जब दिया रंज बुतों ने तो ख़ुदा याद आया

बिहार की सत्ता में शामिल राजद के लिए सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। गोपलगंज उपचुनाव में मिली हार से वह उबर नहीं पा रहा है। राजद के वोट बैंक में एआईएमआईएम की सेंधमारी के बाद राजद में मंथन चल रहा है। एआईएमआईएम के पांच विधायकों को तोड़ कर इतराने वाला राजद को गोपालगंज में उसी एमआईएमआईएम ने बड़ी चोट दी है। उसके उम्मीदवार ने बारह हजार से ज्यादा वोट लेकर राजद के एमवाई समीकरण में बड़ी सेंधमारी की। मुसलमानों की नाराजगी राजद पर भारी पड़ रही है इसलिए उसने अब फिर से मुसलमानों को साधने के लिए नई चाल चली है। राजद प्रदेश अध्यक्ष पद पर पुराने समाजवादी नेता और पूर्व मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी की ताजपोशी करने की सोच रहा है। दरअसल राजद के मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह पार्टी से नाराज चल रहे हैं और ऐसा माना जा रहा है कि अब उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष पर बने रहने से इनकार कर दिया है। महीनों से वे पार्टी का कामकाज छोड़ कर अपने घर पर आराम कर रहे हैं। इसे देखते हुए अब्दुल बारी सिद्दीकी को प्रदेश अध्यक्ष बनाने की तैयारी की जा रही हैं। हालांकि ऐसा कहा जा रहा है कि लालू यादव जगदानंद सिंह को मनाने में लगे हैं। सिंगापुर जाने से पहले लालू यादव दोनों नेताओं से मिले और लंबी बातचीत की। इसके बाद ही कयास लगाए जा रहे हैं कि लालू यादव जगदानंद सिंह को मनाने में कामयाब हो गए हैं। अगर ऐसा होता है तो फिर सिद्दीकी को कार्यकारी अध्यक्ष पद का झुनझुना थमाया जा सकता है। दो अक्तूबर से जगदानंद सिंह ने पार्टी कार्यालय से दूरी बना ली थी। विधानसभा की दो सीटों पर हुए उपचुनाव में भी वे सक्रिय नहीं रहे थे।

दिल्ली में हुए राजद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में भी जगदानंद शामिल नहीं हुए। पार्टी सूत्रों का कहना है कि उनका टिकट बना हुआ था पर वे नहीं गए। पुत्र सुधाकर सिंह के इस्तीफे के बाद उनकी नारजगी की बात सामने आई थी। राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के समय यह बात सामने आई थी कि उन्होंने राजद के प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है।

वैसे अब्दुल बारी सिद्दीकी की बात करें तो लालू यादव और तेजस्वी यादव ने उन्हें राज्यसभा या विधान परिषद भेजने लायक तक नहीं समझा था। राजद के अंदर चल रहे खेल पर कई सवाल उठ रहे हैं। सबसे बड़ा सवाल यह है कि अब्दुल बारी सिद्दीकी को ही प्रदेश अध्यक्ष क्यों बनाया ज रहा है। दिलचस्प यह है कि खुद सिद्दीकी खुद अध्यक्ष बनने में बहुत रूचि नहीं ले रहे हैं। माना जा रहा है कि गोपालगंज में मिली हार के बाद राजद ने सिद्दीकी को अध्यक्ष बनाने का फैसला किया। राजद के एमवाई समीकरण के एम यानी मुसलमानों की नाराजगी को ध्यान में रख कर ही राजद न सिद्दीकी को प्रदेश अध्यक्ष बनाने का फैसला लिया है। गोपालगंज उपचुनाव में मुसलमानों की राजद से नाराजगी खुल कर सामने आई। गोपालगंज में मुसलमानों के वोट में सेंध लगा और अच्छा खासा वोट एआईएमआईएम को मिला। एआईएमआईएम उम्मीदवार अब्दुल सलाम को बारह हजार से ज्यादा वोट मिले थे। मुसलमानों ने यह जानते हुए भी कि अब्दुल सलाम नहीं जीतेंगे लेकिन फिर भी उन्हें मुसलमानों का साथ मिला। इस सीट पर राजद करीब सत्रह सौ वोट से पिट गया। यानी अगर मुसलमानों का वोट नहीं बटता तो राजद आसानी से यह सीट निकाल लेता।

वैसे बिहार में मुसलमानों का एक तबका अब किसी मुसलमान को उप मुख्यमंत्री बनाने की भी मांग कर रहा है। उनका कहना है कि राजद एम वाई समीकरण वाली पार्टी है औऱ बिहार में मुसलमान वोटरों की संख्या यादवों से ज्यादा है तो फिर मुसलमानों के साथ भेदभाव क्यों किया जा रहा है। यादव कोटे से तेजस्वी मुख्यमंत्री के उम्मीदवार हैं और अभी उप मुख्यमंत्री हैं। फिर किसी मुसलमान को उप मुख्यमंत्री क्यों नहीं बनाता है राजद। एनडीए सरकार में भाजपा ने दो उप मुख्यमंत्री बनाया था। राजद एक मुसलमान को इस कुर्सी पर बिठाकर दो उप मुख्यमंत्री क्यों नहीं बनाता है।
हालांकि यह भी सच है कि लालू औऱ तेजस्वी ने सिद्दीकी की खूब अनदेखी है और अब उन्हें प्रदेश अध्यक्ष के पद का लालीपाप थमाने पर विचार कर रहे हैं। दरअसल इसी साल राज्यसभा और विधान परिषद के चुनाव हुए। राजद ने अपने कोटे से एक मुसलमान को राज्यसभा भेजा। अब्दुल बारी सिद्दीकी पार्टी के सबसे सीनियर मुस्लिम नेता थे। लालू-तेजस्वी ने राज्यसभा के समय सिद्दीकी से बात करना भी बंद कर दिया था। मुस्लिम कोटे से फैयाज आलम को राज्यसभा भेज दिया गया। फैयाज आलम उसी मिथिलांचल इलाके से आते हैं जहां के सिद्दीकी हैं। फैयाज का पार्टी से नाता बहुत पुराना नहीं है जबकि सिद्दीकी राजद के बनने से पहले से लालू यादव के साथ राजनीति करते रहे हैं। लेकिन चर्चा इस बात की है कि राज्यसभा चुनाव में फैयाज आलम ने बेतरह पैसा खर्च किया। राज्यसभा तो जाने दें अब्दुल बारी सिद्दीकी को विधान परिषद चुनाव में भी नहीं पूछा गया। पार्टी ने इस चुनाव में कारी सोहेब जैसे दोयम दर्जे के नेता को उम्मीदवार बनाया। कारी सोहेब को लेकर चर्चा आम है कि वह लालू यादव-तेजस्वी यादव के पांव तक छूता है।

अब्दुल बारी सिद्दीकी विधानसभा का पिछला चुनाव हार गए थे। उन्होंने पार्टी नेतृत्व को साफ बताया था कि कैसे दरभंगा के राजद नेताओं ने ही उन्हें हराया। हराने वालों में राजद के यादव नेताओं की बड़ी भूमिका रही थी। राजद नेताओं का ऑडियो क्लीप भी सामने आया था। हार का षडयंत्र रचने का आरोप जिस नेता पर लगा उसे सरकार में मंत्री बना कर पुरस्कृत कर दिया गया है। अब देखना यह है कि सिद्दीकी प्रदेश अध्यक्ष बन पाते हैं या नहीं या फिर लालू यादव जगदा बाबू पर ही भरोसा जताते हैं। गोपालगंज ने राजद के लिए खतरे की घंटी तो बजा ही दी है। गोपालगंज में मिली हार के बाद लालू यादव और उनके कुंबे की परेशानी बढ़ी भी है क्योंकि आमतौर पर बिहार के मुसलमानों में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की छवि बेहतर है। भाजपा के साथ की वजह से भले मुसलमान उनसे छिटके रहते थे लेकिन नीतीश के कामकाज पर मुसलमान उंगली नहीं उठाता है। मुसलमान लालू से नीतीश को बेहतर मानता है क्योंकि नीतीश के कार्यकाल में मुसलमानों के लिए सरकार ने काम किया, सिर्फ वादों और दिलासों का झुनझुना नहीं थमाया है। एआईएमआईएम के बढ़ते प्रभाव से राजद चिंतित है। ऐसा होना स्वाभाविक भी है। मुसलमानों की सुध लेने की बात राजद कर रहा है तो इसके पीछे वोट बैंक छिटकने का खतरा है। यानी जब दिया रंज बुतों ने तो राजद को खुदा याद आरहा है।

पाकिस्तान में आत्मघाती हमले में पांच नागरिकों की मौत के बाद चीन ने की जांच की मांग

इस्लामाबाद । पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के शांगला जिले के बेशम शहर में एक काफिले पर हमले में पांच चीनी और एक स्थानीय नागरिक की मौत के बाद चीन...

यूक्रेन के विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबा द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा के लिए 28 मार्च को भारत आएंगे

नई दिल्ली । यूक्रेन के विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबा द्विपक्षीय संबंधों के साथ वैश्विक मुद्दों पर चर्चा के लिए 28 मार्च को भारत पहुंचेंगे। यह 2022 में रूस के साथ...

नोएडा : 48 घंटे बाद भी धधक रही डंपिंग ग्राउंड की आग, बुझाने में लग सकते हैं और दो दिन

नोएडा । नोएडा के सेक्टर 32 में डंपिंग ग्राउंड में लगी आग बुधवार को 48 घंटे से ज्यादा का समय बीतने के बाद भी धधक रही है। फायर ब्रिगेड की...

शराब घोटाले के पैसों का खुलासा 28 मार्च को कोर्ट में करेंगे केजरीवाल : सुनीता केजरीवाल

नई दिल्ली । दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने सोशल मीडिया के जरिए लोगों से बातचीत की है। उन्होंने कहा कि 28 मार्च को अरविंद केजरीवाल...

केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में इंडिया ब्लॉक ने गोवा में किया विरोध प्रदर्शन

पणजी । प्रवर्तन निदेशालय द्वारा आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में इंडिया ब्लॉक ने मंगलवार को पणजी में विरोध प्रदर्शन किया। विधानसभा में विपक्ष के...

बिहार के उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने खेली होली, ढोल बजाकर गाया फगुआ गीत

पटना । बिहार में मंगलवार को रंगों को त्यौहार होली धूमधाम से मनाई जा रही है। इस बीच, उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा अपने सरकारी आवास पर कार्यकर्ताओं, नेताओं और...

ईडी की हिरासत से केजरीवाल ने कैसे जारी किए आदेश, भाजपा सचिव सिरसा ने की जांच की मांग

नई दिल्ली । भाजपा के राष्ट्रीय सचिव मनजिंदर सिंह सिरसा ने ईडी की हिरासत से दिल्ली सीएम केजरीवाल द्वारा जारी किए आदेश को अवैध एवं असंवैधानिक बताते हुए जांच और...

पूरा देश और विश्व इस समय राममय है, पीएम मोदी देश के लिए सब कुछ करने को हैं तैयार : अरुण गोविल

नई दिल्ली । उत्तर प्रदेश के मेरठ से भाजपा के लोकसभा उम्मीदवार एवं रामानंद सागर के रामायण सीरियल में भगवान राम का रोल करने वाले अरुण गोविल ने कहा है...

पंजाब में सभी 13 लोकसभा सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी भाजपा

चंडीगढ़ । भाजपा की शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के साथ बातचीत बेनतीजा रही। इसके बाद भाजपा ने मंगलवार को पंजाब की सभी 13 लोकसभा सीटों पर 1 जून को होने...

ईडी ने पशु तस्करी मामले में बंगाल के मंत्री को पूछताछ के लिए बुलाया

कोलकाता । प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पशु तस्करी मामले में पश्चिम बंगाल के एमएसएमई और कपड़ा मंत्री चंद्रनाथ सिन्हा को इस सप्ताह पूछताछ के लिए नोटिस जारी किया है। सूत्रों...

केरल के राज्यपाल ने राष्ट्रपति के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाने के लिए सीएम विजयन की आलोचना की

तिरुवनंतपुरम । विधेयकों को मंजूरी देने में देरी के मुद्दे पर राष्ट्रपति के खिलाफ केरल सरकार द्वारा सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाने के दो दिन बाद केरल के राज्यपाल आरिफ...

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री आवास पर खेली होली, लोकगीतों पर थिरके

देहरादून । देशभर में सोमवार को होली का उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है। उत्तराखंड में भी होली की धूम देखने को मिली। उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी...

editors

Read Previous

व्यापार में आसानी सुनिश्चित करने के लिए सीतारमण ने प्रतिस्पर्धा आयोग की अधिक उपस्थिति पर जोर दिया

Read Next

तमिलनाडु: चाइल्डकेयर सेंटर में फूड प्वाइजनिंग से 3 बच्चों की मौत

Leave a Reply

Your email address will not be published.

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com