जब दिया रंज बुतों ने तो ख़ुदा याद आया

बिहार की सत्ता में शामिल राजद के लिए सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। गोपलगंज उपचुनाव में मिली हार से वह उबर नहीं पा रहा है। राजद के वोट बैंक में एआईएमआईएम की सेंधमारी के बाद राजद में मंथन चल रहा है। एआईएमआईएम के पांच विधायकों को तोड़ कर इतराने वाला राजद को गोपालगंज में उसी एमआईएमआईएम ने बड़ी चोट दी है। उसके उम्मीदवार ने बारह हजार से ज्यादा वोट लेकर राजद के एमवाई समीकरण में बड़ी सेंधमारी की। मुसलमानों की नाराजगी राजद पर भारी पड़ रही है इसलिए उसने अब फिर से मुसलमानों को साधने के लिए नई चाल चली है। राजद प्रदेश अध्यक्ष पद पर पुराने समाजवादी नेता और पूर्व मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी की ताजपोशी करने की सोच रहा है। दरअसल राजद के मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह पार्टी से नाराज चल रहे हैं और ऐसा माना जा रहा है कि अब उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष पर बने रहने से इनकार कर दिया है। महीनों से वे पार्टी का कामकाज छोड़ कर अपने घर पर आराम कर रहे हैं। इसे देखते हुए अब्दुल बारी सिद्दीकी को प्रदेश अध्यक्ष बनाने की तैयारी की जा रही हैं। हालांकि ऐसा कहा जा रहा है कि लालू यादव जगदानंद सिंह को मनाने में लगे हैं। सिंगापुर जाने से पहले लालू यादव दोनों नेताओं से मिले और लंबी बातचीत की। इसके बाद ही कयास लगाए जा रहे हैं कि लालू यादव जगदानंद सिंह को मनाने में कामयाब हो गए हैं। अगर ऐसा होता है तो फिर सिद्दीकी को कार्यकारी अध्यक्ष पद का झुनझुना थमाया जा सकता है। दो अक्तूबर से जगदानंद सिंह ने पार्टी कार्यालय से दूरी बना ली थी। विधानसभा की दो सीटों पर हुए उपचुनाव में भी वे सक्रिय नहीं रहे थे।

दिल्ली में हुए राजद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में भी जगदानंद शामिल नहीं हुए। पार्टी सूत्रों का कहना है कि उनका टिकट बना हुआ था पर वे नहीं गए। पुत्र सुधाकर सिंह के इस्तीफे के बाद उनकी नारजगी की बात सामने आई थी। राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के समय यह बात सामने आई थी कि उन्होंने राजद के प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है।

वैसे अब्दुल बारी सिद्दीकी की बात करें तो लालू यादव और तेजस्वी यादव ने उन्हें राज्यसभा या विधान परिषद भेजने लायक तक नहीं समझा था। राजद के अंदर चल रहे खेल पर कई सवाल उठ रहे हैं। सबसे बड़ा सवाल यह है कि अब्दुल बारी सिद्दीकी को ही प्रदेश अध्यक्ष क्यों बनाया ज रहा है। दिलचस्प यह है कि खुद सिद्दीकी खुद अध्यक्ष बनने में बहुत रूचि नहीं ले रहे हैं। माना जा रहा है कि गोपालगंज में मिली हार के बाद राजद ने सिद्दीकी को अध्यक्ष बनाने का फैसला किया। राजद के एमवाई समीकरण के एम यानी मुसलमानों की नाराजगी को ध्यान में रख कर ही राजद न सिद्दीकी को प्रदेश अध्यक्ष बनाने का फैसला लिया है। गोपालगंज उपचुनाव में मुसलमानों की राजद से नाराजगी खुल कर सामने आई। गोपालगंज में मुसलमानों के वोट में सेंध लगा और अच्छा खासा वोट एआईएमआईएम को मिला। एआईएमआईएम उम्मीदवार अब्दुल सलाम को बारह हजार से ज्यादा वोट मिले थे। मुसलमानों ने यह जानते हुए भी कि अब्दुल सलाम नहीं जीतेंगे लेकिन फिर भी उन्हें मुसलमानों का साथ मिला। इस सीट पर राजद करीब सत्रह सौ वोट से पिट गया। यानी अगर मुसलमानों का वोट नहीं बटता तो राजद आसानी से यह सीट निकाल लेता।

वैसे बिहार में मुसलमानों का एक तबका अब किसी मुसलमान को उप मुख्यमंत्री बनाने की भी मांग कर रहा है। उनका कहना है कि राजद एम वाई समीकरण वाली पार्टी है औऱ बिहार में मुसलमान वोटरों की संख्या यादवों से ज्यादा है तो फिर मुसलमानों के साथ भेदभाव क्यों किया जा रहा है। यादव कोटे से तेजस्वी मुख्यमंत्री के उम्मीदवार हैं और अभी उप मुख्यमंत्री हैं। फिर किसी मुसलमान को उप मुख्यमंत्री क्यों नहीं बनाता है राजद। एनडीए सरकार में भाजपा ने दो उप मुख्यमंत्री बनाया था। राजद एक मुसलमान को इस कुर्सी पर बिठाकर दो उप मुख्यमंत्री क्यों नहीं बनाता है।
हालांकि यह भी सच है कि लालू औऱ तेजस्वी ने सिद्दीकी की खूब अनदेखी है और अब उन्हें प्रदेश अध्यक्ष के पद का लालीपाप थमाने पर विचार कर रहे हैं। दरअसल इसी साल राज्यसभा और विधान परिषद के चुनाव हुए। राजद ने अपने कोटे से एक मुसलमान को राज्यसभा भेजा। अब्दुल बारी सिद्दीकी पार्टी के सबसे सीनियर मुस्लिम नेता थे। लालू-तेजस्वी ने राज्यसभा के समय सिद्दीकी से बात करना भी बंद कर दिया था। मुस्लिम कोटे से फैयाज आलम को राज्यसभा भेज दिया गया। फैयाज आलम उसी मिथिलांचल इलाके से आते हैं जहां के सिद्दीकी हैं। फैयाज का पार्टी से नाता बहुत पुराना नहीं है जबकि सिद्दीकी राजद के बनने से पहले से लालू यादव के साथ राजनीति करते रहे हैं। लेकिन चर्चा इस बात की है कि राज्यसभा चुनाव में फैयाज आलम ने बेतरह पैसा खर्च किया। राज्यसभा तो जाने दें अब्दुल बारी सिद्दीकी को विधान परिषद चुनाव में भी नहीं पूछा गया। पार्टी ने इस चुनाव में कारी सोहेब जैसे दोयम दर्जे के नेता को उम्मीदवार बनाया। कारी सोहेब को लेकर चर्चा आम है कि वह लालू यादव-तेजस्वी यादव के पांव तक छूता है।

अब्दुल बारी सिद्दीकी विधानसभा का पिछला चुनाव हार गए थे। उन्होंने पार्टी नेतृत्व को साफ बताया था कि कैसे दरभंगा के राजद नेताओं ने ही उन्हें हराया। हराने वालों में राजद के यादव नेताओं की बड़ी भूमिका रही थी। राजद नेताओं का ऑडियो क्लीप भी सामने आया था। हार का षडयंत्र रचने का आरोप जिस नेता पर लगा उसे सरकार में मंत्री बना कर पुरस्कृत कर दिया गया है। अब देखना यह है कि सिद्दीकी प्रदेश अध्यक्ष बन पाते हैं या नहीं या फिर लालू यादव जगदा बाबू पर ही भरोसा जताते हैं। गोपालगंज ने राजद के लिए खतरे की घंटी तो बजा ही दी है। गोपालगंज में मिली हार के बाद लालू यादव और उनके कुंबे की परेशानी बढ़ी भी है क्योंकि आमतौर पर बिहार के मुसलमानों में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की छवि बेहतर है। भाजपा के साथ की वजह से भले मुसलमान उनसे छिटके रहते थे लेकिन नीतीश के कामकाज पर मुसलमान उंगली नहीं उठाता है। मुसलमान लालू से नीतीश को बेहतर मानता है क्योंकि नीतीश के कार्यकाल में मुसलमानों के लिए सरकार ने काम किया, सिर्फ वादों और दिलासों का झुनझुना नहीं थमाया है। एआईएमआईएम के बढ़ते प्रभाव से राजद चिंतित है। ऐसा होना स्वाभाविक भी है। मुसलमानों की सुध लेने की बात राजद कर रहा है तो इसके पीछे वोट बैंक छिटकने का खतरा है। यानी जब दिया रंज बुतों ने तो राजद को खुदा याद आरहा है।

पूर्व सांसद धनंजय सिंह की जमानत मंजूर, लेकिन सजा पर रोक से कोर्ट का इनकार

प्रयागराज । पूर्व सांसद और बाहुबली धनंजय सिंह की इलाहाबाद हाईकोर्ट से जमानत मंजूर हो गई है। लेकिन उनकी सजा पर रोक से कोर्ट ने इनकार कर दिया है। इस...

संदेशखाली मुद्दे पर भाजपा का ममता पर हमला, आतंकियों को पनाह देने का आरोप

नई दिल्ली । भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम शुक्ल ने ममता बनर्जी सरकार पर आतंकवादियों को पनाह देने का आरोप लगाया है। उन्होंने बड़ा दावा करते हुए कहा कि संदेशखाली...

मलेरिया के ट्रांसमिशन पैटर्न को बदलने में जलवायु परिवर्तन जिम्‍मेदार : विशेषज्ञ

नई दिल्ली । गुरुवार को विश्व मलेरिया दिवस पर विशेषज्ञों ने कहा कि मलेरिया के ट्रांसमिशन पैटर्न को बदलने में जलवायु महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। मच्छर जनित बीमारी के बारे...

सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कन्नौज सीट से भरा पर्चा

कन्नौज । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गुरुवार को कन्नौज सीट ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया। इस मौके पर सपा के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल समेत कई...

भारत में पहली बार नेशनल वीमेंस हॉकी लीग, 30 अप्रैल से 9 मई तक रांची में आयोजन

रांची । भारत में पहली बार नेशनल वीमेंस हॉकी लीग (एनडब्ल्यूएचएल) आगामी 30 अप्रैल से 9 मई तक रांची में आयोजित की जाएगी। हॉकी इंडिया के महासचिव भोलानाथ सिंह ने...

वकीलों, पक्षकारों को व्यक्तिगत रूप से मैसेज व्हाट्सएप पर मिलेंगे : सीजेआई

नई दिल्ली । भारत के चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट की आईसीटी (सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी) सेवाओं के साथ व्हाट्सएप मैसेजिंग सेवाओं के एकीकरण का ऐलान...

बसपा ने तीन सीटों पर उतारे उम्मीदवार, रायबरेली से ठाकुर प्रसाद यादव को टिकट

लखनऊ । लोकसभा चुनाव को लेकर बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने गुरुवार को तीन उम्मीदवारों की एक और सूची घोषित की। कांग्रेस के गढ़ कहे जाने वाले रायबरेली में पार्टी...

मां महबूबा मुफ्ती के लिए चुनाव प्रचार करने निकलीं बेटी इल्तिजा मुफ्ती

अनंतनाग । यूं तो जम्मू-कश्मीर में लोकसभा की महज पांच सीटें हैं, लेकिन राजनीतिक दृष्टिकोण से इनका व्यापक महत्व है। लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के चुनाव से पहले इन...

बंगाल शिक्षक भर्ती मामला : हाईकोर्ट ने प्रश्नपत्र त्रुटियों की समीक्षा के लिए विशेष समिति बनाने का निर्देश दिया

कोलकाता । पश्चिम बंगाल में प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती के लिए लिखित परीक्षा प्रश्न पत्रों में कथित त्रुटियों की समीक्षा के लिए कलकत्ता हाईकोर्ट ने विशेष समिति गठित करने का...

भाजपा उम्मीदवार माधवी लता ने रैली करने के बाद भरा पर्चा

हैदराबाद | भाजपा की हैदराबाद से लोकसभा उम्मीदवार माधवी लता ने बुधवार को अपना नामांकन दाखिल करने से पहले चारमीनार से एक रैली निकाली। नामांकन दाखिल करने के लिए हैदराबाद...

पूर्व डीजीपी वीडी राम तीसरी बार पलामू से सांसद बनने की रेस में, पूर्व सेनाध्यक्ष जनरल वीके सिंह पहुंचे हौसला बढ़ाने

रांची । झारखंड के डीजीपी रहे विष्णु दयाल राम पलामू लोकसभा सीट से लगातार तीसरी बार सांसद बनने की रेस में हैं। बुधवार को उन्होंने बतौर भाजपा प्रत्याशी नामांकन का...

केंद्र में बनेगी कांग्रेस की सरकार : तेलंगाना सीएम

हैदराबाद । तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने बुधवार को दावा किया कि कांग्रेस पार्टी ही केंद्र में अगली सरकार बनायेगी। सिकंदराबाद लोकसभा सीट से पार्टी उम्मीदवार डी. नागेंद्र...

editors

Read Previous

व्यापार में आसानी सुनिश्चित करने के लिए सीतारमण ने प्रतिस्पर्धा आयोग की अधिक उपस्थिति पर जोर दिया

Read Next

तमिलनाडु: चाइल्डकेयर सेंटर में फूड प्वाइजनिंग से 3 बच्चों की मौत

Leave a Reply

Your email address will not be published.

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com