें याद करने वाले उनके अभिनय को भी याद करते हैं और उनके बहाने शेखपुरा को भी. (कुमकुम का निधन 28 जुलाई, 2020 को हुआ था.)

–इण्डिया न्यूज़ इस्ट्रीम

रैपर बादशाह अपनी फिटनेस पर खास ध्‍यान दे रहे, फैंस को दिखाए टोन्ड डेल्टॉइड मसल

मुंबई । 'कर गई चुल्ल', 'जुगनू', 'अभी तो पार्टी शुरू हुई है' जैसे अन्य सुपरहिट ट्रैक देने वाले रैपर बादशाह इन दिनों अपनी फिटनेस का खास ध्‍यान रख रहे हैं।...

रणबीर, आलिया की बेटी राहा ने अयान मुखर्जी के साथ संडे आउटिंग का लिया आनंद

मुंबई । रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की बेटी राहा को रविवार को अपने चाचा अयान मुखर्जी के साथ समय बिताते देखा गया। राहा को उसके चाचा के साथ कैप्चर...

बॉबी देओल ने बताया, धर्मेंद्र का बेटा होने के कारण उन्‍‍हें लॉन्च करने से डर रहे थे शेखर कपूर

मुंबई । ब्लॉकबस्टर फिल्म 'एनिमल' में अपने काम से हर तरफ से प्रशंसा पाने वाले बॉलीवुुड अभिनेता बॉबी देओल ने अपने पहले डेब्‍यू के बारे में खुलकर बात की। उन्‍होंने...

विजय देवरकोंडा की अपकमिंग फिल्म का निर्देशन करेंगे रवि किरण कोला

मुंबई । तेलुगु स्टार विजय देवरकोंडा ने, जिन्हें हाल ही में रोमांटिक एक्शन ड्रामा 'द फैमिली स्टार' में देखा गया था, अपनी अपकमिंग फिल्म के लिए निर्देशक रवि किरण कोला...

आलिया भट्ट स्टारर ‘जिगरा’ में नजर आएंगे जेसन शाह, सरप्राइज पैकेज होगा उनका ट्रांसफॉर्मेशन

मुंबई । हाल ही में रिलीज हुई संजय लीला भंसाली की ओटीटी डेब्यू 'हीरामंडी : द डायमंड बाजार' में अपने काम से दर्शकों के दिलों में जगह बनाने वाले एक्टर...

सुपरस्टार सिंगर 3 में होगी ‘पॉटलक’ पार्टी, नेहा कक्कड़ ने चखा बैंगन भाजा और भट्ट की चुड़कानी

मुंबई । बच्चों के सिंगिंग रियलिटी शो 'सुपरस्टार सिंगर 3' के अपकमिंग एपिसोड में कैप्टन, सुपर जज और होस्ट घर का बना खाना लेकर एक 'पॉटलक' पार्टी का आयोजन करेंगे।...

स्ट्रीमिंग सर्विस डॉक्यूबे पर उपलब्ध आधार की कहानी ’12 डिजिट मास्टरस्ट्रोक’

मुंबई । डॉक्यूमेंट्री सीरीज '12 डिजिट मास्टरस्ट्रोक- द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ आधार' दुनिया के सबसे बड़े सामाजिक पहचान कार्यक्रम के निर्माण की पर्दे के पीछे की कहानी को उजागर करती...

मां नरगिस की 43वीं बरसी पर संजय दत्त हुए भावुक, कहा- ‘आपकी मौजूदगी हर पल महसूस होती है’

मुंबई । शुक्रवार को नरगिस दत्त की 43वीं बरसी पर एक्टर संजय दत्त अपनी मां को याद कर भावुक हो उठे और कहा कि वह अभी भी उनके दिल और...

मुनव्वर फारुकी ने सेलिब्रेट की ‘नूर’ की पहली एनिवर्सरी

मुंबई । म्यूजिशियन और 'बिग बॉस 17' के विजेता मुनव्वर फारुकी ने अपने रोमांटिक एंथम 'नूर' की पहली एनिवर्सरी सेलिब्रेट की। इस मौके पर उन्होंने आभार व्यक्त करते हुए कहा...

चेन्नई में अपकमिंग फिल्‍म ‘गेम चेंजर’ की शूटिंग कर रहे हैं राम चरण

मुंबई । स्टार राम चरण अपनी अपकमिंग फिल्‍म 'गेम चेंजर' की शूटिंग के लिए इन दिनों चेन्नई में हैं। आईएएनएस के एक करीबी सूत्र ने कहा कि एक्‍टर शूटिंग के...

काजोल ने अपने फैंस के साथ शेयर किए कुछ ज्ञान भरे शब्द

मुंबई । 'लस्ट स्टोरीज 2' और 'द ट्रायल' में नजर आने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल ने अपने फैंस के साथ कुछ ज्ञान भरे शब्द शेयर किए हैं। बुधवार को एक्ट्रेस...

जिम में हेवी वर्कआउट करते दिखे एक्‍टर राकेश रोशन

मुंबई । हाल ही में एक्शन फिल्म 'फाइटर में नजर आने वाले बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनके पिता राकेश रोशन को जिम में...

admin

Read Previous

आग का दरिया और नीतीश कुमार

Read Next

उत्तराखंड में बारिश से हो रही तबाही, यमकेश्वर में बादल फटने से वृद्धा की मौत, टिहरी में दो की जान गई

Leave a Reply

Your email address will not be published.

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com